परिचय | Introduction
इंटरनेट का इस्तेमाल यदि आप कर रहे है तो “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये” वाले ब्लॉग या आर्टिकल में आपने यह जरूर सुना होगा की आप एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के माध्यम से पैसे कमा सकते है। इसलिए हम इस ब्लॉग में जांएगे Affiliate Marketing in Hindi और क्या सच में आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये इतना पैसा कमा सकते है जितना लोग दावा करते है। और इसके फायदे और नुक्सान क्या क्या होंगे और एसईओ का कितना महत्व है एफिलिएट मार्केटिंग में सब कुछ इस ब्लॉग में देखते है।
Affiliate Marketing Kya Hai | What is Affiliate Marketing in Hindi
आसान भाषा में यदि मैं आपको समझाने की कोशिस करू की Affiliate marketing kya hai तो एफिलिएट मार्केटिंग एक तरह का माध्यम है सेलर (विक्रेता) और बायर (खरीदार) के बिच का मतलब आप एक तरह से मीडिएटर है आप दोनों को मिलाने का कार्य करते है। जिससे यदि आपके माध्यम से कोई खरीदार सामान खरीदता है तो सेलर (विक्रेता) आपको उस सामान का कुछ परसेंट (%) मुनाफा आपके साथ शेयर करता है।

ऊपर इमेज के माध्यम से आप समझ सकते है और मैं आपको एक उदाहरण से भी समझाता हूँ। मान लीजिये एक दुकान है जिसका सामान यदि आप बेचने में दुकान के मालिक की मदद करते है तो दुकान का मालिक आपको उस सामान की कमाई में से कुछ हिस्सा देता है। एफिलिएट मार्केटिंग भी ठीक बैसे ही काम करती है पर यहाँ बात ऑनलाइन की आ जाती है। यहाँ आपको ऑनलाइन स्टोर वालो के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है जिससे आपके माध्यम से बेचे गए सामान पर आपको कुछ कमिशन मिलती है। जिसे एफिलिएट मार्केटिंग बोलते है।
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे कर सकते है | How to do Affiliate Marketing in Hindi
यहाँ तक हमने समझा की Affiliate marketing in hindi अब समझते है। की आप एफिलिएट मार्केटिंग कैसे कर सकते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले ऐसी वेबसाइट जो अपनी एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है। उस वेबसाइट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा।
पर उससे पहले आपको एक निष् चुननी होगी यदि आपको नहीं पता की Niche Kya Hai तो आप मेरा ब्लॉग पड़ सकते है और पूर्ण जानकारी ले सकते है। तो चलिए में आपको थोड़ा बता देता हूँ। निष् मतलब है की आपको एक प्रोडक्ट चुनना होगा जिसकी एफिलिएट लिंक आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद बनाएंगे और उस लिंक को लोगो के साथ शेयर करके उस प्रोडक्ट को बेचेंगे।
यह निष् किसी भी चीज की हो सकती है। जैसे कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, खिलोने इत्यादि आप इसमें भी माइक्रो निष् चुन सकते है जैसे यदि आप जूते की Niche चुनते है तो आप केबल बच्चो के जूते की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है या आप कपड़ो की निष् में केबल लड़को के कपडे की माइक्रो निष् चुन सकते है। अब मैं आपको निष् चुनने के लिए क्यों बोल रहा हूँ। यह आपको और आगे समझ में आने वाला है फिहलाल आपको किसी भी वेबसाइट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने से पहले एक निष् (Niche) चुननी होगी।
अब आप सोच रहे होंगे की आप प्रोडक्ट लोगो को दिखाएंगे कैसे मतलब बेचेंगे कैसे। तो उसके लिए कुछ माध्यम है जैसे आप यदि वेबसाइट चला रहे है तो आप अपनी वेबसाइट पर उन प्रोडक्ट की लिंक को शेयर कर सकते है या आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन प्रोडक्ट को शेयर कर सकते है।
अब मैं आपको ऐसी कुछ वेबसाइट बता देता हूँ जिनके आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है और उन एफिलिएट लिंक को वेबसाइट या सोशल मीडिया के माध्यम से बेच सकते है।
वेबसाइट जिनके आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है। (Become an Affiliate for These Websites)
बैसे तो आपको इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट देखने को मिल जाती है जो की एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए बोलते है पर उन वेबसाइट में आपको जो कमिशन मिलता है वह काफी कम होता है। कुछ इस्थिति में यह कमिशन आप कोनसी निष् चुन रहे है उस पर भी निर्भर करता है। इसलिए में आपको 3 एफिलिएट वेबसाइट बता रहा हूँ। जिनके माध्यम से आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
1. Amazon
इस लिस्ट में सबसे पहली वेबसाइट है Amazon जी हाँ। amazon एक बहुत बड़ी वेबसाइट है और इसका आप एफिलिएट प्रोग्राम भी ज्वाइन कर सकते है अमेज़न वेबसाइट पर आपको हर तरह के प्रोडक्ट देखने को मिल जाते है। तो आपके लिए आसान होगा अपने लिए निष् चुनने में। प्रोग्राम ज्वाइन करने का तरीका बहुत सिंपल है (Amazon’s affiliate marketing program) इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे Signup कर सकते है वहां आपको साधा जानकारी भरनी होगी उसके बाद आप अमेज़न के किसी भी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक प्राप्त कर पाएंगे।

2. Flipkart
इस लिस्ट में दूसरी वेबसाइट है Flipkart जी हाँ। Flipkart भी एक बहुत बड़ी वेबसाइट है जो की आपको एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने की अनुमति देती है इसका भी प्रोसेस अमेज़न जैसा ही बस आपको इस लिंक (Flipkart Affiliate) पर क्लिक करके Signup करना होगा उसके बाद Flipkart भी आपको एफिलिएट लिंक देना सुरु कर देता है और यहाँ भी आपको हर तरह की निष् के प्रोडक्ट देखने को मिलते है जिससे आप आसानी से अपनी निष् में एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।
और इसके साथ साथ Flipkart आपको यह भी बता देता है की आपको कौनसे निष् के प्रोडक्ट बेचने में कितने पैसे मतलब कितनी कमिशन मिलती है।


इमेज के माध्यम से आप देख सकते है Flipkart कमिशन की लिस्ट आपके साथ पहले ही शेयर कर देता है की आपको कौनसी निष् में कितनी कमिशन मिलती है यदि आप ज्यादा ऑनलाइन पैसे कमाए तो आप Flipkart का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है। क्योकि अब आज समझ चुके है Affiliate marketing kya hai और आप कैसे कर सकते है।
3. Earnkaro
इस लिस्ट में तीसरा नाम है Earnkaro इस वेबसाइट के माध्यम से आप एक ही जगह अलग अलग वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम एक जगह ज्वाइन कर पाएंगे। जैसे यहाँ आपको Flipkar, Amazon, Ajio इत्यादि वेबसाइट देखने को मिलती है जिनकी आप डायरेक्ट प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक ले सकते है और व्हाट्सप्प के माध्यम से उन प्रोडक्ट की लिंक शेयर करके आप उसका कमिशन ले सकते है। इस वेबसाइट पर भी आपको पहले Signup करना होगा उसके लिए आप इस लिंक (earnkaro) क्लिक कर सकते है।

Signup करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है जिसके माध्यम से आप प्रॉफिट रेट देख सकते है की आपको किस वेबसाइट के प्रोडक्ट को बेचने में कितना प्रॉफिट होगा।

पर यहाँ आपको किसी एक प्रोडक्ट को बेचने में कमिशन नहीं मिलती है यहाँ आपको उस App की लिंक शेयर करनी होती है कोई यूजर उस लिंक पर जाकर कुछ भी प्रोड्कट यदि खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट पर कमिशन मिलता है।
समय समय पर इनकी पालिसी बदलती रहती है इसलिए यदि आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो आप इनके कांटेक्ट उस पेज में जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बोनस टिप (Bonus Tip)
अभी तक मेने आपको जो वेबसाइट बताई उनके माध्यम से आप हर तरह के प्रोड्कट बेच सकते है पर यदि मान आप एक टेक वेबसाइट चलाते है तो आप वहाँ कपड़े, जूते, या इलेक्ट्रॉनिक आइटम नहीं बेच सकते है उसके लिए में आपको कुछ और वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम बता रहा हूँ जो आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से बेच सकते है।
1. Hostinger
Hostinger के माध्यम से आप लोगो को वेब होस्टिंग खरीदने के लिए बोल सकते है और Hostinger affiliate program ज्वाइन कर सकते है जिससे यदि कोई यूजर आपकी लिंक से Hostinger से वेब होस्टिंग खरीदता है तो आपको कमीशन मिलेगी इसका प्रोसेस भी बैसा ही बस आपको इस लिंक पर (Hostinger affiliate program) क्लिक करके signup करना होगा और अपनी वेबसाइट के माध्यम से इनकी वेब होस्टिंग का प्रमोशन करना होगा।


अब आपको और अच्छे से समझ में आ गया होगा की Affiliate marketing in hindi और यदि आप मेरी इस लिंक से होस्टिंगर पर वेब होस्टिंग खरीदते है तो आपको और एक्स्ट्रा 20% ऑफर मिलेगा।
एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कैसे करे | How To Promote affiliate Products in Hindi

Affiliate marketing kya hai जिसको जानने के बाद अब हम समझेंगे की आप एफिलिएट प्रोडक्ट को किस माध्यम के द्वारा लोगो तक पहुचायेंगे। मतलब एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने से ही आप उस प्रोडक्ट को बेच नहीं सकते आपको एक ऐसा इंटरनेट पर माध्यम चाहिए। जहाँ लोग आते हो और आप उन्हें उस प्रोडक्ट के बारे में समझा सके ताकि वह उस प्रोडक्ट को खरीदे। तो चलिए इस ब्लॉग में, मैं आपको कुछ माध्यम (Platform) बता रहा हूँ। जिससे आप एफिलिएट प्रोडक्ट बेच सकते है। लेकिन आपको इन प्लेटफार्म के लिए सहज जानकारी होना अति आवश्यक है।
1. वेबसाइट या ब्लॉग | Website or Blog
एफिलिएट प्रोडक्ट को बेचने के लिए वेबसाइट या ब्लॉग का माध्यम सबसे अच्छा है क्योकि यहाँ आपको आर्गेनिक ऑडियंस मिलती है जो की उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए ही गूगल पर सर्च करते है अब यहाँ में आपको Flipkart या Amazon जैसी वेबसाइट बनाने के लिए नहीं बोल रहा हूँ। आप एक सिंपल और अच्छी वेबसाइट बना सकते है जिस पर आप अपनी चुनी हुई निष् के प्रोडक्ट के रिव्यु लिख कर या कुछ प्रोडक्ट के बारे में जानकरी दे कर लोगो को बोल सकते है अगर आपको यह प्रोडक्ट खरीदना है तो आप मेरी लिंक से खरीद सकते है।
उदाहरण:- मान लीजिये आप मोबाइल की निष् लेते है तो आप नए मोबाइल के फीचर्स अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में बता सकते है और उसी ब्लॉग में अपनी एफिलिएट लिंक भी दे सकते है जिससे आपको कमिशन मिलेगी और यूजर को उस मोबाइल के बारे में वह जानकारी जो वह जानने आया था।
अब वेबसाइट और ब्लॉग में अंतर समझने के लिए आप मेरा यह ब्लॉग पड़ सकते है जहाँ मेने विस्तार से समझाया है की दोनों एक दूसरे से कैसे अलग है और आप कैसे सुरु कर सकते है।
जैसा मेने आपको पहले बोला था की यहाँ आपको सहज जानकारी की जरूरत पड़ेगी इसलिए यहाँ आपको वेबसाइट डेवलपमेंट की जानकरी होनी चाहिए जिससे आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना सके।
2. यूट्यूब या इंस्टाग्राम शार्ट वीडियो | Youtube or Instagram Shorts
यह तरीका थोड़ा आसान है पर आपको इसके लिए लगातार वीडियो बनाने की जरूरत है। आप किसी भी प्रोडक्ट की एक शार्ट वीडियो बना सकते है और उस प्रोडक्ट का एक रिव्यु दे सकते है और लोगो को बोल सकते है की अगर आपको भी यह प्रोडक्ट खरीदना है तो आप हमारी लिंक पर जाकर इस प्रोडक्ट को खरीद सकते है। लेकिन हो सकता है की वीडियो पर आर्गेनिक ट्रैफिक आने में समय लगे तो आप अपनी शार्ट वीडियो पर एड्स चला सकते है। जिससे आपकी वीडियो को अच्छी रीच मिलेगी और प्रोडक्ट सेल होने की सम्भावना बाद जाएँगी।
3. व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप | Whatsapp & Telegram Group
आप व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ऐसा ग्रुप बना सकते है जिसपर आप प्रोडक्ट पर आने वाले ऑफर्स लोगो को जल्द से जल्द बता सकते है जिससे आपके ग्रुप को ज्वाइन करने वाले लोगो को उस ऑफर के बारे में सबसे पहले पता चलेगा। और काफी चान्सेस है की वह उस प्रोडक्ट को खरीद भी लेंगे। Affiliate Marketing in hindi आपको यह भी जानने की जरूरत है की एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको लोगो के लिए एक कंटेंट बनाना पड़ेगा और लोगो को उस प्रोडक्ट के बारे में समझाना होगा जिससे यूजर का उस प्रोडक्ट के लिए ट्रस्ट यानी भरोसा बढ़ेगा जिससे वह उस प्रोडक्ट को खरीदेगा।
4. पॉडकास्ट | Podcast
आज के समय में पॉडकास्ट भी एक अच्छा सोर्स है जिसके माध्यम से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है पर उसके लिए आपको पहले एक अपना सफल पॉडकास्ट चैनल बना लेना होगा। यदि आपको नहीं पता Podcast Kya Hota Hai तो लिंक पर क्लिक करके पड़े। पॉडकास्ट के बिच में आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट की जानकारी लोगो को दे सकते है जिससे सुनने वाले लोग हो सकता है उस प्रोडक्ट को खरीद ले। या आप ऐसा भी कर सकते है की आप जिस भी प्रोडक्ट को सेल्ल कर रहे हो उस निष् के किसी फेमस गेस्ट को अपने पॉडकास्ट पर बुलाये और उसी विषय पर बात करे जिस निष् का आपका प्रोडक्ट है। तो उससे आपका एफिलिएट प्रोडक्ट सेल्ल होने के चान्सेस बाद जायेंगे।
5. ईमेल मार्केटिंग | Email marketing
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए यह तरीका थोड़ा पुराना हो सकता है पर अगर आप सही तरीके से इसको करे तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। अगर आपकी वेबसाइट है तो आप फॉर्म फइलल के महध्यम से लोगो से उनकी ईमेल ले सकते है या आप ईमेल का डाटा ऑनलाइन खरीद भी सकते है आपको काफी वेबसाइट मिल जाती है जहाँ से आप ईमेल का डाटा ले सकते है। फिर उन ईमेल पर अपने प्रोडक्ट की जानकारी दे कर ऑफर के बारे में बता सकते है और अपनी एफिलिएट लिंक दे सकते है। जिससे लोग उस लिंक पर क्लिक करके वह प्रोडक्ट खरीद सकते है।
एफिलिएट मार्केटंग में एसईओ का महत्व | Importance of SEO in Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग में एसईओ का बहुत महत्व है क्योकि यदि आप एक वेबसाइट और ब्लॉग बना कर एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तो वेबसाइट के लिए आपको एसईओ का ज्ञान होना जरुरी है। क्योकि हमने समझा Affiliate marketing kya hota hai लेकिन उसके साथ साथ आपको एफिलिएट मार्केटिंग में एसईओ की आवश्य्कता जरूर पड़ेगी।
Read Also:- SEO Kya Hota Hai | पूरी जानकारी और फायदे हिंदी में
मान लीजिये यदि आप एक वेबसाइट या ब्लॉग बना भी लेते है तो उसपर ट्रैफिक कैसे लेकर आओगे उसके लिए आपको एसईओ आना अनिवार्य है। इतना ही नहीं यदि आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी एफिलिएट मार्केटिंग करने की सोच रहे है तो आपको आर्गेनिक ट्रैफिक और रीच अपने वीडियो और पोस्ट की कैसे बड़ा सकते है उसके लिए भी आपको ज्ञान होना जरुरी है।
एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे और नुकसान | Pros & Cons of Affiliate Marketing in Hindi
इस ब्लॉग में Affiliate marketing kya hota hai जानने के बाद अब जान लेते है की एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे और नुकसान क्या होते है। मैं आपको यह जानकारी अपने खुद के अनुभव से बता रहा हूँ।
फायदे (Pros) | नुकसान (Cons) |
एफिलिएट मार्केटिंग में फायदे की बात करे तो यहाँ आपको पैसे कमाने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है आप घर बैठे यह आराम से कर सकते है बस आपको सही जानकारी की जरूरत है। | यदि हम नुकसान की बात करे तो अफिलिएट मार्केटिंग को करने के लिए आपको सबसे पहले सही जानकारी होना बहुत जरुरी है जिसके आधार पर आप अपनी टारगेट ऑडियंस को चुननाऔर उन्हें प्रोडक्ट सेल करने में मदद मिलेगी। यदि आपको सहज जानकरी नहीं है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग नहीं कर पाएंगे। |
आप अपनी जानकरी के हिसाब से प्रोडक्ट या सर्विस का चयन कर सकते है और उसके हिसाब से एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है। | कुछ प्रकार की निष् में आपको आपको बहुत कम कमीशन मिलती है। इसलिए मान लीजिये आपको किसी एक निष् के बारे में सही जानकरी है पर उस निष् में बहुत कम कमीशन मिल रही है तो आपको ज्यादा फायदा नहीं होगा। |
यदि आप एक बार एफिलिएट प्रोग्राम को ठीक तरह से सेट उप कर लेते है तो आप बिना ज्यादा काम किये भी अच्छा पैसा कमा सकते है। | एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम जब आप ज्वाइन करते है तो उस प्रोग्राम की कुछ पालिसी या Terms & Conditions होती है जैसे यदि आप एक महीने तक कोई प्रोडक्ट नहीं बेच सके तो आपका एफिलिएट अकाउंट बंद हो सकता है। |
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है जिसमें जोखिम भी कम होता है यदि आपको एफिलिएट मार्केटिंग में फायदा नहीं हो रहा है या लम्बे समय पर भी आप प्रोडक्ट सेल नहीं कर पा रहे है तो आप यह बंद भी कर सकते है जिससे आपको कोई नुक्सान नहीं होगा | एफिलिएट मार्केटिंग में आप महीने के कितने पैसे कमा सकते है इस बात की कोई भी पुस्टि नहीं है। इसलिए आप केबल एफिलिएट मार्केटिंग पर ही निर्भर नहीं रह सकते है। |
सही ऑडियंस का चयन भी अपने एफिलिएट प्रोडक्ट बेचने के लिए करना एक बड़ा लाभ है। जो की आप ऑनलाइन आसानी से कर सकते है कंटनेट बना कर जो की ऑफलाइन सामान बेचने के बहुत आसान है। | कुछ वेबसाइट कभी कभी पैसे देने में देरी भी कर देती है जिससे आपको परेशानी हो सकती है। |
खुद का कोई प्रोडक्ट ना होने के कारन भी आप प्रोडक्ट बेच सकते है जिसकी Delivery की जिम्मेदारी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कराने वाली वेबसाइट की होगी। | अभी धीरे धीरे सब ऑनलाइन हो रहा है लोगो के एअर्निंग सोर्स भी ऑनलाइन के माध्यम से बढ़ रहे है जिससे आपको एफिलिएट मार्केटिंग में भी काफी कम्पटीशन देखने को मिलता है। यदि आप ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तो आपको काफी हद तक एसईओ आना चाहिए। |
एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकते है | How Much Money Can Be Earned from Affiliate Marketing?
यहाँ तक यदि अपने मेरा ब्लॉग पड़ा है तो आप समझ गए होंगे Affiliate marketing in hindi पर अब आप यह भी जानना चाहते होंगे की आखिर आप एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकते है। तो इस बात तो उत्तर में आपको सटीक तरह से देता हूँ। एफिलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन एअर्निंग सोर्स है इसलिए इस बात की पुस्टि कर पाना की आप हर महीने कितना पैसे कमा सकते है? यह बताना बहुत मुश्किल है क्योकि यहाँ आपकी नॉलेज, और धैर्य की भी परीक्षा होती है।
यदि आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक है और तो हो सकता है आप महीने के लाख रुपए भी कमा सकते है और यदि आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं है और ना ही आप सोशल मीडिया के प्लेटफार्म अच्छे से इस्तेमाल कर पा रहे है तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग कर पाना बहुत मुश्किल क्योकि affiliate marketing kya hota hai यह भी एक प्रकार की मार्केटिंग ही है पर आपको यह किसी दूसरे बिज़नेस के लिए करनी है और उसके प्रोडक्ट सेल करने जो की आप अच्छे कंटेंट के माध्यम से ही कर सकते है। और अच्छी स्ट्रेट्जी बना कर कर सकते है। इसलिए मैं आपको अपने खुद के अनुभव से बता रहा हूँ एफिलिएट मार्केटिंग सुरु करने से पहले अच्छी जानकारी प्राप्त करले जिससे आपको ज्यादा परेशानी ना हो।
निष्कर्ष | Conclusion
हमने इस ब्लॉग में जाना एफिलिएट मार्केटिंग एक तरह की मार्केटिंग है पर आपको यह किसी दूसरी वेबसाइट के लिए करनी होती है जिससे आप उस वेबसाइट के प्रोडक्ट को सेल करने में उसकी मदद करते है। इसी के साथ इसके क्या फायदे और नुकसान है और आप कैसे एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है कोनसे माध्यम से जिनकेआप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है। सब कुछ जाना इस SEO Ka Gyan के इस ब्लॉग में।
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q1. क्या मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है?
जी हाँ। आपको किसी भी वेबसाइट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है जैसे flipkart या अन्य कोई वेबसाइट उसके बाद आप मोबाइल में उसे लॉगिन करले और एफिलिएट लिंक बना कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ग्रुप्स में शेयर कर सकते है।
Q2. एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?
सबसे पहले यदि आप एक सफल एफिलिएट मार्केटर बनाना चाहते है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग का पेड कोर्स ले सकते है। जिससे आपको एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोसेस के बारे में समझ आजायेगा। उसके बार आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से उन एफिलिएट लिंक को शेयर करके प्रोडक्ट को सेल कर सकते है।
Q3. फ्री में एफिलिएट मार्केटर कैसे बने?
यदि आप फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग सीखना चाहते है तो मेरा ब्लॉग पड़ सकते है और एफिलिएट मार्केटिंग सुरु कर सकते है और यदि आपको कुछ परेशानी आ रही हो तो मुझसे संपर्क करे।
Q4. एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा मिलता है?
जैसा की मेने आपको ऊपर बताया की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का कोई पैमाना नहीं है आप ज्यादा से ज्यादा भी कमा सकते है और कम से कम भी बस शारी चीजे आपको एफिलिएट मार्केटिंग की कितनी जानकारी है उस बात पर निर्भर करती है।
Q5. एफिलिएट मार्केटिंग के लिए कौनसी सबसे अच्छी निष् है?
यदि आप यह देख रहे है की कोनसी निष् में आप सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते है तो आप जिस भी वेबसाइट का एफिलिएट प्रग्राम ज्वाइन कर रहे यही उसके कमिशन वाले सेक्शन में जाकर देख सकते है की वह वेबसाइट किस निष् के प्रोडक्ट पर आपको कितना कमिशन दे रही है।