Latest Blog

Local SEO Kya Hai? और यह छोटे व्यवसायों के लिए क्यों जरूरी है?

लोकल SEO क्या है | What Is Local SEO in Hindi

यदि आप वेबसाइट के लिए किये जाने वाले SEO को जानते है या अभी इसके बारे मैं सिख रहे है तो आपको यह जानना भी जरुरी है की ON page और Off Page SEO के बाद लोकल एसईओ भी होता है, जब हम On page और Off Page SEO की बात करते है तो हम आमतौर पर website के optimisation की बात करते है पर लोकल एसईओ में हम Google पर क्रिएट किये जाने वाली लिस्टिंग Google My Business (GMB) जिसका नाम बदल कर गूगल ने अब (Google Business Profile) कर दिया है तो हमें इसे ऑप्टिमाइज़ करके वहाँ से अपने बिज़नेस के लिए Leads और Traffic लाने की और ध्यान देते है 

यह एक फ्री तकनीक होती है जिसके माध्यम से आप अपनी Shop, या किसी अन्य लोकल बिज़नेस जो आप अपने आस पास के एरिया में प्रदान करते है, उसके लिए आप Google Business Profile बना कर अपने बिज़नेस को बडा कर सकते है,

लोकल एसईओ कैसे काम करता और यह क्यों जरुरी है?

सायद अभी आप जान चुके होंगे की Local SEO Kya Hai? अब समझ लेते है की लोकल एसईओ कैसे काम करता है। और यह आपके Local बिज़नेस को कैसे बड़ा सकता है? 

Local Seo kya hai
Local Keywords

ऊपर इमेज के माध्यम से आप देख सकते है की जब भी हम गूगल पर “Near me” डाल कर कोई कीवर्ड सर्च करते है तो गूगल हमारे अस पास की लोकल Shop या बिसनेस दिखता है। और ये सारे बही बिज़नेस या Shops होती है जिन्होंने Google Business Profile बना रखी है।

एक तरीके से लोकल एसईओ और गूगल माय बिजनेस एक सिक्के के दो पहलू है। यहाँ हम ये भी बोल सकते है की इस पुरे विवरण से छोटे व्यवसायों के लिए लोकल एसईओ बहुत जरुरी है। इसके माध्यम से आपको फ्री में अपने बिज़नेस को locally बढ़ाने का बढ़िया मौका मिलता है 

Local seo kya hai
Google Business Profile

लोकल एसईओ क्यों जरुरी है?

एक उदाहरण के साथ समझते है मान लीजिए, मेरी एक Pizza Shop है और मैं “गाजियाबाद” के Area में अपना बिजनेस करता हूं। अब अगर कोई लोकल यूजर मतलब (मेरी शॉप के अस पास का) गूगल पर सर्च करेगा “Pizza Shop near me” या “Pizza Shop in Ghaziabad” तो मैं कहूंगा की मेरी शॉप उन लोगों को दिखे। तो यहाँ सबसे ऊपर दिखने के लिए हमें अपनी Google बिज़नेस Profile का Local SEO in Hindi करना जरुरी है,

लोकल SEO करने से आपका बिजनेस लोकल लोगों को दिखता है औरआपके बिज़नेस बढ़ाने मैं मदद करता है। एक स्टडी के मुताबिक 78% उपभोक्ता जो अपने मोबाइल पर लोकल searches करते है। जैसे Pizza cafe near me या pizza point near me और उसी दिन शॉप पर जाते हैं। इससे यह बात तो साफ है कि बिजनेस में बढ़ोतरी के लिए लोकल SEO बहुत जरूरी है।

लोकल एसईओ कैसे शुरू करें | How To Start GMB In Hindi

अब आपके दिमाक में आ रहा होगा की आप भी अपने बिज़नेस के लिए Local SEO कैसे सुरु कर सकते है तो आइये आगे जानते है की कुछ आसान Steps के साथ आप यह कैसे कर सकते है ( यदि आपको Local SEO से रिलेटेड कुछ और जानना है तो मुझे ब्लॉग के लास्ट मैं कमेंट करके पूछ सकते है) तो सबसे पहले आपको अपनी एक Google My Business की प्रोफाइल बनानी होगी 

Google my Business Kaise Banaye | Step By Step

सबसे पहले आप Google My Business की वेबसाइट पर जाए (link par क्लिक करे) और उस ईमेल से login रखे जिससे आप अपनी लिस्टिंग बनाना चाहते है फिर Sign In के option पर क्लिक करे

local seo kya hai
Login GMB

अब आप यहाँ अपना बिज़नेस नाम जो आपकी Shop या बिज़नेस का नाम है वो डाले उसके निचे अपने बिज़नेस की Categery डाले!

Local seo kya hai
GMB

उसके बाद यही आप अपने अस पास के Area में Customer visit करना चाहते है तो उसका Aaddress डाले नहीं तो No करके आगे बड़े।

GMB

अब आप यहाँ अपने Business का पूरा Address डाले – या आप इसे बाद मैं बी डाल सकते है तो Next दवाये

Google My Business Kaise Banaye
GMB

अब आपको अपना Mobile Number और यदि आपके बिज़नेस की कोई वेबसाइट है तो उसे डाले, अगर वेबसाइट नहीं है तो तो option जाने दे।

Google My Business Kaise Banaye
GMB

अब यहाँ आप अपना पूरा Address डाले क्योकि आय आपको ये Address Mobile SMS के माध्यम  से वेरीफाई भी करना होगा।

Google My Business Kaise Banaye
GMB

अब यहाँ आपको Verify करने के लिए Option दिख रहा होगा अभी मेरे पास Video Verification का ऑप्शन आरा है आपके पास Email और Phone Number का भी option आएगा, तो तीनो माध्यम से आप अपनी लिस्टिंग को वेरीफाई कर कर सकते है।

Google My Business Kaise Banaye
GMB

Verify करने के बाद आप Listing मैं अपने Business की Description, Number, Photos, Logo यदि ऐड कर सकते है जिसे ही Google My Business Optimization बोला जाता है और इसे लोकल एसईओ में NAP भी कहा जाता है इसका मतलब है NAP (Name, Address, Phone) जिसके माध्यम से आपकी लिस्टिंग को ऊपर दिखने मैं मदद मिलती है।

एक बार जब आप Google My Business की सारी Details भर दते है उसके बाद आप आपकी लिस्टिंग लाइव होने के बाद कुछ इस तरह से दिखती है।

SEO Ka Gyan - Google My Business Account |

Local SEO के लिए Keywords Research करने के लिए Paid और Free Tools

  • Google keyword planner tool (फ्री)
  • Semrush (paid)
  • Ahref (paid)
  • Mozpro (paid)

आपको keyword research करते समय सही keyword ही टारगेट करने चाहिए और उन keywords पर Focous करे जिनके लास्ट में आपकी Location या Near Me आ रहा हो

Example से समझे 

  1. Pizza Shop near me 
  2. pizza shop in ghaziabad 
  3. Best pizza shop in ghaziabad
  4. Most visited pizza shop near me

Google My Business प्रोफाइल पर Ratings और Reviews डालना ना भूले 

यदि आप अपनी लिस्टिंग को ऊपर दिखाना चाहते है तो अच्छी रेटिंग्स और रिव्यू प्राप्त करे इसके माध्यम से Customers का trust आपके बिज़नेस पर भडेगा और सर्विस से खुश होंगे,  बिजनेस की लोकप्रियता बढ़ेगी और वह आपका प्रोडक्ट जरूर लेंगे। गूगल सर्च रिजल्ट्स पेज में वही वेबसाइट दिखाई देती है जिसकी रेटिंग्स और Reviews अच्छे हैं। रिव्यू देने के लिए कस्टमर्स को उत्साहित करें। Reviews मिलने के बाद उसका रिप्लाई करना बिलकुल न भूले जिससे customers को लगेगा की उनका रिव्यु आपके लिए बहुत मायने रखता है 

बैकलिंकिंग से लोकल एसईओ को मजबूत बनाएं रखने मैं मदद करता है लोकल seo के लिए क्वालिटी और relevant backlinking करना बहुत आवश्यक है। High domain authority वाली वेबसाइट्स की backlink add करने से वेबसाइट का trust score बढ़ेगा। आप किस तरीके से backlinks बना सकते है उसके लिए youtube पर ये Video जरूर देखे (Local Business Listing in seo in Hindi)

सारांश (Conslusion)

इस ब्लॉग के माध्यम से आप जान चुके है की local SEO क्या है कैसे काम करता है और आप Google My Business की Profile कुछ इजी Steps मैं कैसे बना सकते है इसके साथ ही आप अपने GMB के लिए Backlinks कैसे क्रिएट कर सकते है ( अगर आपको SEO या Local SEO ) के बारे मैं और जानान है तो मुझे कमेंट करे और SEO Ka Gyan को आगे बढ़ाने मैं मदद करे

Download This Blog as PDF

FAQs On Local SEO Kya Hai

Q1. क्या Local SEO और SEO Same है?

Local SEO और SEO दोनों अलग – अलग तकनीक हैं। लोकल SEO, Search Engine Optimization (SEO) का ही एक पार्ट है। Local SEO लोकल ऑडियंस के लिए किया जाता है, जबकि seo वर्ल्ड wide की ऑडियंस के लिए होता है। 

Q2. क्या लोकल बिजनेस के लिए वेबसाइट जरूरी है?

जी हां, अपने बिजनेस को ऑनलाइन दिखाने के लिए वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है। यह आपकी ऑनलाइन प्रजेंस दिखाने के साथ साथ बिजनेस की growth भी करती है। 

Q3. लोकल SEO फ्री होता है या पैड ?

लोकल एसईओ बिल्कुल फ्री होता है है, Organic Local Results के लिए Google पैसे चार्ज नही करता,यदि आप गूगल पर ads के माध्यम से अपना बिज़नेस दिखाना चाहते है तब google आपसे पैसे लेता है 

Q4. Local SEO करने के बाद रैंकिंग चेक करने के तरीके

सीधे आप Google map पर जाइये और बहा आसनी अपने target किये हुए कीवर्ड्स डालने के बाद अपनी profile के number को देखे 

Q5. Local SEO में NAP क्या है?

NAP की फुल फॉर्म है Name, address और phone number. लोकल SEO के प्वाइंट ऑफ व्यू से NAP का वेबसाइट में प्रयोग करना बहुत जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By vijay

मेरा नाम विजय कुमार है, और मैं पिछले 8 सालो से SEO मैं एक एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहा हूँ, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और SEO Ka Gyan को शेयर करेंगे

2 thoughts on “Local SEO Kya Hai? और यह छोटे व्यवसायों के लिए क्यों जरूरी है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *