परिचय
हिंदी भाषा में Niche का मतलब भिन्न भिन्न तरह से है। जिसमें अगर हम गूगल के हिसाब से समझे की Niche Meaning in Hindi तो गूगल आपको दिखता है इसके अर्थ “ताक, आला, शरण, पनाह इत्यादि पर इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है Niche (निष्) की मतलब की एक तरह का विषय और यह आपकी एसईओ में कैसे मदद करता है यह भी जनेयेंगे इस SEO Ka Gyan के ब्लॉग में।
Niche (निष्) क्या है | एसईओ से कैसे जुड़ा हुआ है?
यदि आपके भी मन में यह सवाल आता है की Niche Kya Hai तो गूगल पर Niche स्वद की आपको अलग अलग व्याख्या देखने को मिलती है। जैसे Niche शव्द को “निचे” भी बोला जाता है पर इस ब्लॉग में हम बात कर रहे है Niche मतलब (निष्) इसका एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग के दुनिया में मतलब होता है। किसी विषय के बारे में बताना या अपना ज्ञान लोगो के साथ शेयर करना और बही अगर आपके पर कोई प्रोडक्ट है तो वह किस निष् का है। चलिए इसे उदाहरण से समझते है।
“मान लीजिये आपकी एक दूकान है। जिसपर आप कपडे बेचते है पर आप सारे कपडे ना बेच कर अपनी दूकान पर बस शर्ट बेचते है इसी को डिजिटल मार्केटिंग और एसईओ में Niche (निष्) कहा जाता है। मतलब आपके कपडे के व्यापार में अपनी एक निष् पकड़ी है शर्ट और आपके पास हर तरह की और हर साइज की शर्ट उपलब्ध है।”
वही अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपको पहले ब्लॉग्गिंग के लिए निष् चुननी होगी जैसे में डिजिटल मार्केटिंग में एसईओ के ब्लॉग लिखता हूँ। वही आपको किस विषय के बारे जानकारी है जिसे आप लोगो के साथ बाँट सकते है ऐसा विषय मतलब (Niche) आपको खुद से चुनने की जरूरत है इसलिए मार्केटिंग में Niche Meaning in Hindi का मतलब यही होता है।
Niche एसईओ में क्यों जरुरी है | Why Niche is Important in SEO Hindi
अगर हम बात Niche की करे तो केबल एसईओ में ही नहीं बल्कि आपको हर जगह अपनी Niche चुनने की जरूत है यदि आपको अपना बिज़नेस करना है या जॉब करनी? और या आपको ब्लॉग्गिंग और एसईओ करना है, क्योकि यहाँ Niche (निष्) मतलब किसी एक क्षेत्र में आपकी विसेषता को दर्शाता है। इसलिए यदि आप डिजिटल मार्केटिंग या बिज़नेस के क्षेत्र में नए है तो आपको अपनी किसी एक चीज में विशेषता हासिल करनी होगी।
जैसे में डिजिटल मार्केटिंग के एक क्षेत्र एसईओ में ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ क्योकि मुझे एसईओ का ज्ञान है।
Niche (निष्) कितने प्रकार की हो सकती है | Types of Niche in Hindi
यदि हम निष् के प्रकार की बात कर रहे है। तो यह विषय अपने आप में बहुत बड़ा है क्योकि जैसे मैंने आपको पहले बताया की Niche का मतलब है किसी एक विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना और उसे लोगो के साथ शेयर करना। अब यह आपके ऊपर है की आप किस क्षेत्र में अपनी निष् चुनते है।
जैसे मान लीजिये यदि आप फ़ूड का बिज़नेस करना चाहते है तो आप फ़ूड में कोनसी निष् चुनते है यह आपके ऊपर है। क्योकि Niche meaning in hindi का असल मतलब यही है की आपको किस क्षेत्र में रूचि है।
जैसे फ़ूड के बिसनेस में आप साउथ इंडियन, निष् चुन सकते है, चाइनीज फ़ूड चुन सकते है या आप देसी खाना रख सकते है तो यह एक प्रकार की निष् है फ़ूड बिज़नेस के अंदर।
इसमें आप अपने हिसाब से बिज़नेस और जॉब या ब्लॉग्गिंग में अपनी एक निष् चुन सकते है क्योकि इसके टाइप आपके ऊपर निर्भर करते है की आपको किस विषय के बारे में जानकारी है। और यदि आपको निष् चुनने में परेशानी हो रही है तो आप मुझे कमेंट करे इस ब्लॉग के आखिर में – मैं आपकी मदद जरूर करूँगा
Niche or Micro Niche में अंतर | Difference Between Niche & Micro Niche in Hindi

यदि आप अब ता समझ गए है की Niche kya hai तो इसका एक और पहलु समझ लेते है जिसे माइक्रो निष् (Micro Niche) कहा जाता है। माइक्रो स्वद से आप समझ सकते है निष् में भी एक निष् चलिए में आपको एक उदाहरण से समझता हूँ।
कपड़ो की दुकान का उदाहरण लेते है आपकी एक कपड़े की दुकान है और आप कपडे में बस शर्ट बेचते है यह आपकी एक निष् (Niche) हो गयी अब शर्ट भी आप केबल लड़को की बेच रहे है ना बच्चो की शर्ट और ना ही औरतो के लिए शर्ट बस लड़को के लिए शर्ट बेच रहे है आप यह आपकी माइक्रो निष् (Micro Niche) है।
इस उदाहरण से आप समझ गए होने माइक्रो निष् क्या होता है।
ब्लॉग्गिंग में निष् का महत्व | Importance of Niche in Blogging
यदि आप अभी Niche meaning in hindi समझ गए है तो आपको यह जानने में देरी नहीं लगेगी की ब्लॉग्गिंग भी एक तरह की निष् (Niche) ही है अपने देखा होगा लोग ब्लॉग्गिंग में ब्लॉग लिखते है और उस विषय पर लिखते है जिस विषय के बारे में उन्हें जानकारी होती है। या उन्हें उस विषय के बारे में लिखने में इंट्रेस्ट आता है।
Blog Kya Hai यह अपनी जानकारी लोगो के साथ साझा करने का माध्यम है। ठीक इसी तरह आपको ब्लॉग्गिंग करने के लिए एक निष् पकड़नी होगी जिसमें आप रूचि रखते है
निष् चुनते समय ना करे यह गलतियाँ
- यदि आप अपना बिज़नेस सुरु करने की सोच रहे है या ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपको पहले Niche in Hindi सोचनी होगी की आपको किस विषय या प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताना है साथ ही में यह भी ध्यान रखे की आपको उस निष् की जानकारी होनी चाहिए। क्योकि बिना जानकारी के आप लम्बे समय तक उस निष् पर काम नहीं कर पाएंगे।
- और साथ ही में ऐसी निष् चुने जिसपर यदि आप ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो आपके पर कंटेंट लिखने के लिए अधिक टॉपिक उपलब्ध हो और लोग उन टॉपिक को सर्च भी कर रहे हो क्योकि यदि आप बस ऐसी निष् पकड़ते है जिसपर लोग ज्यादा सर्च नहीं कर रहे है और ना ही लोग उस निष् के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो आपका ब्लॉग्गिंग करना सफल नहीं होगा।
- किसी को देख कर सुरु ना करे यह एक बड़ी परेशानी है अक्सर लोग किसी दूसरे की ब्लॉग्गिंग निष् को ले लेते है और बाद में जानकारी ना होने से लम्बे समय तक वह उस निष् के साथ जुड़े नहीं रह सकते है।
निष्कर्ष | Conclusion
इस ब्लॉग के माध्यम से अपने जाना Niche meaning in hindi यदि आप किसी एक विषय के बारे में जानकारी रखते है और उस एक निष् के बारे में ब्लॉग्गिंग के माध्यम से लोगो के साथ जानकारी साझा करना चाहते है तो उसे मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग में निष् (Niche) कहा जाता है।
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q1. Niche क्या होता है ब्लॉग्गिंग में?
ब्लॉग्गिंग आपको किस विषय के बारे में करनी है या आपको किस विषय के बारे में अधिक ज्ञान है उसे ही Niche बोलते है। जैसे मुझे एसईओ के बारे में जानकारी है और एसईओ आता डिजिटल मार्केटिंग के अंदर है तो मेरे ब्लॉग के लिए एसईओ एक Niche है।
Q2. ब्लॉग के लिए Niche कैसे चुने?
सबसे पहले आपको यह सोचना होगा की ऐसा कोनसा विषय है जिसपर आप लम्बे समय तक कंटेंट लिख सकते है और साथ ही में आपको इतनी जानकारी है की आप उस विषय के हर पहलु पर ब्लॉग लिख सकते है। फिर चाहे और Niche न्यूज़, एंटेरेनमेंट, या गेम्स के ऊपर हो सकती है।
Q3. आज के समय में बेस्ट निष् कोनसी है?
मैं आपको अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बता रहा हूँ। एस्ट्रोलॉजी, न्यूज़ और एंटरटेनमेंट अभी के समय के लिए सबसे अच्छी निष् है क्योकि आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी इन्हे प्रमोट कर सकते है।
Q4. क्या सही Niche चुनने से वेबसाइट ट्रैफिक पर असर पड़ता है।
जी हाँ यही आप अपनी ऑडियंस पहले से ही Niche meaning in hindi के माध्यम से समझ लेंगे तो आपको आर्गेनिक ट्रैफिक लाने में आसानी होगी मान लीजिये यदि आप आदमियों के जूते (Shoes) की niche चुनते है तो आपको पता है की आपकी टार्गेटेड ऑडियंस 18 से ऊपर वाले लोग है जिन्हे आपको वेबसाइट के लिए टारगेट करना है।