Latest Blog

Organic Traffic Kya Hai? जानते है (+6 तरीके जिससे आप ट्रैफिक बड़ा सकते है)

Organic Traffic kya hai
Table of contents

परिचय | Introduction

यदि आप एक वेबसाइट या ब्लॉग के Owner है तो आपका पहला काम होगा की आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आये अब ट्रफिक लाने के अलग अलग माध्यम हो सकते है इस ब्लॉग में हम समझेंगे की आप Organic Traffic के माध्यम से अपनी वेबसाइट पर कैसे ट्रैफिक लेकर आ सकते है 

Organic Traffic Kya Hai? (What is Organic Traffic in Hindi?)

समझते है आर्गेनिक ट्रैफिक क्या है? आर्गेनिक ट्रैफिक का नाम आते ही सबसे पहले हमें समझने की जरूरत है की यहाँ बात फ्री में लाये गए ट्रैफिक की हो रही है फ्री से मेरा मतलब है की हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कुछ कीवर्ड्स गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर रैंक करा कर ट्रैफिक लाना चाहते है, 

इसी तरह हम आर्गेनिक तरीके से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे (Instagram, Facebook, Youtube) आदि से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने को भी आर्गेनिक ट्रैफिक ही बोलेंगे, अब यहाँ बात आर्गेनिक ट्रैफिक की हो रही है पर यहाँ Source दो हो गए है पहला Search Engines और दूसरा Social Media तो समझते है हम कैसे इन दोनों Sources से आर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते है

Organic Traffic ke Source konse hote hai

ऐसा नहीं है की हम इन दोनों माध्यम को केबल फ्री में ट्रैफिक लाने के लिए ही इस्तेमाल करते है, हम इन दोनो Sources से Paid तरीके से भी ट्रैफिक ला सकते है लेकिन इस ब्लॉग में हम सिर्फ ब्लॉग Organic Traffic Kaise Badhaye इस विषय के बारे में जानेंगे 

जानते है ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक के लाभ (Benefits of Organic Traffic in Hindi)

Organic ट्रैफिक क्यों महत्वपूर्ण है और कौन कौन से तरीके से आप अपने आर्गेनिक ट्रैफिक को बड़ा कर उसका लाभ उठा सकते है एक एक करके इस ब्लॉग में जानते है और आसान हिंदी भाषा में समझते है 

फ्री वेबसाइट क्लिक (Free Website Clicks)

यहाँ फ्री वेबसाइट क्लिक से मेरा मतलब है की यदि आप गूगल के पहले पेज पर अपना कोई एक कीवर्ड रैंक करा लेते है तो आपके पास लगातार फ्री में आर्गेनिक ट्रैफिक आने के चान्सेस बहुत अधिक होते है, इस विधि के के लिए आपको सही keyword research in hindi करने की जरुरत है,

उदहारण से समझते है:- 

Keyword Research Kaise Kare

ऊपर इमेज में आप देख सकते है मेने Google पर सर्च किया “Local SEO Kya Hai” ये मेरा एक कीवर्ड है और इस कीवर्ड पर मेरा ब्लॉग गूगल के पहले पेज पर पाचवे नंबर पर दिखाई दे रहा है, अब यदि कोई यूजर इस कीवर्ड को सर्च करेगा तो चान्सेस है की वो आर्गेनिक तरके से मेरे ब्लॉग पर आएगा हलाकि इस कीवर्ड रैंकिंग में कीवर्ड की सर्च वॉल्यूम कितनी है मतलब महीने में कितने लोग इस कीवर्ड को सर्च कर रहे है उस हिसाब से भी आप समझ सकते है की आपके पास इस कीवर्ड के माध्यम से कितना ट्रैफिक आने की सम्भावना है   

हाई क्वालिटी और एसईओ फ्रेंडली कंटेंट लिखे जिससे (Website Trust and Authority) बढ़ेगी 

गूगल ने अपनी एक Core Update ‘December 2022’ को लोगो रिलीज़ करी, जिसका सीधा मतलब था लोगो को वो कंटेंट प्रदान करना जो की उनके लिए महत्वपूर्ण होने के साथ साथ सही भी हो जिस पर यूजर भरोसा कर सकते इसलिए यदि आप अभी भी सोच रहे है की अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए  Organic traffic kaise Laaye तो आपको E-E-A-T को समझ कर कंटेंट लिखने की जरुरत है,

क्योकि Google सुरुवात के कुछ रिजल्ट पेड दिखता है इसलिए यहाँ E-E-A-T की विशेषताए और बड़ जाती है उदहारण से में आपको समझने की कोसिस करता हूँ की E-E-A-T क्या है मान लीजिये आप एक IT कंपनी में जॉब रहे है और आपको Azure board के बारे में जानकारी है परन्तु आप एक ब्लॉग या कंटेंट लिखते है जो की SEO के ऊपर होता है तो इस विषय में आपके लिए Google के पहले पेज पर रैंक करना बहुत चुनौतीपूर्ण होगा E-E-A-T की फुल फॉर्म होती है “Experience, Expertise, Authoritativeness, Trust” जो की उस इंसान से आ सकती है जो SEO के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान रखता हो इसलिए लोग अपने लोग के लास्ट में एक प्रोफाइल दिखते है की ये ब्लॉग किसने लिखा है Example के लिए आप इस ब्लॉग के लास्ट में मेरी प्रोफाइल देख सकते है

EEAT algorithm Kya hai

Quality Traffic प्राप्त होना 

यदि आप गूगल के पहले पेज पर अपनी वेबसाइट दिखने में सफल हो जाते है तो आपके पास एक भरोसे वाला ट्रैफिक आना सुरु हो जाता है, यहाँ में भरोसे वाला ट्रैफिक इसलिए भी बोल रहा हूँ क्योकि कोई यूजर किसी विषय के बारे में सर्च करेगा तो उसको उस विषय के बारे में जरूर जानना होगा उदहारण से समझते है यदि आप सर्च करते है की “Organic Traffic Badane Ke Tarike” तो निश्चित ही आप ये जानना चाहते है की आप इन तरीको से अपनी वेबसाइट पर Organic traffic ला सकते है 

बही अगर में Paid Traffic की बात करू तो बहा क्लिक करा कर अपनी अपनी वेबसाइट पर लाने से मतलब होता है इसलिए Paid ट्रैफिक को Leads लाने के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है 

यहाँ एक बात और आती है की आप जो keyword Target करते है उस कीवर्ड की इंटेंट क्या है 

Keywords की Intent कुछ इस प्रकार है 

  • Informational
  • Commercial
  • Transactional 
  • Navigational

तो हमें कीवर्ड निकलते समय उस कीवर्ड की इंटेंट क्या है और आप उस कीवर्ड को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए क्यों रैंक करना चाहते है ये जरूर ही जान ले इससे आपको Quality प्राप्त करने में बहुत मदद मिलेगी 

अब तक आप समझ ये होंगे की Organic Traffic Kya Hai और इस ट्रैफिक के माध्यम से कोनसा कोनसा लाभ उठा सकते है साथ ही अब जानते है 8 ऐसे तरीके जिनके माध्यम से आप वेबसाइट पर Organic Traffic बड़ा सकते है

वेबसाइट पर Organic Traffic बढ़ाने के 6 प्रभावी तरीके जानते है 

1. कंटेंट में वीडियो और इन्फोग्राफिक्स जोड़ें (add Infographics & Videos in the Content)

अक्सर हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छा कंटेंट तो लिख लेते है और कीवर्ड्स को भी अच्छी तरह से मैप कर लेते है जिससे हमारा कंटेंट SEO फ्रेंडली बन जाता है पर हम कंटेंट की इमेजेज पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है वेबसाइट पर organic traffic कैसे लाये इसका सीधा उत्तर है की हमें अपने कंटेंट के Image SEO in Hindi, पर भी ध्यान देना होगा 

इमेजेज के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक काफी हद तक बड़ा सकते है ठीक बैसे ही हम हाई quality की videos पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है जिससे हमारा कंटेंट अधूरा लगता है यदि आपको लगता है की आपके पास कोई ऐसी हाई क्वालिटी वीडियो है तो उसे अपने कंटेंट में जरूर जोड़े और ध्यान रखे की वीडियो ज्यादा बड़ी ना हो जिससे वेबसाइट की स्पीड स्लो हो जाए 

2. टेक्निकल SEO सही करें (Fix Technical SEO)

टेक्निकल SEO का नाम आते ही हमें वेबसाइट लोडिंग स्पीड और एसईओ के बारे सुनने को मिलता है क्योकि वेबसाइट की स्पीड जितनी अच्छी होगी Desktop/Mobile में यूजर के लिए उतना ही आसान होगा आपकी वेबसाइट पर अधिक समय के लिए रुकने में, आप वेबसाइट की स्पीड चेक करने के लिए google के फ्री टूल PageSpeed Insights का उपयोग कर सकते है!

Page Speed Insights Tool kaise Use kare

इमेज मैं आप देख सकते है की आप मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए अपनी वेबसाइट की परफॉरमेंस देख सकते है लास्ट में आपको Errors भी दीखते है जो आप फिक्स कर सकते है और वेबसाइट की स्पीड वेहतर कर सकते है, 

इसके अलावा वेबसाइट में Robots.Txt फाइल और Sitemap भी समय समय पर अपडेट करते रहे है जिससे क्रॉलर्स को आपकी वेबसाइट में होने वाले चंगेस के बारे मैं जल्द से जल्द पता चल सके और वेबसाइट की इंडेक्सिंग फ़ास्ट हो जाए 

3. High Quality बैकलिंक्स बनाएँ 

आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने के लिए बैकलिंक एक बड़ा फैक्टर होता है आज भी अच्छी क्वालिटी के बैकलिंक वाली वेबसाइट को Google के पहले पेज पर रैंक करने में मदद मिलती है, यदि आपको पता है की Backlink kya hota hai तो आपके लिए ये निश्चित कर पाना की आपके वेबसाइट की लिए किस प्रकार की बैकलिंक ज्यादा उपयोगी होगी ये जानना कठिन नहीं होगा,

ऐसे में आप Guest Posting का सहारा ले सकते है क्योकि गेस्ट पोस्टिंग बैकलिंक से आपको अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने से साथ साथ वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ाने का भी मौका मिलता है  

4. Local SEO पर ध्यान दे, अपना बिज़नेस Google My Business पर लिस्टिंग करें।

गूगल ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक बढ़ाने के तरीके में अक्सर लोग Local SEO पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है पर हमें अपनी बिज़नेस को Google My Business (GMB) पर जरूर लिस्ट करना चाहिए जिससे यदि यूजर आपके अस पास के एरिया में आपके बिज़नेस से रिलेटेड बिज़नेस सर्च कर रहा है तो आपकी लिस्टिंग उसे पहले नंबर पर दिखाई दे, 

5. सोशल मीडिया से ट्रैफिक लाएँ (Use Social Media Platforms)

सोशल मीडिया के माध्यम से आप फ्री में अच्छा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है इसलिए जब भी आप वेबसाइट के लिए ट्रैफिक लेन के तरीके सर्च कर रहे हो तो आज के ज़माने को मध्य नज़र रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ना भूले जैसे Facebook, Instagram, Twitter(X), Reddit, Quora, Linkedin Etc इन सभी सोशल मीडिया पर आपको अलग अलग ऑडियंस देखने को मिलेगी 

इसलिए याद रखे अपने वेबसाइट की सर्विसेज के हिसाब से सोशल मीडिया प्लैफॉर्म्स का चयन करे जिससे आप आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने के साथ साथ अपने कंटेंट को सही लोगो तक पहुंचा सके 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कंसिस्टेंट पोस्टिंग करें जिससे धीरे धीरे आपको ऑडियंस बढ़ना सुरु हो जाएगी, इसके अलावा एक Monthly सोशल मीडिया पोस्ट का Calendar भी जरूर बना ले जिससे आपको ये तह करने में आसानी होगी की पुरे महीने आपके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर किस तरह के पोस्ट जाने वाले है

6. Generative Engine Optimization पर ध्यान दे 

Ai Engines के आने के बाद कंटेंट में FAQs जोड़ने का प्रचलन चल गया है क्योकि इन FAQs के माध्यम से ही आप Generative Engine Optimization भी कर कर सकते है क्योकि Ai Engines जैसे Chatgpt, Perplexity, Gemini जैसे Generative इंजिन्स FAQs को अधिक महत्व देते है और इसलिए बदलते समय में हमें GEO के लिए अपनी वेबसाइट को तैयार करने की जरूरत है 

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. Organic Traffic क्या होता है?

आर्गेनिक ट्रैफिक का मतलब है की बिना पैसे खर्चा किये गूगल या बिंग कैसे सर्च इंजन से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लोगो के लेके आना जिसे आर्गेनिक SEO भी बोलते है इन सर्च इंजिन्स पर यदि आप कीवर्ड्स रैंक करा लेते है तो यह पूरी तरह से Free Traffic होता है, जो SEO (Search Engine Optimization) के जरिए प्राप्त किया जाता है।

 2. Organic Traffic वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है?

Organic Traffic आपकी वेबसाइट पर Free में आने वाला High-Quality Traffic होता है, जिससे आपकी Website की अथॉरिटी और ट्रस्ट को बढ़ता है। इसके अलावा, यदि आप पेड ट्रैफिक से इसकी तुलना करे तो यह अधिक Sustainable और Long-Term Benefits देता है।

3. Organic Traffic कैसे बढ़ाएँ?

आप निम्नलिखित तरीकों से अपनी वेबसाइट का Organic Traffic बढ़ा सकते हैं:

  • High-Quality, SEO Optimized Content लिखें
  • सही Keywords Research करें
  • On-Page और Technical SEO को Optimize करें
  • High-Quality Backlinks बनाएं
  • Social Media पोस्ट करे 
  • Local SEO और Google My Business Listing को Optimize करें

यदि आप High DA और PA वाली वेबसाइट पर बैकलिंक बनाते है तो यह Search Engines को बताते हैं कि आपकी Website Trustworthy और Valuable है जिससे सर्च इंजन को इंडिकेशन जाता है की आपकी वेबसाइट को भी सही रैंकिंग प्रदान करनी चाहिए 

5. E-E-A-T क्या है और SEO में इसका क्या महत्व है?

E-E-A-T का मतलब Experience, Expertise, Authoritativeness, और Trustworthiness है। Google उन्हीं Websites को ज्यादा प्राथमिकता देता है जिनका Content भरोसेमंद और High-Quality होता है। इसलिए कंटेंट लिखते समय EEAT पर भी आपको जरूर ध्यान देने की आवश्यकता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By vijay

मेरा नाम विजय कुमार है, और मैं पिछले 8 सालो से SEO मैं एक एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहा हूँ, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और SEO Ka Gyan को शेयर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *