Latest Blog

पॉडकास्ट क्या होता है? एसईओ में कैसे मदद कर सकता है जाने हिंदी में

Podcast Kya Hota Hai
Table of contents

परिचय | Introduction 

आप भी शायद यह जानने के लिए उत्सुक है की आखिर कार Podcast Kya Hota Hai और क्या आप भी पॉडकास्ट बना सकते है? और लोगो की तरह पैसे कमा सकते है साथ ही में यदि आप एसईओ को जानते है तो एसईओ में पॉडकास्ट आपकी कैसे मदद कर सकता है और आसनी से आप अपना पॉडकास्ट कैसे सुरु कर सकते है जानेंगे सब कुछ इस ब्लॉग के माध्यम से।

Podcast Kya Hota Hai (पॉडकास्ट क्या होता है) What is Podcast in Hindi 

चलिए इसे थोड़ा आसानी से समझते है। की Podcast Kya Hota Hai?  एक माध्यम है जिसके जरिये लोग किसी विषय के बारे में सुनते है या देखते है।

उदाहरण से समझते है:- मान लीजिये आपको किसी विषय के बारे में बहुत अधिक जानकारी है जैसे आप शेयर मार्किट के बारे में जानकारी रखते है तो आप पॉडकास्ट के माध्यम से उस जानकारी को लोगो को शेयर करेंगे। और जब आप अपना पॉडकास्ट शेयर करते है किसी माध्यम जैसे Youtube पर तो इसे डिजिटल ऑडियो या वीडियो बोला जाता है।

पॉडकास्ट की खास बात यह होती है की आप इंटरनेट के माध्यम से पॉडकास्ट को सुन भी सकते है और देख भी सकते है और जो जानकारी आपको चाहिए वह जानकारी वीडियो देख कर जितनी मिलेगी उतनी ही जानकारी अगर आप केबल सुनते भी है तो भी उतनी ही जानकारी मिलेगी क्योकि पॉडकास्ट में एक होस्ट (Host) होता है जो सवाल पूछता है और एक गेस्ट (Guest) होता है जो उन सवालों के जवाब देता है। 

तो पोडक्स्ट से आप वीडियो और ऑडियो दोनों तरीके से जानकरी प्राप्त कर सकते है। पॉडकास्ट के माध्यम से लोग अपना समय भी बहुत बचा लेते है जैसे मान लीजिये आप कार चला रहे है तो आपको बस किसी विषय के बारे में सुनना है तो आप पॉडकास्ट सुन सकते है। जिससे आपको वह जानकारी भी मिल जाएगी और आपका समय भी बचेगा।

पॉडकास्ट क्यों जरुरी है | Why is a podcast important in Hindi?

आज के समय में पॉडकास्ट बहुत जरुरी है क्योकि लोग काफी वयस्थ रहते है जिस बजह से उन लोगो के पास इतना समय नहीं होता है की वह किसी वीडियो को देखे पर यदि आप कुछ काम भी कर रहे है तो आप पॉडकास्ट को आसानी से सुन भी सकते है  Reddit के इस पोस्ट के अनुसार वीडियो पॉडकास्ट तेज़ी से बाद रहा है और अंदाज़न यह 2025 में 120 million यूजर तक पहुंच जायेगा। और पॉडकास्ट के प्रचलन के चलते हुए Youtube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो पॉडकास्ट प्लेटफार्म बन गया है। देखते है पॉडकास्ट के माध्यम से आप क्या क्या कर सकते है?

  • ब्रांड विसिब्लिटी | Brand Visiblity 

यदि आपका बिज़नेस नया है और आप चाहते है की आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन बड़ा करना चाहते है तो आप किसी ऐसे पोडक्स्ट होस्ट से संपर्क कर सकते है जो आपके बिज़नेस से रिलेटेड पॉडकास्ट करता हो और उस पॉडकास्ट में आप अपने बिज़नेस को एक ब्रांड के रूप में दिखा सकते है और ज्यादा से ज्यादा लोगो के सामने अपना प्रमोशन कर सकते है।

  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर | Social Media Influencer 

पॉडकास्ट के माध्यम से आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन सकते है आप किसी भी निष् (Niche) पर एक पॉडकास्ट सुरु कर सकते है और उस विषय के बारे में जानकारी रखने वाले लोगो को अपने पॉडकास्ट पर बुला कर लोगो के साथ जानकारी शेयर कर सकते है। 

पॉडकास्ट कितने प्रकार के होते है | Types of Podcast in Hindi 

Types of Podcast in Hindi
SEO Ka Gyan

अब तक आप यह तो समझ गए होंगे की Podcast kya hota hai तो चलिए आप बात कर लते है की पॉडकास्ट के कितने प्रकार हो सकते है। यहाँ कोई नियम नहीं है की पॉडकास्ट के कुछ प्रकार ही है पर में आपको इस ब्लॉग में सबसे महत्वपूर्ण और आज के समय के हिसाब से जो सबसे ज्यादा प्रचलित है वही पॉडकास्ट के प्रकार बताने जा रहा हूँ। 

1. एजुकेशनल पॉडकास्ट | Educational Podcast 

सबसे पहले जो आज के समय में प्रसिद्ध है वो है एजुकेशनल पॉडकास्ट किसी विषय के बारे में लोगो को पड़ना और उनकी जानकारी को बढ़ाना पॉडकास्ट एक सही माध्यम है क्योकि पॉडकास्ट के जरिये लोग आपकी जानकारी को कही भी सुन और देख सकते है। पर ध्यान रहे की जो जानकरी आप पॉडकास्ट के जरिये लोगो को दे रहे है वह सही और सटीक हो।

2. मनोरंजन पॉडकास्ट | Entertenment Podcast 

इस तरह के पॉडकास्ट में अक्सर लोग किसी अभिनेता या कॉमेडियन को बुलाते है और लोगो के एंटरटेनमेंट के लिए पॉडकास्ट करते है जिससे लोग सफर में हो या कार चला रहे हो तो याग पॉडकास्ट सुकर अपने आप को हल्का कर सकते है।

3. आध्यात्मिक पॉडकास्ट | Spiritual Podcast 

यदि आप एक हिन्दू है तो आप अपने धर्म के बारे में लोगो को जानकारी दे सकते है पॉडकास्ट के माध्यम से क्योकि लोगो यह जानने में काफी उत्सुकता होती है की भगवान् कौन है और भक्ति कैसे कर सकते है? इत्यादि तो आप आध्यात्मिक पॉडकास्ट  बना सकते है।

4. न्यूज़ पॉडकास्ट | News Podcast 

यदि दुनिया में कोई बड़ी बारदात हुई है या कुछ न्यूज़ है तो अक्सर लोग पोडक्स्ट के माध्यम से उस विषय के बारे में डिटेल में जानना चाहते है उदाहरण से यदि में आपको समझने की कोसिस करू तो जो 12 जून 2025 को हवाई जहाज क्रश हुआ था तो तो लोगो को यह जानने में दिलचसभि थी की यह कैसे हुआ और किसकी गलती थी तो इसे न्यूज़ पॉडकास्ट बोला जाता है।

5. एस्ट्रोलॉजी पॉडकास्ट | Astrology Podcast 

एस्ट्रोलॉजी पॉडकास्ट के माध्यम से लोगो का राशि फल बताना और उनके आने वाले महीने और साल कैसे होंगे यह जानकरी देने वाले पॉडकास्ट को एस्ट्रोलॉजी पॉडकास्ट कहा जाता है।

6. बिज़नेस टिप्स पॉडकास्ट | Business Tips Podcast 

पॉडकास्ट के माध्यम से लोगो को बिज़नेस आईडिया देना की आप अपना बिज़नेस कैसे कर सकते है या यदि आप ऑफलाइन बिज़नेस कर रहे है तो आप ऑनलाइन बिज़नेस कैसे कर सकते है। छोटा बिज़नेस कर रहे है तो उसे बड़ा कैसे कर सकते है इस तरह की जानकारी देने वाले पॉडकास्ट को बिज़नेस टिप्स पॉडकास्ट कहा जाता है। 

यह कुछ पॉडकास्ट के प्रकार मेने आपको अपने पर्सनल अनुभव से बताये है यदि आपको लगता है की यहाँ कुछ और तरीके भी जुड़ सकते है तो आप मुझे ब्लॉग के आखिर में कमेंट के माध्यम से बता सकते है। मैं उन तरीको को भी अपने इस ब्लॉग में जोड़ दूंगा।    

Read Also:- What is Search Engine In Hindi | सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

पॉडकास्ट कैसे शुरू करें | How To Start Podcast in Hindi 

अब आप समझ गए होंगे की Podcast kya hota hai तो अब बात कर लेते है की पॉडकास्ट कैसे शुरू करें? पॉडकास्ट सुरु करने के लिए सबसे पहले आपको एक निश (Niche) चाहिए होगी। मतलब की आप किस तरह का पॉडकास्ट करना चाहते है और लोगो के साथ किस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है। मान लीजिये आप एक स्पिरिचुअल पॉडकास्ट करना चाहते है तो आपको अपने पोडक्स्ट में गेस्ट भी ऐसे ही बुलाने होंगे को स्पिरिचुअल का ज्ञान रखते हो। आइये समझते है की 

पॉडकास्ट सुरु करने के लिए क्या क्या चाहिए होता है?

पॉडकास्ट स्टूडिओ:- सबसे पहले तो एक जगह जहाँ आप अपना एक पॉडकास्ट का स्टूडियो बनाएंगे और गेस्ट बुलाएँगे। फिर चाहे आप ऑडियो पॉडकास्ट करना चाहते है या वीडियो पॉडकास्ट दोनों ही रूप में आपको एक एक स्टूडियो की आवस्यकता होगी 

माइक और स्पीकर:- एक अच्छे पॉडकास्ट के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की आपके माइक अच्छी क्वालिटी के हो जिससे पॉडकास्ट की ऑडियो साफ़ और अच्छी सुनाई दे क्योकि लोग पॉडकास्ट को देखने से ज्यादा सुनना पसंद करते है इसलिए माइक आपको अच्छे ही लेने है।

अच्छी गुणवत्ता वाले कैमरा:- यूट्यूब एक सबसे बड़ा वीडियो पॉडकास्ट प्लेटफार्म है और आप यूट्यूब पर अपना पॉडकास्ट डालने की सोच रहे है तो आपको वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखनी होगी क्योकि यूट्यूब अच्छी क्वालिटी वाली वीडियो को बढ़ावा देता है।

वीडियो एडिटर:- यदि आप खुद से पॉडकास्ट की एडिटिंग कर सकते है तो बहुत अच्छी बात और यदि आपको एडिटिंग नहीं आती है तो आपको एक सफल वीडियो एडिटर की जरूरत पड़ेगी क्योकि पॉडकास्ट में स्पेशल इफ़ेक्ट और उच्च गुडवत्ता के साथ प्रस्तुत करना एक वीडियो एडिटर के हाथ में होता है।

अच्छी पॉडकास्ट की स्क्रिप्ट बनाये:- जब भी आप किसी गेस्ट को अपने पॉडकास्ट पर बुलाये तो एक अच्छी प्रश्नो की लिस्ट बनाये जिससे सुनने वाले को ज्यादा से ज्यादा ज्ञान मिल सके क्योकि पॉडकास्ट का मतलब ही यही होता है किसी विषय के बारे में जानकारी अर्जित करना।

इन तरीको से आप अपना पॉडकास्ट सुरु कर सकते है पर अब बात आती है की पॉडकास्ट बनाने के बाद आप उसे प्रमोट कैसे करेंगे और ज्यादा से ज्यादा उसेर्स तक अपना पॉडकास्ट कैसे लेकर जायेंगे।

पॉडकास्ट कैसे प्रमोट करे | How To Promote Podcast in hindi 

Podcast ka Promotion kaise kare
SEO Ka Gyan

अब तक इस ब्लॉग के माध्यम से अपने जाना की What is podcast in hindi अब समझ लेते है यदि अपने एक पॉडकास्ट बना लिया है। तो आप उसे प्रमोट कैसे कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा उसेर्स के पास अपना पॉडकास्ट कैसे पहुंचा सकते है इसके कुछ नियम तो नहीं है इसलिए मैं आपको अपने एक्सपीरियंस से बता रहा हूँ। की आप पॉडकास्ट कैसे प्रमोट कर सकते है। 

सोशल मीडिया एड्स | Social Media Ads 

आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर (X) इत्यादि के माध्यम से अपने पॉडकास्ट के लिए एड्स चला सकते है और एड्स में अपने पॉडकास्ट की लिंक दे सकते है जिससे यूजर डायरेक्ट आपके पॉडकास्ट पर पहुंच सके।

पॉडकास्ट की शार्ट वीडियो बनाये | Make Shorts Of Podcast 

अक्सर लोग यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शार्ट और रील्स बहुत देखते है इसलिए आप अपने पॉडकास्ट की शार्ट वीडियो बना कर डाल सकते है और प्रोफाइल की बायो में पॉडकास्ट की लिंक दे सकते है जिससे यदि किसी यूजर को पूरा पॉडकास्ट सुनना होगा तो वह लिंक से जाकर सुन सकता है।

सोशल मीडिया ग्रुप पोस्टिंग | Social Media Group Posting 

फेसबुक (Facebook) और लिंकेडीन (Linkedin) जैसे प्लेटफार्म पर आपको काफी सरे ग्रुप्स देखने को मिल जायेंगे जिन ग्रुप को ज्वाइन करके आप वहां अपने पॉडकास्ट की लिंक दे सकते है तो वहाँ से बी आपके पॉडकास्ट पर ऑडियंस आने की सम्भावना होगी।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर | Social Media Influencer 

आप किसी बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ कोलैबोरेशन कर सकते है और उनसे अपना पॉडकास्ट प्रमोट करने के लिए बोल सकते है हलाकि यह तरीका थोड़ा महंगा हो सकता है पर आपको इससे काफी ज्यादा यूजर बेस मिल सकता है।

ब्लॉग पोस्ट | Blog Post 

पॉडकास्ट क्या होता है? इस ब्लॉग में हम अब समझ रहे है की आप पॉडकास्ट कैसे प्रमोट कर सकते है इसमें एक ब्लॉग पोस्ट वाला माध्यम भी काफी हद तक आपको यूजर प्रदान कर सकता है। आपको यह देखना है की आपके निश (Niche) में सबसे अच्छा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म किसका है और आप उनसे संपर्क करके अपने पॉडकास्ट के बारे में ब्लॉग पोस्ट करा सकते है जिस जब लोग वह ब्लॉग पड़ेंगे तो जरूर ही आपका पॉडकास्ट भी सुनेंगे।

पॉडकास्ट पोस्ट करने के लिए कौनसे प्लेटफार्म है?

मैं आपको SEO Ka Gyan के इस ब्लॉग में कुछ प्लेटफार्म बताने जा रहा हूँ जिन प्लेटफार्म पर आप अपने पॉडकास्ट को पोस्ट कर सकते है इनमें कुछ प्लेटफार्म फ्री है और कुछ प्लेटफार्म के लिए आपको पैसे देने होंगे। इसलिए आप अपनी सहूलियत के हिसाब से प्लेटफार्म का चुनाव कर सकते है।

वीडियो पॉडकास्ट पोस्ट करने के लिए प्लेटफॉर्म्स 

  1. Youtube
  2. Vimeo
  3. Dailymotion
  4. Podcastle
  5. Podbean

ऑडियो पॉडकास्ट पोस्ट करने के लिए प्लेटफार्म 

  1. Spreaker
  2. Soundcloud
  3. Ted.com
  4. Mixcloud
  5. Patreon

क्या मार्केटिंग के लिए पॉडकास्ट को इस्तेमाल कर सकते है?

हमने अभी तक यह तो समझ लिया की Podcast kya hota hai अब यदि आप अपना कोई बिज़नेस करते है तो बिज़नेस की मार्केटिंग में पॉडकास्ट कैसे मदद करता है? यह भी जान लेते है आज के समय में डिजिटल एक बहुत अच्छा माध्यम है बिज़नेस या मार्केटिंग करने के लिए यदि आप डिजिटल मार्केटिंग क्या है? यह जानते है तो आपको यह समझने में परेशानी नहीं होगी की पॉडकास्ट आपकी कैसे मदद करेगा।

जिस भी चीज का आप बिज़नेस करते है तो उस बिज़नेस के ऊपर आप एक पॉडकास्ट करेंगे जिससे आप अधिक लोगो तक अपनी बात रख सकते है। पॉडकास्ट की सबसे अच्छी बात होती है कि यह दो लोगो के बिच संवाद होता है जिसमें दो लोग आपस में अपनी जानकारी साझा करते है। इसलिए लोगो को दो अलग अलग पहलु मिलते है किसी भी विषय के बारे में समझने के लिए।

इसलिए आप अपने बिज़नेस के लिए एक मार्केटिंग के तोर पर पॉडकास्ट का इस्तेमाल कर सकते है।

क्या पॉडकास्ट से पैसे कमा सकते है?

जी हाँ पॉडकास्ट से पैसे कमाए जा सकते है यदि आपकी निष् (Niche) मतलब विषय के बारे में अच्छी जानकरी लोगो तक पहुंचते है तो। पॉडकास्ट से अलग अलग तरह से पैसे कमाए जा सकते है मैं आपको अपने अनुभव से कुछ तरीके बता रहा हूँ। 

पॉडकास्ट से पैसे कमाने के तरीके 

ब्रांड प्रमोशन के माध्यम से

यदि आपके पॉडकास्ट पर अच्छे व्यूज आते है और यूजर आपके पॉडकास्ट को पसंद करते है तो कुछ बड़े ब्रांड (Brands) आपको उनके प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए पैसे देते है जिससे आप उनसे अच्छा पैसा ले सकते है और अपने पॉडकास्ट के बिच में उनके ब्रांड का प्रमोशन कर सकते है।

यूट्यूब मॉनेटिएशन के माध्यम से 

जब आप अपने पॉडकास्ट को यूट्यूब पर डालते है तो यूट्यूब कुछ नियम पर आपके पॉडकास्ट को देखता है यदि आप उन नियम पर खरे उतर ते है तो यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइज कर देता है जिससे आपको पैसे मिलना सुरु हो जाते है। 

प्रीमियम पॉडकास्ट प्लेलिस्ट बना कर 

आप कुछ विषय के बारे में अपने चैनल पर एक प्लेलिस्ट बना सकते है और उन्ही यूजर को उस प्लेलिस्ट का एक्सेस दे सकते है जो आपको पैसे दे उदाहरण के लिए मान लीजिये आप पॉडकास्ट के माध्यम से शेयर मार्किट के बारे लोगो को जानकारी दे रहे है तो आप ऐसे पोडक्स्ट पेड कर सकते है और यूजर के पैसे ले सकते है ऐसे पॉडकास्ट सुनने के लिए।

गेस्ट के पोडक्स्ट के लिए पैसे ले सकते है

यदि आपका पॉडकास्ट का बड़ा चैनल हो गया है तो आप ऐसे लोगो से संपर्क कर सकते है जो अपने बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए पॉडकास्ट करना चाहते है तो आप उनसे एक पॉडकास्ट के पैसे ले सकते है।

तो यह कुछ तरीके है जिनके माध्यम से आप पोडक्स्ट से पैसे कमा सकते है और में आशा करता हूँ की आपको यह समझ आ गया होगा की what is podcast in hindi और आप अपना पॉडकास्ट कैसे सुरु कर सकते है

पॉडकास्ट एसईओ में कैसे मदद कर सकता है?

यदि आप एक नयी कंपनी है और अपने बिज़नेस की विसिब्लिटी को जल्द से जल्द ज्यादा लोगो तक पहुंचना चाहते है तो आप पॉडकास्ट का सहारा ले सकते है। यदि आप एक अच्छा पॉडकास्ट करते है और यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया प्लटफॉर्मस पर शेयर करते है तो लोग आपकी कंपनी के बारे में जानने लगेंगे साथ ही में जब इन सोशल मीडिया चैनल से आपकी वेबसाइट को अथॉरिटी पास होगी और आपके पॉडकास्ट की वीडियो वायरल होंगी तो आपकी वेबसाइट का डायरेक्ट ट्रैफिक बढ़ेगा जिससे अपने ब्रांड नाम का सर्च वॉल्यूम भी बढ़ेगा।

हलाकि पॉडकास्ट डायरेक्ट एसईओ में मदद नहीं करेगा बस आपको अच्छे कंटेंट के साथ लोगो को Engage करने में मदद मिलेगी 

निष्कर्ष | Conclusion 

पोडक्स्ट एक डिजिटल माध्यम है जिसके जरिये आप अपनी जानकारी को लोगो के सामने वीडियो या ऑडियो के जरिये रख सकते है। पोडक्स्ट से आप अपने ब्रांड की विसिब्लिटी और मार्केटिंग बहुत जल्दी कर सकते है क्योकि इस समय पॉडकास्ट सुनने और देखने वाली ऑडियंस दिन पर दिन बढ़ रही है। इस ब्लॉग के माध्यम से अपने जाना की Podcast kya hota hai और आप कैसे पॉडकास्ट बना सकते है साथ ही में पॉडकास्ट के लिए आपको इन चीजों की आवस्यकता होगी और क्या आप पॉडकास्ट के माध्यम से पैसे कमा सकते है सब कुछ इस ब्लॉग में बताया गया है।

Frequently Asked Questions About Podcast kya Hota Hai

Q1. पॉडकास्ट पोस्ट करने के लिए इंडिया में सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौनसा है?

अगर मैं अभी की बात करू तो Youtube इंडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जिसपर आप अपने पॉडकास्ट पोस्ट कर सकते है और यूट्यूब आपको पैसे कमाने का मौका भी देता है अगर आप उसके नियम को पूरा कर लेते है तो।

Q2. अपने पॉडकास्ट पर आर्गेनिक तरह से यूजर कैसे लेकर आये 

यदि आप अपने पॉडकास्ट की छोटी छोटी इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए वीडियो बना कर डालते है तो इससे आर्गेनिक तरह से अपने पॉडकास्ट पर ऑडियंस लाना आसान हो जायेगा क्योकि अक्सर लोग शार्ट वीडियो के बाद ही लॉन्ग वीडियो देखना सुरु करते है।

Q3. पॉडकास्ट और यूट्यूब वीडियो में क्या अंतर है?

पॉडकास्ट किसी एक विषय पर की गयी चर्चा होती है जिसमें एक होस्ट होता है और एक गेस्ट होता है जो आपस में अपनी जानकारी जो साझा करते है। और मुख्य रूप से आप पॉडकास्ट को सुन और देख भी सकते है पर यूट्यूब वीडियो  को आप देख ही सकते है क्योकि वहाँ यह कांसेप्ट नहीं होता है की आप बिना देखे वीडियो के विषय के बारे में समझ ले।

Q4. क्या पॉडकास्ट में चाहता दिखाना जरूरी है?

जी नहीं यदि आप ऑडियो पॉडकास्ट करते है तो आप बिना चेहरा  दिखाए भी पॉडकास्ट कर सकते है।

Q5. अभी के लिए पॉडकास्ट के लिए सबसे अच्छा विषय कौनसा है?

इसका उत्तर आपको खुद सोचने की जरूरत है की आप किस विषय में ज्यादा रूचि और ज्ञान रखते है हलाकि आप ऐसी niche भी चुन सकते है जिसमें आपकी रूचि नहीं हो पर आप फिर लम्बे समय तक पॉडकास्ट नहीं कर सकेंगे। पर अगर कुछ niche मुझे आपको बतानी हो तो मैं आपको बताऊंगा (Spiritual Podcast, Tech Podcast और Entertainment Podcast) से आप सुरुवात कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By vijay

मेरा नाम विजय कुमार है, और मैं पिछले 8 सालो से SEO मैं एक एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहा हूँ, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और SEO Ka Gyan को शेयर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *