15 अप्रैल 2025 को गूगल ने बताया है की अब वेबसाइट रैंकिंग ठीक करने के लिए (Structured Data) का उपयोग अब काम नहीं आएगा, लेकिन यह अभी भी लोगो को बेहतर अनुभव देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, यदि आप SEO updates in hindi में देख रहे है तो SEO Ka Gyan को फॉलो करे
Source: Search Engine journal
क्या है स्ट्रक्चर्ड डेटा (Schema.org Structured Data)
Structured Data या Schema. Org एक तरीके का कोड होता है जिसे हम अपनी वेबसाइट में डालते है जिसके माध्यम से सर्च इंजन आपकी वेबसाइट के बारे में अतिरिक्त जानकारी प्रदान करता है आप अपनी वेबसाइट के हिसाब से अलग अलग तरह के Schema Data बना कर उनका प्रयोग कर सकते है, Schema जेनेरेट करने के लिये आप इस Tool का इस्तेमाल कर सकते है Schema Markup Generator
Read Also:- ON Page SEO Tips in Hindi 2025
वेबसाइट रैंकिंग पर इसका क्या प्रभाव रहेगा?
गूगल के सर्च लिआज़न डैनी सुलिवन ने स्पष्ट किया है कि स्ट्रक्चर्ड डेटा का उपयोग करने से वेबसाइट की रैंकिंग में कोई सीधा सुधार नहीं होता। यह केवल सर्च रिजल्ट्स में अतिरिक्त जानकारी प्रदान करने में मदद करता है, जिससे उसेर्स को बेहतर अनुभव मिलता है।
स्ट्रक्चर्ड डेटा के लाभ क्या है?
बेहतर सर्च रिजल्ट्स:- Schema.Org के माध्यम से Rich Snippet को बेहतर तरीके से दिखाया जाता है जिससे उसेर्स का एक्सेपेरिएन्स बेहतर होता है उदाहरण के लिए जब हम सर्च करते है “मटर मनीर रेसिपी” तो आपको SERP में रेटिंग देखने को मिलती है जिससे आप बेहतर आर्टिकल पड़ सकते है

यूजर अनुभव में सुधार:– अतिरिक्त जानकारी के कारण उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट पर क्लिक करने की संभावना बढ़ जाती है।
सही जानकारी:- स्ट्रक्चर्ड डेटा सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट को बेहतर समझने में मदद करता है।
ध्यान देने वाली बाते
यदि में आपको हिंदी में SEO update के बारे में बताऊ तो अब स्कीमा डाटा का उपयोग करना इतना जरुरी नहीं है लेकिन आप आपकी वेबसाइट पर आने वाले उसेर्स को अगर अच्छा एक्सपीरियंस देना चाहते है तो आप Schema Markup का उपयोग कर सकते है, जिससे उसेर्स आपकी वेबसाइट पर अधिक समय लिए रुकेंगे और आपकी वेबसाइट का Average Session Duration बेहतर होगा
यदि आप अपनी वेबसाइट पर स्कीमा डाटा का डाल रहे है तो अपनी वेबसाइट की सर्विसेज के हिसाब से सही स्कीमा को डाले यदि आप ऐसा नहीं करते है तो गूगल आपकी वेबसाइट पर पेनाल्टी लगा सकता है।
उदहारण के लिए यदि आप कोई E-Commerce वेबसाइट चला रहे है तो Ratting वाला स्कीमा इस्तेमाल करे, local Business के लिए लोकल स्कीमा डाले, प्रोडक्ट के लिए प्रोडक्ट Reviews का स्कीमा इस्तेमाल करे
निष्कर्ष
भले ही Structured डाटा सीधे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को ठीक नहीं करेगा पर आप उसेर्स के बेहतर अनुभव के लिए Structured Data का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट में कर सकते है वेबसाइट आपको इसे सही तरीके से लागू करने पर ध्यान देना चाहिए। और जरूरत से ज्यादा स्कीमा अपनी वेबसाइट पर नहीं डालने चाहिए


