Latest Blog

What Is Crawl Budget in Hindi? SEO में Crawl Budget की भूमिका और ऑप्टिमाइजेशन।

what is crawl budget in hindi
Table of contents

क्या होता है क्रॉल बजट? (What is Crawl Budget in Hindi)

बजट शब्द से आप समझते है यहाँ बात नंबर की होने वाली है चलिए में आपको बताता हूँ की क्रॉल बजट क्या होता है? (Crawl Budget Kya Hota Hai) गूगल के द्वारा आपकी वेबसाइट के लिए Google Bots को कुछ समय दिया जाता है जिसके अंदर ही उन क्रॉलर्स (Crawlers) को आपकी वेबसाइट के पेजेज को क्रॉल (Crawl) और इंडेक्स (Index) करना होता है इसी प्रक्रिया को क्रॉल बजट कहाँ जाता है।

SEO में Crawl Budget क्यों जरुरी है?

यदि आप गूगल के पहले पेज पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट के पेज को दिखाना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले जरुरी है की आपका वह पेज या ब्लॉग गूगल में Index हो यदि ऐसा नहीं होता तो इससे आपकी वेबसाइट के पेजेज और ब्लॉग की रैंकिंग पर फर्क पड़ेगा।

कैसे देखे ब्लॉग या पेज इंडेक्स है या नहीं | (How to Check Blog/Page Indexing in Hindi)

इसका एक सरल उपाय है की आप जिस भी पेज या ब्लॉग को देखना चाहते है की वह इंडेक्स है या नहीं तो उसके URL को इन Double Quotes (“) के अंदर डाले यदि आपका पेज दीखता है तो इंडेक्स है यदि नहीं दीखता है तो इंडेक्स नहीं है उदाहरण से समझते है।

blog indexing kaise check kare
SEO Ka Gyan

इमेज के जरिये आप देख सकते है मेने अपना एक ब्लॉग “Organic Traffic Kya Hai” इस ब्लॉग के URL को Double Quotes (“) के अंदर डाला जिसके चलते मुझे मेरा ब्लॉग SERP में दिखने लग गया यदि यह ब्लॉग नहीं दीखता तो मेरा यह ब्लॉग Index नहीं होता 

अब आप Crawl Budget Kya Hota Hai? इसके साथ साथ आप अपने पेज की इंडेक्सिंग कैसे चेक करे यह भी जान गए है यदि आपको यहाँ तक कुछ समझ नहीं आया तो मुझे ब्लॉग के लास्ट में कमेंट कर सकते है 

Note:- यदि आपकी वेबसाइट कम पेजेज की है तो आपको क्रॉल बजट पर अधिक ध्यान देने की जरूरत नहीं है क्योकि गूगल कम पेजेज वाली वेबसाइट पर खुद से ध्यान दे सकता है, तो जानते है ऐसे कोनसे कारण है जहाँ आपको क्रॉल बजट पर ध्यान देने की जरूरत है।  

इन मामलो पर क्रॉलिंग बजट पर ध्यान दे | Crawl Budget Explanation in Hindi 

  • बड़ी साइज की वेबसाइट होने पर:- क्रॉल बजट के लिए सबसे अधिक ध्यान देने वाली वेबसाइट यदि कोई है तो ईकॉमर्स वेबसाइट (Ecommerce Website) है क्योकि इन वेबसाइट में कम से कम 10,000 पेजेज तो होते ही है इसलिए बड़ी वेबसाइट के लिए Crawl Budget का महत्व और अधिक हो जाता है और बड़ी वेबसाइट होने की बजह से गूगल को हर पेजेज को इंडेक्स करने में परेशानी हो सकती है, तो यदि आप एक बड़ी वेबसाइट के मालिक है तो क्रॉल बजट पर ध्यान दे। 
  • वेबसाइट में नए पेजेज को जोड़ना:- यदि आप एक साथ वेबसाइट में बहुत सारे पेजेज जोड़ते है तो गूगल को समझने में मुश्किल आ सकती है की उन सभी पेजेज को किस तरह से एक साथ क्रॉल करना है। 
  • वेबसाइट में अधिक रीडायरेक्ट (Redirection) लगाना:- एक पेजेज पर अलग अलग तरह से यदि आप रीडायरेक्ट लगते है तो इससे क्रॉलिंग बजट पर फर्क पड़ सकता है और आपके मैन (Main) पेजेज क्रॉल होने से रुक सकते है इसलिए जरूरत के हिसाब से ही वेबसाइट के पेजेज में Redirection लगाए।
  • वेबसाइट में ठीक से Internal Linking ना होना:- यदि आप अपनी वेबसाइट में ठीक तरिके से Internal Linking नहीं करते है तो गूगल के Bots आपके बाकी पेजेज को तलाश नहीं कर पाएंगे और आपकी वेबसाइट को मिला हुआ क्रॉल बजट उन पेजेज में व्यर्थ हो जायेगा जो पेज आपके लिए इतने जरुरी नहीं है और इससे आपका जरूरी पेज Index नहीं होगा इसलिए वेबसाइट की इंटरनल लिंकिंग को सही रखे। 
  • वेबसाइट पर डुप्लीकेट कंटेंट होना:- यदि आपकी वेबसाइट पर एक जैसा कंटेंट कई सारे पेजेज पर है तो Googlebot गलत पेजों पर क्रॉल बजट खर्च कर सकता है जिस बजह से जरुरी पेज छूट जाते है

वेबसाइट के लिए Best Practices जिससे क्रॉलिंग बजट का उपयोग ठीक से किया जा सकता है

1. वेबसाइट की स्पीड पर ध्यान दे | (Improve Site Speed)

वेबसाइट धीमी होने की बजह से गूगल के बोट्स का समय व्यर्थ होता है जिस बजह से वह आपके बहुमूल्ह पेजेज को क्रॉल करने में असमर्थ होते है, वेबसाइट की Speed तेज़ होने से क्रॉलर कम समय में आपके अधिक से अधिक पेजेज क्रॉल कर सकते है।

वेबसाइट की स्पीड ठीक करने के लिए आपको ON Page SEO in Hindi पर ध्यान देने की जरूरत होती है, जब स्पीड की बात हो रही है तो आपको वेबसाइट की स्पीड मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों में तेज़ गति से लोड हो इसका ध्यान जरूर रखे, जिससे पेज जल्दी लोड होंगे और Google Bots के पास आपके जरुरी पेजेज पर जाने के लिए अधिक समय होगा।

2. ऑर्गेनिक ट्रैफिक  को कम ना होने दे (Don’t lose organic traffic)

यदि आपकी वेबसाइट का Organic Traffic लगातार कम हो रहा है तो यह आपकी वेबसाइट के क्रॉल बजट के लिए अच्छा नहीं है क्योकि ऐसा होने पर गूगल के बोट्स आपकी वेबसाइट पर लगातार आना कम कर देंगे जिससे आपके पेजेज और ब्लॉग को इंडेक्स होने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा, इसलिए समय समय पर आप इस बार तो भी ध्यान रखे की वेबसाइट का आर्गेनिक ट्रैफिक कम तो नहीं हो रहा है।

3. वेबसाइट में “अनाथ पेज” ना बनने दे (Avoid Orphan Pages)

यदि आपको पता नहीं है की अनाथ पेज (Orphan Pages) Kya Hote Hai? तो में आपको बता दूँ आपकी वेबसाइट में ऐसे पेजेज जिसपर किसी तरह की कोई लिंक नहीं है ना ही इंटरनल लिंक (Internal Link) और ना ही एक्सटर्नल लिंक (External Link) ऐसे पेजेज को Orphan पेजेज बोला जाता है।

क्योकि ऐसे पेजेज को गूगल के लिए ढूंढ पाना बहुत मुश्किल होता है क्योकि गूगल बोट्स (Google Bots) इन लिंक के माध्यम से ही एक पेज से दूसरे पेज पर जाते है इसलिए यदि आपकी वेबसाइट में Orphan Pages है तो उन्हें आज ही ठीक करे जिससे वेबसाइट की सही तरीके से क्रॉलिंग हो सकते। और कोशिश करे की अपने हर ब्लॉग या पेज में एक या एक से अधिक Internal Or External Link जरूर दे। 

4. वेबसाइट में Server Error ना होने दे 

Crawl Budget SEO strategy Hindi में आप यह कर सकते है यदि आपकी वेबसाइट में सर्वर एन्ड से वेबसाइट धीमी रहती है तो आपको अपने सर्वर को अपडेट करने की जरूरत है यदि वेबसाइट धीमा या बार-बार डाउन रहता है, तो Google आपकी वेबसाइट के कम पेज क्रॉल करेगा। इस स्थिति में क्रॉल बजट मैनेज करना जरूरी हो जाता है। 

5. XML Sitemap और Robots.txt को सही से सेट करें

आमतौर पर हम Sitemap और Robots फाइल पर इतना ध्यान नहीं देते है पर हमें क्रॉल बजट को मैनेज करने के लाइट वेबसाइट में Sitemap और Robots फाइल को ठीक से बनाना चाहिए, और उन पेजेज को robots के माध्यम से ब्लॉक (Block) कर देना चाहिए जिन पेजेज का इतना आवश्यक नहीं है इंडेक्स होना 

क्योकि ऐसे पेज आपका क्रॉल बजट खराब करते है और इंडेक्स होने वाले पेजेज तक पहुंचने से पहले Google के बोट्स आपकी वेबसाइट से जा चुके होते है और आपके मैन पेज क्रॉल होने से रह जाते है।  

Google Search Console में क्रॉल स्टैट्स (Crawl Stats) रिपोर्ट कैसे देखें?

Google Search Console mein Crawl Budget Report kaise dekhe
SEO Ka Gyan

इमेज के जरिये आप देख सकते है की सबसे पहले गूगल सर्च कंसोल में अपनी प्रॉपर्टी ओपन करे उसके बाद निचे सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करे राइट साइड पर आपको Crawl stats नाम से रिपोर्ट दिख रही है आप आप रिपोर्ट ओपन करके आसानी से गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console) में क्रॉल स्टैट्स रिपोर्ट देख सकते है।

Crawl Report in GSC in Hindi
SEO Ka Gyan

निष्कर्ष (Conclusion)

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको पता चला है की Crawl Budget Kya Hota Hai? (What is Crawl Budget in Hindi) और आप अपनी वेबसाइट के लिए Crawl Budget kaise optimize kar sakte Hai? इस ब्लॉग में आपको क्रॉल बजट के महत्व बताये है और कुछ ऐसी टेक्निक्स है जिनके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के क्रॉल बजट को मैनेज कर सकते है और अपने वेबसाइट के पेजेज को सही तरह से इंडेक्स और क्रॉल करा सकते है। SEO से जुड़े ब्लॉग पड़ने के लिए SEO Ka Gyan को फॉलो करे और अधिक जानने के लिए कमेंट करे।

Crawl Budget से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

1. Crawl Budget Kya Hota Hai? 

गूगल के बोट्स के द्वारा आपकी वेबसाइट के पेजेज और ब्लॉग को क्रॉल करने के लिए दिया गया निश्चित समय ही क्रॉल बजट कहलाता है। वेबसाइट की रैंकिंग के लिए क्रॉलिंग और इंडेक्सिंग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, और क्रॉल बजट आपके पेजेज को क्रॉल करने के लिए उपयोगी है   

2. क्या छोटी वेबसाइट्स के लिए Crawl Budget मायने रखता है?

यदि आपकी वेबसाइट 100 Pages के आस पास है तो आपको क्रॉल बजट के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है, क्रॉल बजट ज्यादातर E-commerce Website के लिए मायने रखता है।  

3. Crawl Budget को कैसे बढ़ाएं?

Crawl Budget  बढ़ाने के लिए आप Crawl Budget optimization in Hindi पर ध्यान दे सकते है जिसमें आप सर्वर स्पीड ऑप्टिमाइज़ कर सकते है, डुप्लिकेट कंटेंट हटा सकते है, XML Sitemap और Robots.txt को अपडेट रखे, और इंटरनल लिंकिंग सुधारें। नियमित ऐसा करने से आप अपनी वेबसाइट के लिए सही क्रॉल बजट पा सकते है 

4. क्या Redirects Crawl Budget को प्रभावित करते हैं?

हाँ, अधिक Redirects (301/302) Googlebot के समय और रिसोर्सेज़ बर्बाद करते हैं, जिससे Crawl Budget कम हो जाता है।

5. क्या 404 Error Pages Crawl Budget बर्बाद करते हैं?

नहीं, 404 एरर पेजेस Googlebot को साफ़ संकेत देते हैं कि पेज मौजूद नहीं है, इसलिए ये Crawl Budget पर ज़्यादा प्रभाव नहीं डालते।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By vijay

मेरा नाम विजय कुमार है, और मैं पिछले 8 सालो से SEO मैं एक एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहा हूँ, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और SEO Ka Gyan को शेयर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *