Latest Blog

कीवर्ड्स रिसर्च क्या है? | आसान भाषा में Keyword Research Guide [Step By Step]

Keyword research Kya Hota Hai
Table of contents

परिचय | Introduction

यदि आप SEO (Search Engine Optimisation) पड़ रहे है? तो अपने Keyword शव्द जरूर सुना होगा, तो आज मैं आपको इस ब्लॉग में बताने जारा हूँ, Keywords Kya Hota Hai? और Keyword Research कैसे करते है?

कीवर्ड्स क्या होते है | What Is Keywords in Hindi

आसान भासा मैं जब भी हम गूगल पर कुछ सर्च करते है तो उसे हम Keyword बोलते है मेने अपने लास्ट ब्लॉग SEO Kya Hai? मैं आपको समझाया है की Keyword क्या होता है लिंक पर क्लिक करके आप पड़ सकते है

Keyword रिसर्च क्या होता है और SEO में keyword रिसर्च कैसे करते है?

Keyword रिसर्च के माध्यम से हम यूजर की इंटेंट को समझते है की आखिर User किस Service, Product, Platform, और किस चीज के बारे में सर्च कर रहा है, इसी चीज को Analysis करके हम User तक अपनी service, product, platform और Information को पहुंचा सकते है 

उदाहरण से समझते है:- 

आप ये ब्लॉग पड़ रहे है तो मैं एक Keyword का इस्तेमाल करूँगा की, Keywords Kya Hote Hai? इस keyword के माध्यम से में आपको अपने ब्लॉग के ऊपर लेकर आऊंगा जिससे की आप मेरा ब्लॉग पड़े, तो हमें इसी तरह अपने service, product, platform और Business के लिए ऐसे ही keyword सर्च करने होंगे, 

जिनके माध्यम से हम users को अपनी वेबसाइट तक लेकर आये, इस प्रोसेस को Organic Seo भी बोलते है,

Keywords Research इतना जरुरी क्यू है?

जब भी हमें अपनी टार्गेटेड ऑडियंस के पास पहुंचना होता है, तो हमें keyword रिसर्च ठीक तरीके से करना जरुरी है, यदि आप SEO जानते है तो अपने सुना होगा Content is the king बही हम जब भी content लिख रहे होते है website या ब्लॉग के लिए तो हमें content के लिए अच्छे keyword research करनी होगी जिसके माध्यम से हम अपनी वेबसाइट को users तक आसानी से ले जा सकते है ,

Keyword रिसर्च करते समय आपको किन बातो का ध्यान रखना है?

Search intent: keyword रिसर्च करते समय सबसे पहले हमें user की search intent को समझना चाइये, यहाँ user की search intent से मतलब है की, यूजर यदि ऑनलाइन कुछ सर्च कर रहा है तो वो किस बारे में सर्च कर रहा है निचे example के माध्यम से समझते है 

Keywords Research Kya Hota hai
Keywords kya hote hai

ऊपर Image के माध्यम से आप समझ सकते हो की, मेने google पर एक keyword सर्च किया keyword research kya hota hai तो इस keyword का अगर हम intent देखे तो पता चलता है हमारी वेबसाइट पर इस कीवर्ड के माध्यम से ऐसे users आएंगे जिन्हे keyword रिसर्च क्या होता है के बारे में पड़ना होगा और बताऊ तो यहाँ यूजर की intent होगी knowledge base की यूजर को knowlege बढ़ानी है 

एक बार Example से समझते है

Keywords Research Kya Hota hai

इस image के माध्यम से आप समझ सकते हो की यदि कोई user buy latest shoes इस keyword को सर्च कर रहा है तो उसे shoes खरीदने होंगे, उसको किसी चीज के बारे में knowledge नहीं चाइये, इसे हम buying intent बोल सकते है अब सायद आप समझ गए होंगे की Keyword Kya Hota Hai? और ये क्यों जरुरी है 

Keyword difficulty: जब भी हम कोई keyword ढूढ़ते है और उसके around कंटेंट लिखते है, और उसे google के फर्स्ट पेज पर लाने की कोसिस करते है तो हमें कीवर्ड डिफीकल्टी के बारे में भी देखना चाहिए की इस keyword को रैंक करने में हमें कितनी डिफीकल्टी होते होगी इसे ही SEO में Keyword difficulty बोलै जाता है 

Relevance: जैसा मेने आपको ऊपर समझाया की हमें सही business के लिए सही keyword target करने चाहिए जिससे keyword Relevance का ऑप्शन   पूरा होता है, हम ऐसा नहीं कर सकते हम shoes बेचने है online और हम Keyword रिसर्च क्या होता है? इस keyword को रैंक कराने की कोसिस कर रहे है 

Keywords कितने प्रकार के होते है?

1. Navigational keywords:- सबसे पहले हम Navigational कीवर्ड टाइप की बात कर लेते है, ये keyword brand के लिए इस्तेमाल होते है हम सीधे किसी ब्रांड को टारगेट करेंगे, Example के साथ यदि में आपको बताऊ तो Youtube, Backlinko blog, Apple ये सारे कीवर्ड्स नेविगेशनल कीवर्ड्स के अनादर आते है 

2. Long-tail keywords:- जब हम कोई ब्लॉग लिखते है तो हमें log tail keyword के ऊपर ध्यान देना चाहिए क्योकि इनका search volume थोड़ा काम होता है पर रैंकिंग में long tail keyword जल्दी आजाते है, Example से समझते है – long tail keywords क्या hote है और kaise काम करते है, ये एक लॉन्ग tail keyword के अंदर आएगा 

3. Commercial keywords:- commercial keywords को आमतौर पर किसी चीज या प्रोड्कट को बेचने के लिए किया जाता है, कमर्शियल कीवर्ड्स का इस्तेमाल eccomerce website जैसे flipkart, amazon जैसी वेबसाइट करती है Example से समझते है – Buy new shoes, Purchase men shirt इस टाइप के keywords कमर्शियल कीवर्ड्स कहलाते है,

4. Primary keywords:- यदि आप सोच रहे है primary कीवर्ड्स क्या होंगे तो मैं आपको बता दू, जब बी किसी services या product के बारे में सर्च करते हुए आपको पहले ख्याल आये उसे अब primary keyword समझ सकते है Example से समझते है – men t shirt in delhi, ये कीवर्ड primary के अंदर आएगा पर इसकी इंटेंट आपको अपनी service और product से खुद सकझनी होगी 

5. Geo-targeting keywords:- यदि आपकी कोई शॉप है या आप आप अपने local area में बिज़नेस को बढ़ाना चाहते है तो आप Geo targeting keyword का इस्तेमाल कर सकते है, Example से समझते है- best restaurant near me और jeans shop nearbyme इस तरह के कीवर्ड्स geo targeting keywords के अंदर आते है 

मेने आपको 5 type के keywords बताये है पर यदि आप और पड़ेंगे तो आपको कुछ और तरीके के keywords पड़ने को मिलेंगे, इन types के keywords के साथ आप अपने बिज़नेस या product की सुरुवात कर सकते है 

Keywords Research के लिए आप कोनसे Tools इस्तेमाल कर सकते है? 

Keywords रिसर्च करने के लिए आप भिन्न भिन्न tools इस्तेमाल कर सकते है जिनमें कुछ free है और कुछ paid यानी आपको पैसे देने होंगे तो आपको ऐसे ही 5 tools बताता हु जिनके माध्यम से आप आसानी से कीवर्ड रिसर्च कर सकते है 

  • Google Keyword Planner (Free)
  • Ahrefs (Free & Paid)
  • SEMrush (Free & Paid)
  • Ubersuggest (Free & Paid)
  • AnswerThePublic (Free & Paid)

इसमें कुछ फ्री है और कुछ के लिए आपको पैसे देने होंगे यदि आप इनको कैसे use करे वो समझ नहीं आ रहा है तो मुझे comment करे 

Keyword Research करते समय इन गलतियों को ना करे!

जब हम कीवर्ड रिसर्च करते है, तो हमें बहुत ध्यान से अपने service और product को समझना चाहिए, और फिर उसके बाद User intent को देखना चाहिए की यदि कोई user हमारी वेबसाइट पर आएगा तो उसे क्या मिलेगा, 

सबसे पहले Keyword Stuffing तो बिलकुल भी ना करे keyword stuffing का मतलब है अपने content के अंदर एक ही keyword बार बार ना add करे यदि आप ऐसा करते है तो google को ऐसा लगेगा की आप Black Hat SEO करने की कोसिस कर रहे है 

दूसरा Ignoring search intent कीवर्ड के पीछे की सर्च इंटेंट को आपको समझना होगा जिससे user और आपकी वेबसाइट के बिच एक relationship बनने की सम्भावना होगी 

कंटेंट और keyword रिसर्च करने से पहले आप अपने competition को analysis कर सकते है जिससे आपको पता चलेगा की आपके competitor ने कोनसे keywords इस्तेमाल करे है और आपको कोनसे इस्तेमाल करने है 

कुछ नए तरीके से Keyword Research के लिए Tips 

कीवर्ड रिसर्च करते टाइम आप जिन tools का इस्तेमाल करते है उनके साथ साथ यदि आप Google Trends को भी देख लेंगे तो आपको समझ आएगा की उस keyword पर पीछे कुछ महीनो या साल से क्या trend चल रहा है और लोग उसको कितना सर्च कर रहे है और उसके बारे में कितना पड़ना चाहते है, 

google trends kya hai
google trends kya hai

ऊपर इमेज में आप देख सकते है Addidas shoes के लास्ट महीनो में क्या trends चल रहा है तो आप मुझे निचे comment में बताये की Addidas shoes konse टाइप का keyword होगा 

इस ब्लॉग का सार (Conclusion)

इस ब्लॉग के माध्यम से आप समझ गए होंगे की Keyword रिसर्च क्या होता है? और आप आसानी से कैसे कर सकते है जिसमें आपको keyword के types बी पता चल गए है तो यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट सुरु करना चाहते है तो आप ही इस ब्लॉग के माध्यम से दिए गए टिप्स और सुग्गेस्टियन्स पर काम करे और SEOकाज्ञान को फॉलो करे 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1. Keyword ट्रेंड्स कैसे पहचानें और उपयोग करें? 

Google trends tool के माध्यम से आप आसानी से keywords के ट्रेंड्स को पहचान सकते है और साथ ही इन ट्रेंड्स को अपने ब्लॉग में ऐड करके आप आसानी से अपने ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक लेकर आ सकते है 

Q2. Keyword रिसर्च में Primary और Secondary Keywords का क्या मतलब है?

जब हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कीवर्ड रिसर्च करते है तो हम 2 कैटेगेरी बनाते है जिनके माध्यम से हम keyword टारगेट करते है अपने ब्लॉग के कंटेंट के अंदर, ज्यादातर ऐसे keywords जिनका search volume ज्यादा होता है उन्हें Primary के अंदर रखते है और काम सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड्स को सेकेंडरी के अंदर 

Q3. Keyword Volume और Difficulty को कैसे समझें?

जब आप Google Search Console के अंदर अपना आकउंट बनाते है तो बहां आप आसानी से Keyword की Search Volume और Difficulty को देख सकते है, इन दोनों के माध्यम से आप अपने keyword की कैटेगेरी को भी बना सकते है  

Q4. Competition Analysis का Keyword रिसर्च में क्या महत्व है?

कीवर्ड रिसर्च करते टाइम यदि आप अपने cometitor के ब्लॉग के बारे में जान लेते है तो आपको समझ मैं आएगा की आपको किस type के कीवर्ड्स अपने ब्लॉग के कंटेंट में इस्तेमाल करने है और और आपको कैसे कंटेंट लिखना है, कॉम्पिटिटर एनालिसिस से आपको ये भी समझने में मदद मिलेगी की आपको कोनसे कोनसे topic cover करने है अपने content में जो आपके कॉम्पिटिटर ने नहीं करे है 

Q5. Free tools से Keyword रिसर्च करना संभव है?

जी हां आप आसानी से Google search console के माध्यम से अपने ब्लॉग के लिए free में keyword रिसर्च कर सकते है, 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By vijay

मेरा नाम विजय कुमार है, और मैं पिछले 8 सालो से SEO मैं एक एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहा हूँ, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और SEO Ka Gyan को शेयर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *