Latest Blog

Backlinks Kya Hota Hai? जाने SEO में महत्व, टाइप और बनाने के तरीके

Backlinks kya hota hai - what is backlink in hindi
Table of contents

किसी और की वेबसाइट से अपनी वेबसाइट को एक लिंक के माध्यम से जोड़ने को ही बैकलिन बोला जाता है backlink बनाना SEO का ही एक पार्ट होता है यदि आपको नहीं पता SEO Kya Hota Hai तो आप लिंक पर क्लिक करके पड़ सकते है, 

SEO में बैकलिंक Off Page SEO के अंदर आता है जो की SEO का ही एक पार्ट है, बैकलिंक के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट को गूगली के पहले पेज पर  लाने में मदद मिलती है, अच्छी वेबसाइट के  प्राप्त की गयी बैकलिंक आपकी वेबसाइट के रेफरल ट्रैफिक को बढ़ाने में भी मदद करती है, सायद आप समझ गए होंगे की Backlink kya hote hai और बैकलिंक बनाना क्यों जरुरी है 

समझते है Dofollow backlink क्या होते है? यदि आप अपनी वेबसाइट के लिए dofollow backlink बनाते है तो आपको दूसरी वेबसाइट की अथॉरिटी मिलेगी जो उस वेबसाइट का DA (Domain Authority) और PA (Page Authority) जो होगा उससे आपकी वेबसाइट को कुछ मिलेगा इसलिए SEO में डूफ़ॉलो बैकलिंक ज्यादा महत्वपूर्ण होती है!

यदि आप अपनी वेबसाइट के लिए dofollow backlink बनाते है तो आप वेबसाइट की रैंकिंग जल्दी प्राप्त कर सकते है और इसके माध्यम से search engine (Google) को मदद मिलती है आपकी वेबसाइट के नए पेजेज के बारे में जानने के लिए जिससे वेबसाइट के पेजेज की इंडेक्सिंग जल्दी हो जाती है  

वेबसाइट के लिए यदि आप नोफ़ॉलो बैकलिंक बना रहे है तो आप बस अपनी वेबसाइट को किसी दूसरी वेबसाइट से लिंक कर रहे है, क्योकि Nofollow backlink में आपको दूसरी वेबसाइट की Authority नहीं मिलती है इसलिए SEO में Dofollow Backlink पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है पर हर कोई वेबसाइट dofollow link नहीं देती है इसलिए Nofollow लिंक भी वेबसाइट के लिए जरूरी है 

  • नोफ़ॉलो बैकलिंक के माध्यम से सर्च इंजन को आप रेफरल ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है!
  • आप गूगल को nofollow backlink सेअपनी web page के कंटेंट के बारे में बता सकते है!
  • बैकलिंक का नंबर बढ़ाने में मदद मिलती है 
  • दूसरी वेबसाइट की authority आपको नहीं मिलती है 
  • nofollow लिंक देने वाली वेबसाइट कभी कभी Spammy कंटेंट रखती है जिससे आपकी वेबसाइट की authority कम हो सकती है 
  • Nofollow लिंक ज्यादातर paid link और advertisements वेबसाइट इस्तेमाल करती है 
  1. Internal  backlink के माध्यम से आप अपनी ही वेबसाइट के जो blogs या pages को आपस में लिंक के जरिये जोड़ सकते है इससे google के crawalers को आपकी वेबसाइट के कंटेंट के बारे में और अधिक जानने में मदद मिलती है 
  1. External backlink होते है की यदि अपने किसी टॉपिक पर एक ब्लॉग लिखा है और वो ब्लॉग किसी दूसरी वेबसाइट को पसंद आया और उन्होंने अपनी वेबसाइट के ब्लॉग में आपको ब्लॉग का लिंक दे दिया रिफरेन्स के लिए तो इसे External backlink बोलै जाता है इससे आपके वेबसाइट की domain authority को बढ़ाने में मदद मिलेगी 

Natural Backlink में एक प्रकार से दूसरी वेबसाइट आपके अच्छे ब्लोग्स पर लिंक डालने के लिए आपको पूछते है इसे एक तरीके से Link exchange भी बोला जाता है इन लिंक्स के माध्यम से आप ब्लॉग के ट्रैफिक को भड़ा सकते है 

यदि आप बार बार सोचते है की अपनी वेबसाइट के लिए high quality backlinks kaise banaye तो इसका सीधा उत्तर है आप Manual Backlinks पर अधिक काम कर सकते है example से समझते है Manual backlink बनाने के लिए आप उन ब्लोग्स और वेबसाइट के Owners से कॉन्टेक्ट करते है और उन्हें अपनी वेबसाइट का लिंक उनकी वेबसाइट पर डालने के लिए पूछते है कभी कभी ये प्रक्रिया Paid में की जाती है कभी कभी आप Free में ये बैकलिंक ले सकते है 

यदि आप Manual बैकलिंक बनाते है तो आपको ट्रैफिक और authority बढ़ाने में बहुत मदद मिलती है साथ ही में अच्छे manual लिंक एक्सचेंज से आपकी organic कीवर्ड्स की रैंकिंग भी इम्प्रूव होने लगती है 

यदि आप SEO में नए है तो सवाल आपके भी मन में आता होगा कि हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए high quality backlinks kaise banaye जिससे हमारी वेबसाइट भी Google के पहले Page पर दिखे, मैं आपको इस ब्लॉग में कुछ backlink बनाने के तरीके बता रहा हूँ जिनसे आप high quality backlinks बना सकते है 

  • Guest Posting – अन्य वेबसाइट पर आर्टिकल पब्लिश करें
  • Forum Submission – सही प्लेटफॉर्म चुनें
  • Broken Link Building – अन्य वेबसाइट्स से बैकलिंक प्राप्त करें
  • Social Media & Backlinks – कैसे फायदा मिलता है?
  • Video Promotion – वीडियो बना कर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करे 
  • Press Release (PR) Promotion – अपनी वेबसाइट या ब्रांड के बारे में लोगो को PR article के माध्यम से बतलाये 
  • Business Listing – अपने बिज़नेस को लिस्टिंग साइट पर लिस्ट करे जैसे – Justdial, Google Business Profile, (Kaise Banaye) IndiaMart Etc.  

अक्सर लोग high quality backlinks kaise banaye इसके बारे में सोचते है पर बैकलिंक बनाने के बाद उन्हें चेक और analyze करना भी बहुत जरुरी है इससे पता चलता है की हम जो बैकलिंक बना रहे है वो Index हो भी रही है या नहीं और अगर वो बैकलिंक Index हो रही है तो उनसे हमें Dofollow बैकलिंक मिल रही है या Nofollow तो इसका भी ध्यान रखना चाइये 

बैकलिंक्स को चेक करने के लिए आप Ahref और Semrush Tools का इस्टेनल कर सकते है पर ये दोनों टूल्स आपको Paid मिलेंगे पर आप SEO Ka Gyan ब्लॉग पड़ रहे है में आपको फ्री में ahref टूल के माध्यम से आप बैकलिंक कैसे चेक कर सकते है वो बताता हूँ!
सबसे पहले आप इस Ahref लिंक पर क्लिक करे

Ahref Tool In Free

ऊपर इमेज में आप देख सकते है उसके बाद आप import पर क्लिक करे इससे ahref आपके Google search console से अपने आप आपकी वेबसाइट को फेच कर लेगा

Free Ahref Tool Dashboard

और आप फ्री में अपनी वेबसाइट के backlink, traffic और keyword का एनालिसिस कर पाएंगे यदि आपको इस प्रक्रिया में कुछ परेशानी होरी हो तो मुझे कमेंट जरूर करे 

Read Also:ON Page SEO Tips in Hindi 2025

  • सबसे पहली गलती है बैकलिंक बनाते समय दूसरी वेबसाइट का DA और PA ना देखना अक्सर लोग अपने से कम DA और PA वाली वेबसाइट पर backlink बनाते है जिससे उनकी वेबसाइट की authority गिरने लगती है 
  • दूसरी गलती है ऐसी वेबसाइट से बैकलिंक लेना जिन वेबसाइट का Spam Score बहुत जयादा है (Spam Score Kya Hota hai) अगर आप सोच रहे है तो बता दू ऐसी वेबसाइट जिन पर duplicate और बेकार content पोस्ट होता है और उन वेबसाइट पर smappy तरीके से backlink बने होते है जिनसे उन वेबसाइट का Spam Score High हो जाता है ऐसी वेबसाइट से अगर आप बैकलिंक लेते है तो कही न कही आप भी अपनी वेबसाइट का Spam Score बड़ा लेंगे 
  • तीसरी लगती है Paid backlinks खरीदना कोसिस करे की आप वेबसाइट खुद बनाये ना की खरीदे,पेड बैकलिंक जितनी जल्दी आपके वेबसाइट के backlink score को बढ़ाती है उतनी जल्दी कम भी कर देती है इसलिए खुद ही सही वेबसाइट पर बैकलिंक्स बनाए 
  • चौथी गलती है बैकलिंक बनाते समय ठीक से Anchor Text ना लगाना जब भी आप बैकलिंक बनाये तो अपने targeted keyword पर ही anchor text लगाए इससे Google Crawler को इंडीकेट जाता है की कंटेंट किस प्रकार का है,

निष्कर्ष (Conclusion)

इस ब्लॉग के माध्यम से मेने आपको what is backlinks in seo in hindi में प्रदान की है जिससे आप आसानी से Website Ke Liye Backlinks Kaise Bana सकते है इसको बताया है साथ ही में आप Free Backlinks Kaise Banaye और Paid कैसे बना सकते है और बैकलिंक बनाने के बाद आप किस तरीके से Tools के माध्यम से चेक और analyze कर सकते है इस ब्लॉग में बतया गया है यदि आप do follow backlinks sites की लिस्ट चाहते है तो मुझे कमेंट करे में आपको email के माध्यम से साइट लिस्ट प्रदान करूँगा 

ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1. SEO में बैकलिंक्स क्यों जरूरी होते हैं?

SEO में Off page SEO का पार्ट है backlink creation जिसके माध्यम से गूगल को आपके वेबसाइट के बारे में और उसकी niche के बारे में जानने में मदद मिलती है जिसके आधार पर Google आपकी website को रैंकिंग प्रदान करता है 

Q2. बैकलिंक्स का मतलब क्या होता है?

बैकलिंक्स का सीधा मतलब है की किसी दूसरे की वेबसइट से अपनी वेबसाइट को लिंक के माध्यम से जोड़ना ही बैकलिंक्स बोला जाता है, इस प्रक्रिया को लगतार करते रहना होता है जिससे google आपकी वेबसाइट की authority को भड़ा सके 

अच्छी DA और PA वाली वेबसाइट से अपनी वेबसाइट के बैकलिंक बनाना ही high quality बैकलिंक में आता है यदि आप dofollow लिंक देने वाली वेबसाइट से बैकलिंक लेते है तो आपकी authority जल्दी increase होती है और गूगल आपकी वेबसाइट की ranking को जल्द अच्छी कर देता है 

Q4. बैकलिंक कैसे चेक करें? 

Tools के मद्धम से आप बैकलिंक चेक कर सकते है जैसे Ahref, Semrush और Google Search Console 

high spammy वेबसाइट को ही bad बैकलिंक में माना जाता है इसलिए ऐसी वेबसाइट जो high spammy है ऐसी वेबसाइट से बैकलिंक लेने से बचना चाइये क्योकि ऐसी वेबसाइट  authority को बहुत जल्द खतम कर सकती है और आपकी वेबसाइट का spam score बढ़ सकता है  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By vijay

मेरा नाम विजय कुमार है, और मैं पिछले 8 सालो से SEO मैं एक एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहा हूँ, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और SEO Ka Gyan को शेयर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *