Latest Blog

गूगल क्रोम क्या है? 2026 में सही तरह से कैसे इस्तेमाल करे और टॉप फीचर्स जो आपको जानने चाहिए।

Chrome Kya Hai - New Features
Table of contents

परिचय | Introduction 

क्रोम एक वेब ब्राउज़र है जो की आपके और इंटरनेट के बिच का एक माध्यम है जिससे आप आसानी से गूगल पर सर्च कर सकते है। इस ब्लॉग में जननेगे की Chrome kya hai और आप इसे 2026 में और सही तरह से कैसे इस्तेमाल कर सकते है? और इसके कुछ ऐसे फीचर्स जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए साथ ही में क्रोम जैसे कुछ और ब्राउज़र के बारे में जानेंगे।  

क्रोम क्या है | What is Chrome in Hindi

क्रोम एक वेब ब्राउज़र है जो की गूगल का एक प्रोडक्ट है। इसको गूगल क्रोम भी बोला जाता है। क्रोम  एक माध्यम है सर्च इंजन (गूगल) को आसानी से एक्सेस करने के लिए और किसी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए। मान लीजिये आपको जानना है की Chrome kya hai तो आपको पता है की आपको यह सवाल गूगल से पूछना है पर आप गूगल तक कैसे पहुंच सकते है? उसके लिए आप क्रोम का इस्तेमाल करते है। 

यह गूगल क्रोम ब्राउज़र, आपको और आपके प्रश्न से जुडी जानकरी के बिच का एक माध्यम है। क्योकि ब्राउज़र के माध्यम से आप गूगल को आसानी से एक्सेस कर सकते है जिससे गूगल आपके लिए सही उत्तर जल्द से जल्द निकल कर वेब लिंक प्रतुत करता है जिससे आप वह जानकारी प्राप्त कर सके जिसे आप तलाश रहे है।

गूगल क्रोम कैसे काम करता है | How Does Google Chrome Work in Hindi 

इस ब्लॉग में अभी तक अपने समझा की Chrome kya hota hai अब समझते है की आखिर कार गूगल क्रोम काम कैसे करता है। हम तक जानकारी पहुंचाने  के क्या क्या स्टेप्स है समझते है। जीपीटी  के अनुसार हम इन स्टेप्स को समझने की कोसिस करते है।

Read Also:- What is Chat gpt in Hindi | Complete Guide

Chrome Kya Hai or Kaise kaam karta hai
Chrome Kaise Kam karta hai

स्टेप 1: आप URL या सर्च Query टाइप करते हैं

जब आप क्रोम के एड्रेस बार (Omnibox) में किसी वेबसाइट का URL (जैसे www.example.com) या कोई सर्च शब्द टाइप करते हैं, तब क्रोम यह तय करता है कि आपने एक वेबसाइट खोली है या कोई सर्च Query डाली है।

स्टेप 2: DNS रेज़ोल्यूशन

अगर आपने URL डाला है, तो क्रोम सबसे पहले उस वेबसाइट का IP एड्रेस ढूंढने के लिए DNS (Domain Name System) का उपयोग करता है।

उदाहरण: www.example.com → 93.184.216.34

  • DNS रिक्वेस्ट कई जगहों से पूरी की जा सकती है:
  • आपके कंप्यूटर की लोकल कैश से
  • आपके इंटरनेट प्रदाता (ISP) के DNS सर्वर से
  • या फिर Google Public DNS (जैसे 8.8.8.8) से

स्टेप 3: कनेक्शन स्थापित होना (TCP + TLS)

अब क्रोम वेबसाइट के सर्वर से TCP कनेक्शन बनाता है।

अगर साइट HTTPS पर है (यानि सिक्योर है), तो TLS/SSL हैंडशेक होती है जिससे आपका कनेक्शन एन्क्रिप्टेड और सुरक्षित हो जाता है।

स्टेप 4: HTTP/HTTPS रिक्वेस्ट भेजना

सिक्योर कनेक्शन बनने के बाद क्रोम सर्वर को एक HTTP GET request भेजता है जिसमें ये जानकारी शामिल होती है:

  • ब्राउज़र से जुड़ी जानकारी
  • कुकीज़
  • Accept हेडर्स
  • और ज़रूरत पड़ने पर यूज़र डाटा भी

स्टेप 5: सर्वर का रिस्पॉन्स

वेब सर्वर रिक्वेस्ट प्राप्त करके एक रिस्पॉन्स भेजता है जिसमें शामिल होते हैं:

  • HTML कंटेंट
  • स्टेटस कोड (जैसे 200 OK, 404 Not Found)
  • CSS फाइल्स, JavaScript फाइल्स, इमेजेज़ आदि

स्टेप 6: पेज का रेंडर होना (DOM + CSSOM + JS)

क्रोम वेबपेज को स्टेप-बाय-स्टेप इस तरह से रेंडर करता है:

  • HTML पार्सिंग से DOM ट्री बनाना
  • HTML फाइल को पढ़कर क्रोम एक DOM (Document Object Model) ट्री बनाता है।
  •  CSS पार्सिंग से CSSOM ट्री बनाना
  • सभी स्टाइलशीट्स को पढ़कर एक CSSOM (CSS Object Model) ट्री तैयार किया जाता है।
  • DOM + CSSOM → Render Tree
  • अब DOM और CSSOM को मिलाकर एक Render Tree बनती है, जो तय करती है कि स्क्रीन पर क्या और कैसे दिखेगा।
  • JavaScript का Execution (V8 Engine से)
  • JavaScript को Chrome का V8 इंजन रन करता है।
  • अगर JS DOM को बदलता है, तो क्रोम पेज को रेंडर करने की प्रक्रिया को दोबारा अपडेट करता है।

स्टेप 7: लेआउट और पेंटिंग

  • Layout: हर एलिमेंट की पोजिशन और साइज तय की जाती है।
  • Painting: Render Tree को पिक्सल्स में बदलकर स्क्रीन पर दिखाया जाता है।
  • यह सब GPU (Graphics Processing Unit) की मदद से होता है।

Read Also:- What is Digital Marketing in Hindi | मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग में अंतर

स्टेप 8: यूज़र इंटरैक्शन और अपडेट्स

जब आप वेबसाइट पर क्लिक करते हैं, स्क्रॉल करते हैं, या कुछ टाइप करते हैं — क्रोम इनपुट को पढ़ता है और वेबपेज को तुरंत अपडेट करता है।

JavaScript की मदद से पेज का कंटेंट डायनामिक रूप से बदलता रहता है — जैसे फॉर्म्स, स्लाइडर, या एनिमेशन।  सोर्स चैट जीपीटी के माध्यम से हमने समझा की गूगल क्रोम कैसे काम करता है।

टॉप 7 गूगल क्रोम फीचर्स | Top 7 Google Chrome Features 

हमने अभी तक समझा की Google chrome kya hai और यह कैसे आप तक सही जानकारी लाने का काम करता है अब देखते है इसके कुछ फीचर्स जिसके बारे में शयद आपको नहीं पता होगा। इन फीचर्स से आप अच्छी तरह से गूगल क्रोम को इस्तेमाल कर पाएंगे।

1. बुकमार्क फीचर | Bookmark Feature 

बुकमार्क फीचर मुझे पर्सनल काफी अच्छा लगता है। इसके माध्यम से आप उन वेबसाइट को बुकमार्क करके रख सकते है जिन्हे आप अधिक इस्तेमाल में लेते है। और बार बार उन वेबसाइट को आपको टाइप नहीं करना पड़ेगा।

Chrome Kya hai - Chrome Features

इमेज के माध्यम से आप देख सकते यही जब भी आप डेस्कटॉप में गूगल क्रोम ओपन करते है तो ऊपर एक बुकमार्क का आइकॉन दीखता है जिसपर क्लिक करने पर एक बॉक्स खुलता है जिसकी मदद से आप उस वेबसाइट का बुकमार्क बना सकते है। 

Chrome Kya Hai - Chrome Features

बुकमार्क बना लेने के बाद मान लीजिये आपको वह वेबसाइट दोवारा से इस्तेमाल करनी है और आप उस वेबसाइट का नाम भूल गए तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योकि अब आप समझ चुके है की Chrome kya hai और इसे कैसे अच्छी तरह से इस्तेमाल करना है। तो आपको नयी विंडो ओपन करनी है और इमेज के माध्यम से देख कर साइड में बने हुए All Bookmark वाले आइकॉन पर क्लिक करके अपने जो भी वेबसाइट बुकमार्क की है उनकी लिस्ट आपको मिल जाएगी।

2. क्रोम विंडो कस्टमाइजेशन | Chrome Window Customization 

यदि आपको भी अभी तक सही से यह नहीं समझ आ रहा है कि Chrome ka istemal kaise kare तो यह फीचर आपके लिए बहुत काम का है और इंट्रेस्टिंग भी है।

Chrome Kya Hai - Chrome Features

यदि आपको भी अभी तक सही से यह नहीं समझ आ रहा है कि Chrome ka istemal kaise kare तो यह फीचर आपके लिए बहुत काम का है और इंट्रेस्टिंग भी है 

इमेज के माध्यम से आप देख सकते है जब आप क्रोम की विंडो ओपन करते है तो निचे आपको कस्टमाइजेशन का बटन दीखता है उस बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपनी विंडो की इमेज चेंज कर सकते है जैसे मेने एक शेर (Lion) की इमेज लगा के राखी है और आप उस विंडो के कलर्स भी अपने हिसाब से रख सकते है। और इसके साथ साथ आप थीम को भी अपने हिसाब से रख सकते है जैसे डार्क और लाइट।

Chrome Kya Hai - Chrome Features
Chrome Kya Hai - Chrome Features - Chrome Tool Bar

और आप टूल बार को भी कस्टमाइज कर सकते है की आपको क्रोम के टूल बार में क्या क्या रखना है जैसे बुकमार्क, होम, हिस्ट्री और डाउनलोड किए फीचर आप टूल में रख सकते है यह आपके काम को बहुत आसान और तेज़ कर देता है।

3. इमेज सर्च ऑप्शन | Image Search Option 

आप भी सालो से गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे होंगे और हो सकता है आप गूगल पर इमेज सर्च करते हो पर क्रोम में इमेज सर्च करने के लिए आपको ऊपर एक ऑप्शन मिलता है इमेज के माध्यम से आप देख सकते है। 

Chrome Image Search Feature

जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने गूगल क्रोम पर एक विंडो खुलती है गूगल इमेजेज के नाम से जहाँ आप जिस विषय के बारे में सर्च करते है उसकी इमेजेज आपको दिखती है।

Chrome - Google Image Search Option

4. गूगल क्रोम एक्सटेंशन | Google Chrome Extension 

यह फीचर मेरा पर्सनल फेवरेट क्योकि क्रोम एक्सटेंशन के माध्यम से आप उन कामो को बहुत आसानी से कर लेते है जिनकी करने के लिए काफी समय लगता है। और इन क्रोम एक्सटेंशन को आप आसानी से अपने क्रोम में ऐड भी कर सकते है और यदि आप SEO in Hindi पड़ रहे है या एसईओ में जॉब करते है तो आपके लिए यह क्रोम एक्सटेंशन बहुत जरूरी हो जाते है। मेने अपने इस ब्लॉग में Top 10 Chrome Extension बताये है साथ ही मैं आप इन्हे क्रोम में कैसे ऐड कर सकते है।

गूगल क्रोम एसईओ में भी आपकी बहुत मदद करता है क्योकि जब आप एक वेबसाइट बनाते है तो आपके लिए उस वेबसाइट को मेन्टेन रखने और कीवर्ड्स की रैंकिंग चेक करने के लिए संघर्ष करना होता है। जिसमें गूगल क्रोम आपकी बहुत मदद करता है।

Google mein 100 result kaise dekhe

Bonus Tip –  यदि आप भी कीवर्ड्स की रैंकिंग चेक करते है और देखना चाहते है की आपका ब्लॉग किस नंबर पर गूगल में रैंक कर रहा है तो आप क्रोम की इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते है। जिसमें आप एक बार में गूगल की Search Engine Result Page (SERP) में 100 रिजल्ट देख पाएंगे आपको बार बार दूसरे, तीसरे पेज पर क्लिक करने की जरूत नहीं पड़ेगी 

Tip -  यदि आप भी कीवर्ड्स की रैंकिंग चेक करते है और देखना चाहते है की आपका ब्लॉग किस नंबर पर गूगल में रैंक कर रहा है तो आप क्रोम की इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते है। जिसमें आप एक बार में गूगल की Search Engine Result Page (SERP) में 100 रिजल्ट देख पाएंगे आपको बार बार दूसरे, तीसरे पेज पर क्लिक करने की जरूत नहीं पड़ेगी

मान लीजिये आपको “Affiliate Marketing in Hindi” इस कीवर्ड की रैंकिंग चेक करनी है की यह कीवर्ड गूगल में किस नंबर पर रैंक कर रहा है तो आप पहले इस कीवर्ड को सर्च करे उसके बाद ऊपर क्रोम टूल बार में जो url बना है उसे कॉपी करने के बाद उस URL में यह कोड जोड़े (+term&num=100) उसके बाद आपकी SERP में 100 रिजल्ट्स दिखने लग जायेंगे।

Google SERP mein 100 Result Dekhe

5.  ग्रुप ऑफ़ टेब | Group of Tab Features 

क्रोम के टॉप फीचर्स की लिस्ट में यह ग्रुप ऑफ़ टेब का फीचर आपका काफी समय बचा सकता है। हमने समझा की chrome kya hai और साथ ही में अपने अभी तक कुछ फीचर भी देखे है लेकिन इस फीचर्स के आप एक ही ग्रुप में एक से ज्यादा टेब बना सकते है। निचे इमेज के माध्यम से आप देख सकते है क्रोम के लेफ्ट साइड में आपको एक ऑप्शन देखने को मिलता है। 
उसके बाद आप उस ग्रुप का नाम दे सकते है जैसे मेने SEO Ka Gyan दिया है फिर आप इस एक ग्रुप में एक से ज्यादा टेब ओपन कर सकते है जिससे आपकी विंडो आपको खली और साफ़ दिखेगी।

Chrome Group of Tab Feature

6. ऐड शॉर्टकट | Add Shortcut Fetaures

यह फीचर बहुत सिंपल पर आपके बहुत काम आने वाला है जब भी आप लैपटॉप पर काम करते है तो कुछ वेबसाइट या फाइल ऐसी होती जिनपर आपको रोज़ काम करना होता है और उन फाइल या वेबसाइट को क्रोम ब्राउज़र में रोज़ ओपन करनी होती है। उस इस्थिति में आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

Chrome Add Shortcut Feature

इमेज के माध्यम से आप देख सकते है मेने शॉर्टकट में Ahref टूल और अपनी वेबसाइट का शॉर्टकट ऐड किया हुआ है जिससे मुझे इनके URL टाइप करने की जरूत नहीं पड़ेगी में सीखे आइकॉन पर क्लिक करके इन वेबसाइट को ओपन कर सकता हूँ।

7. इन्कॉग्निटो मोड फीचर | Incognito Mode Feature 

यदि आप चाहते है की गूगल क्रोम इस्तेमाल करते समय आप जो सर्च कर रहे है उसकी हिस्ट्री ना बने तो आप इन्कॉग्निटो मोड का इस्तेमाल कर सकते है।

Chrome Incognito Mode

इमेज के माध्यम से आप देख सकते है की राइट हैंड साइड पर आपको थ्री डॉट्स पर क्लिक करने पर इन्कॉग्निटो मोड का ऑप्शन दीखता है आप वहाँ से इस मोड को ऑन कर सकते है साथ ही में आप इसके लिए एक शार्ट कट के (ShortCut Key) का भी इस्तेमाल कर सकते है (Ctrl + Shift + N) इससे भी आप इन्कॉग्निटो मोड ओपन कर सकते है। 

टॉप 5 ब्राउज़र कौनसे है | Top 5 Browser in Hindi 

Chrome Kya Hai बैसे तो क्रोम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ब्राउज़र है पर इसके अलावा भी काफी ब्राउज़र है जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकते है। और उनकी भी पर्फोर्मस आपको अच्छी लगेगी यह ब्राउज़र मैं आपको अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बता रहा हूँ। क्योकि में इन ब्राउज़र को इस्तेमाल कर चूका हूँ। इसलिए आप भी इनका इस्तेमाल करके देख सकते है।

  1. Brave Browser
  2. Microsoft Bing
  3. Web Explorer
  4. UC Browser
  5. Opera Mini

इन ब्राउज़र को भी आप इस्तेमाल कर सकते है पर क्रोम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है क्योकि जब भी आप मोबाइल लेते है या लैपटॉप लेते है तो क्रोम पहले से आपके सिस्टम में होता है जिससे इसके यूजर की संख्या और अधिक हो जाती है। साथ ही मैं क्रोम आपको काफी सरे फीचर्स भी देता है।

क्रोम बाकी ब्राउज़र से कैसे अलग है?

हमने इस ब्लॉग से समझा की chrome kya hai और समझते है की क्रोम बाकी ब्राउज़र से कैसे अलग है। इसका सीधा उत्तर है की क्रोम गूगल का प्रोडक्ट है जिससे इसके लिए लोगो के बिच की लोक प्रियता अपने आप बढ़ जाती है। और इसके साथ साथ क्रोम में आपको हर कुछ सालो में नए फीचर्स देखने को मिलते है । जो की बाकी ब्राउज़र के बुकवाले अच्छी बात है।

यदि आप किसी अन्य ब्राउज़र की बात करते है तो कही न कही आपको ऐसा लगता है की उन ब्राउज़र ने गूगल क्रोम की कॉपी करि है या कुछ नए फीचर्स उस ब्राउज़र में नहीं डाले है। जिससे लोगो का भरोसा बाकी ब्राउज़र पर नहीं होता है।

पर यदि मैं आपको अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बता चहुँ तो आप Brave Browser को इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इस ब्राउज़र में आपको काफी अच्छे फीचर देखने को मिलते है जैसे आप यदि यूट्यूब (Youtube) का इस्तेमाल करते है तो आपको वहाँ काफी सारे एड्स देखने पड़ते है पर यदि आप यदि आप Brave Browser में YouTbe चलते है तो आपको कोई भी एड्स देखने को नहीं मिलती यहाँ तक की आप किसी भी वेबसाइट पर दिखने वाले एड्स को यह ब्राउज़र अपने आप ब्लॉक कर देता है जो की इस ब्राउज़र का सबसे अच्छा फीचर है।

CheckOut :- High DA & PA Social Bookmarking Sites 2026

क्या गूगल क्रोम ब्राउज़र सेफ है?

अक्सर लोगो के मन में यह बिचार आता है की क्या क्रोम ब्राउज़र उनके लिए सेफ है या नहीं कही उनकी पर्सनल इनफार्मेशन गूगल के पास तो नहीं चली जातीं या वह उन ब्राउज़र पर जो वेबसाइट पर Login Details डालते है वह डिटेल्स किसी के साथ शेयर तो नहीं हो जाएँगी। तो काफी हद तक ऐसा नहीं होता है गूगल क्रोम ब्राउज़र एक सेफ ब्राउज़र है। 

और क्रोम ब्राउज़र आपको पूरी अथॉरिटी देता है अपनी जानकारी को गुप्त रखने के लिए आप समय समय पर अपनी हिस्ट्री डिलीट कर सकते है और Autofill and passwords को disable कर सकते है और Third-party cookies को भी डिसएबल कर सकते है। 

निष्कर्ष | Conclusion 

इस ब्लॉग के माध्यम से आपने जाना की Chrome Kya Hai और क्रोम कैसे काम करता है साथ ही में क्रोम के कुछ फीचर्स के बारे में जाना जो शायद आपको नहीं पता होंगे और जिससे आपके काम करने की गति और तेज़ हो जाएगी। और अपने मन में आना वाला सवाल की गूगल क्रोम सेफ है या नहीं यह भी जाना यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो शेयर करे।

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. क्या मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र इस्तेमाल कर सकते है?

जी हाँ। क्रोम ब्राउज़र मोबाइल में भी इस्तेमाल किया जाता है।

2. क्रोम ब्राउज़र मोबाइल में कैसे डाउनलोड करे?

बैसे तो हर मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र by default होता ही है पर आपके मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र नहीं है तो आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

3. क्या क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री डिलीट कर सकते है?

जी हाँ आप अपने क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री डिलीट कर सकते है क्रोम की सेटिंग में जा कर हिस्ट्री का ऑप्शन आता है वहाँ से आप आसनी से हिस्ट्री डिलीट कर सकते है साथ ही में आपको कितने दिन, महीनो या लाइफटाइम की होस्टोरी डिलीट करनी है वह भी अपने हिसाब से चुन सकते है। 

4. गूगल क्रोम ब्राउज़र कब बना था?

गूगल के हिसाब से क्रोम ब्राउज़र की गूगल ने 2 September 2008 को लोगो के सामने प्रस्तुत किया था। और समय समय पर क्रोम में काफी चेंज भी देखने को मिले इसलिए यह आज के समय में लोगो का सबसे पसंदीदा ब्राउज़र बन गया है।

5. क्रोम ब्राउज़र का उपयोग किस लिए किया जाता है?

गूगल क्रोम ब्राउज़र आपके और सर्च इंजन के बिच का एक माध्यम है जिससे आपकी सर्च करने की गति तेज़ हो सके साथ ही में क्रोम में मिलने वाले फीचर से आप अपने काम की गति को बड़ा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By vijay

मेरा नाम विजय कुमार है, और मैं पिछले 8 सालो से SEO मैं एक एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहा हूँ, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और SEO Ka Gyan को शेयर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *