Latest Blog

इमेज एसईओ (Image SEO) क्या है और आप Image का SEO कैसे कर सकते है?

Image SEO Kya Hai Banner | SEO Ka Gyan
Table of contents

परिचय | Introduction

यदि आप वेबसाइट का Search Engine Optimization in Hindi (SEO) कर रहे है तो आपको बेहतर आर्गेनिक रिजल्ट के लिए वेबसाइट की इमेजेज पर बी ध्यान देने की आवश्य्कता है जिमसें हम वेबसाइट और ब्लोग्स में इस्तेमाल होने वाली इमेजेज को SEO के मुताबिक बनाते है जिससे सर्च इंजन को समझ आ सके की आपकी इमेज किस बारे में है आइये समझते है आप Image SEO Kaise Kar Sakte hai?

इमेज एसईओ कैसे करे और इसकी आवश्यकता क्यू है?

इमेज SEO एक Technique है जिसके माध्यम से आप इमेजेज को ऑप्टिमाइज़ करते है, और सर्च इंजन के साथ साथ users को भी बताते है की इमेज किस बारे में है जिससे Search Engines और users आसानी से Image के बारे में समझ सके यदि किसी कारण से आपकी इमेज ओपन नहीं होती है तो बी आप alt text के माध्यम से search engine और Users को बता सकते है 

इमेज एसईओ के प्रमुख तत्व (Key Elements of Image SEO in hindi) 

Image SEO ke Key Elements
  1.  इमेज फ़ाइल का नाम (Image File Name)
  2. ऑल्ट टेक्स्ट (Alt Text)
  3. इमेज फॉर्मेट (Image Format)
  4. इमेज साइज और कंप्रेशन (Image Size and Compression)
  5. कैप्शन और डिस्क्रिप्शन (Captions and Descriptions)

ऊपर बताये गए कुछ प्रमुख तत्वों के माध्यम से आप इमेजेज को SEO friendly बना सकते है, अब सायद आप सोच रहे होंगे की हम Image SEO क्यों करते है? तो में बता दूँ हम जिस तरह SEO के जरिये अपनी वेबसाइट को rank कराते है ठीक बैसे ही हम images को रैंक कराते है जिससे हमारी वेबसाइट का ट्रैफिक बड़े, साथ ही में वेबसाइट की विसिब्लिटी भी इम्प्रूव होती है 

आइये एक एक करके सभी तत्वों पर बारीकी से ध्यान देते है की आप इन्हे किस तरीके से ऑप्टिमाइज़ करेंगे 

1 – इमेज फ़ाइल का नाम (Image File Name) कैसे बनाये 

आमतौर पर लोग image के file नाम को बदलते नहीं है Example से समझते है (e.g., IMG001.jpg) इस तरिके से इमेज का url रख देते है पर यदि आपकी इमेज इमेज seo के बारे में है तो आपको इमेज का url रखना है (Eg -“image-seo-kya-hai.jpg“) इस तरीके से आप इमेज का फाइल नाम रखते है तो आप users और सर्च इंजन को बताते है की इमेज किस बारे में है और इमेज के रैंक होने के चान्सेस भी काफी हद तक बाद जाते है 

2 – Image ऑल्ट टेक्स्ट (Alt Text) क्या होना चाहिए?

समझते है Alt Text होता क्या है? सरल भाषा में यदि में आपको समझने की कोशिस करू तो मान लीजिये आप अपने ब्लॉग में कोई इमेज इस्तेमाल करते है और किसी कारण से आपकी इमेज ओपन नहीं होती है तो सर्च इंजन और उसेर्स को समझने में परेशानी हो सकती है की ये इमेज किस बारे में इसलिए हम Image का एक alt text देते है जिससे यदि इमेज ओपन नहीं होती है तो उसकी जगह Text में आप जो कंटेंट देते है वो लिखा आता है एक्साम्प्ले से समझते है 

सही – Achha Alt Text Example: “Image SEO kya hai aur kaise kaam karta hai”
गलत – Alt Text Example: “IMG123”

इससे यूजर को समझने में आसानी होगी की इमेज किस बारे में 

3- इमेज फॉर्मेट (Image Format) कैसे चुने

बेहतर एक्सपीरियंस के लिए आप JPG, PNG, WebP Format को चुन सकते है, हलाकि जब आप image seo optimization की बात करते है उस इस्थिति में WebP Format ज्यादा इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इससे इमेज का साइज काफी हद तक काम हो जाता है जिससे वेबसाइट के सर्वर पर अधिक लोड नहीं पड़ता है 

इमेज लोडिंग स्पीड बढ़ाने के तरीके (Ways to Improve Image Loading Speed in Hindi) 

  • CDN (Content Delivery Network) का इस्तेमाल कर सकते है बेहतर इमेज लोडिंग के लिए अधिकतर लोग इसका प्रयोग करते है. 
  • आप अपने sitemap.xml फाइल में अपने इमेज के URLs को जोड़ सकते है जिससे गूगल के crawaler को इमेज को समझने में आसानी होगी और बे जल्दी इमेज को index कर सकेंगे। 
  • यदि आप ब्लॉग के लिए thumbnails का इस्तेमाल कर रहे है तो ध्यान रखे की image का साइज कम से कम हो क्योकि Large thumbnails वेबसाइट की स्पीड को स्लो कर सकते है, 
  • कोशिस करे की आप Stock Images की जगह आप Unique Images का प्रयोग करे क्योकि गूगल unique इमेज को पहले क्रॉल करता है 

4 – इमेज साइज और कंप्रेशन कैसे करे (How to Resize and Compress Images in Hindi)

वेबसाइट में इस्तेमाल होने वाली बड़ी size की इमेजेज आपकी वेबसाइट की स्पीड को काफी स्लो कर सकती है इसलिए आपको इमेज के इमेज साइज और कंप्रेशन  (Resize and Compress) पर ध्यान देना चाहिए और इस बात का ध्यान रखे की इमेज की quality पर ज्यादा फर्क ना पड़े 

इसी के साथ रेस्पॉन्सिव इमेज (Responsive Images) का प्रयोग करे जिससे इमेज Desktop और Mobile दोनों में इमेज अच्छी तरह से दिखे 

Example:- के लिए ये देखे
<img src=”image-seo.jpg” srcset=”image-seo-small.jpg 480w, image-seo-medium.jpg 1024w, image-seo-large.jpg 1600w” alt=”Image SEO Kya Hai”

और वेबसाइट में Lazy Loading Enable करके रखे, इससे माध्यम से आप स्पीड काफी हद तक तेज़ कर सकते है क्योकि Lazy loading से इमेज तब ओपन होती है जब यूजर scroll करके उस इमेज तक पहुँचता है तब उसको इमेज दिखने लगती है  

Read Also:- Website SEO Kya Hai? जानिए इसकी पूरी जानकारी और फायदे

Example के लिए के देखे

<Img-“image-seo.jpg” loading=”lazy” alt=”image seo kya hai”/>

5 – इमेज के लिए कैप्शन और डिस्क्रिप्शन इस्तेमाल करे (Captions and Descriptions)

जब आप इमेज कंटेंट में डालते है तो आप कैप्शन (Captions) और डिस्क्रिप्शन (Description) का इस्तेमाल कर सकते है जो की इमेज के निचे दिखाई देता है जिससे यूजर उस इमेज के कैप्शन को पड़ सकता है बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए Captions और Descriptions का इस्तेमाल किया जाता है  

इमेज स्कीमा कैसे बनाये (Schema Markup in Image SEO)

इमेज के लिए आप स्कीमा generate करके सर्च इंजिन्स को बेहतर इंडिकेशन दे सकते है की और इमेज को फ़ास्ट इंडेक्स करा सकते है निचे में आपको कोड प्रदान कर रहा हूँ जिसे आप अपने कंटेंट के हिसाब से edit करके प्रयोग में ले सकते है,

{
  "@context": "https://schema.org/",
  "@type": "ImageObject",
  "contentUrl": "https://example.com/image-seo.jpg",
  "name": "Image SEO Kya Hai",
  "description": "SEO-friendly images kaise banaye."
}

गूगल इमेज सर्च में रैंकिंग कैसे बढ़ाएं? (How to Rank Higher in Google Image Search in Hindi?)

यदि आप अभी ये समझ गए है कि Image SEO kya hota hai? और आपको Google के Image SEO एल्गोरिदम को समझने में ज्यादा समय नहीं लगेगा क्योकि जिन ऊपर ब्लॉग में मेने आपको जो प्रमुख तत्व (Key Elements) बताये है उनके माध्यम से आप आप समझ  जायेंगे की किस तरीके से आपकी इमेज जल्दी इंडेक्स हो रही है और किस तरके से नहीं हो रही है जिसमें इमेज इंडेक्सिंग और साइटमैप का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है इसलिए आपको image seo optimization में हर एक पहलु पर ध्यान देने की आव्सय्कता है 

इमेज एसईओ के लिए टूल्स (Tools for Image SEO Optimization)

  • गूगल पेजस्पीड इनसाइट्स
  • TinyPNG, ShortPixel, और अन्य कंप्रेशन टूल्स
  • Screaming Frog और अन्य SEO ऑडिट टूल्स

इमेज के माध्य्म से बैकलिंक्स कैसे प्राप्त करें?

जब आप Off Page SEO करते है, तो ऑफ पेज SEO में कुछ submission होते है जिनके माध्यम से आप इमेज बैकलिंक प्राप्त कर सकते है मेरे youtube Channel पर मेने बिस्तर से आपको उन Submissions को आप कैसे कर सकते है वो बतया है निचे में लिंक प्रदान कर रहा हूँ आप जाकर देख सकते है.  

Infographics Submissions Kaise Kare | Image Submissions Kaise kare

जानते है गूगल इमेज एसईओ (Google Image SEO) के Updates और Future ट्रेड्स 2026 

समय समय पर गूगल अपने अल्गोरिथ्म्स एल्गोरिद़्म में बदलाव करता रहता है इसलिए हमें हमेसा नए और अपडेटेड ट्रेंड्स को भी प्राथमिकता देनी चाहिए 

AI के आने के बाद गूगल ने खुद माना है की AI AI-based Image Recognition आने के बाद गूगल इमेज और कंटेंट को पहले से बेहतर समझ सकता है इसलिए हमें गूगल को सही इंडिकेशन आवश्यक है 

Low Quality Images के बजाय गूगल अच्छी quality वाली इमेज को पहले index करता है इसलिए आपको अच्छी क्वालिटी वाली इमेजेज का ही प्रयोग करना चाहिए 

गूगल अब जितना Desktop फ्रेंडली वेबसाइट को प्राथमिकता दे रहा है उतना की Mobile-First Indexing के माध्यम से मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट को प्राथमिकता दे रहा है इसलिए इमेजेज को डेस्कटॉप के साथ साथ मोबाइल के लिए भी ऑप्टिमाइज़ करे.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको पता चला है की यदि आप SEO फ्रेंडली वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको कंटेंट के साथ साथ images पर भी ध्यान देने की जरूरत है इसलिए मेने आपको बतया है की आप image seo kaise kar sakte है और इमेज को सही तरीके से optimize करने के लिए कोनसे तत्व हो सकते है जिसके जरिये आप इमेजेज को जल्दी क्रॉल करा सकते है और वेबसाइट के ट्रैफिक को बूस्ट कर सकते है 

अधिक पूछे जाने वाल सवाल – FAQs (Frequently Asked Questions)

Q1. इमेज एसईओ क्या होता है और यह क्यों जरूरी है?

वेबसाइट के साथ साथ इमेज को भी ऑप्टिमाइज़ करने की प्रक्रिया को इमेज seo कहा जाता है, बेहतर ट्रैफिक पाने और वेबसाइट की स्पीड को सुधरने के लिए इमेज seo किया जाता है 

Q2. इमेज फॉर्मेट का SEO पर क्या प्रभाव पड़ता है?

इमेज फॉर्मेट के माध्यम से आप आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते है क्योकि कुछ इमेज फॉर्मेट ऐसे होते है इनका साइज अधिक होता है और SEO में इसका सीधा प्रभाव वेबसाइट की स्पीड पर पड़ता है इसलिए फॉर्मेट को सोच समझ कर चुने 

Q3. क्या गूगल इमेज सर्च से ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ सकता है?

जी हाँ यदि आप इमेज seo को ठीक तरीके से करते है तो गूगल इमेज को रैंक करता है और आपको वेबसाइट की इमेजेज से भी ट्रैफिक मिलता है पर उसके लिए आपको अपनी इमेज seo को ठीक करना होगा 

Q4.  क्या मुझे अपनी वेबसाइट पर इमेज का उपयोग करने के लिए कॉपीराइट अनुमति की आवश्यकता है?

जी हाँ यदि आप किसी और वेबसाइट की इमेज या कोई ऐसी इमेज को की फ्री में internet पर उपलब्ध नहीं है तो ऐसी इमेज यदि आप अपने वेबसाइट के कंटेंट के लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको उस इमेज के निचे source link देने की आवश्कता है 

Q5.  क्या किसी पेज पर बहुत अधिक इमेजेज का उपयोग करना सही है?

ये काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है की आप इमेज किस साइज की इस्तेमाल कर रहे है यदि आप बड़ी साइज की इमेज का प्रयोग कंटेंट में कर रहे है तो आपकी वेबसाइट की स्पीड कम होने के चान्सेस बढ़ सकते है यदि आप कम साइज की इमेजेज का उपयोग करते है तो इतना कुछ फर्क नहीं पड़ता है इसी के साथ अपने किस प्रकार की hosting ली है वेबसाइट के लिए उस बात से भी स्पीड पर फर्क पड़ता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By vijay

मेरा नाम विजय कुमार है, और मैं पिछले 8 सालो से SEO मैं एक एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहा हूँ, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और SEO Ka Gyan को शेयर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *