परिचय | Introduction
हम अपने काम को आसान करने के लिए नए नए एआई टूल्स का इस्तेमाल अपनी जिंदगी में करते रहते है ठीक बैसे ही यदि आप एसईओ फील्ड से है और एसईओ को थोड़ा आसान बनाना चाहते है तो इस ब्लॉग में हम जांयेंगे Top 5 SEO tool in hindi जिनके माध्यम से आप एसईओ के कामो को थोड़ा आसान बना सकते है। मैं विजय कुमार पिछले 8 सालो से एसईओ के चैत्र में कार्य कर रहा हूँ। इसलिए अपनी जानकारी आपके साथ साझा कर रहा हूँ।
एसईओ में टूल्स का महत्व | Importance of Tools in SEO
इस ब्लॉग में, मैं आपको कुछ ऐसे टूल्स बताने जा रहा हूँ जो आपके समय को बचाने का कार्य करेंगे इसी के साथ यदि आप एक वेबसाइट ओनर है और आपके पास ज्यादा बड़ी टीम नहीं है ऐसे में इन टूल्स का महत्व और अधिक बाद जाता है। क्योकि इन टूल्स के माध्यम से अलग अलग चैत्र के लोगो का काम आप खुद ही कर सकेंगे जिनके लिए आपको एक बड़ी टीम रखने की जरूरत होगी।
और सबसे अच्छी बात यह है की या सारे टूल Free SEO tools in Hindi की श्रेड़ी में आते है तो आपको इनके लिए कोई पैसा खर्चा करने की जरूर नहीं है।
हालांकि मैं आपको इस ब्लॉग में टेक्निकल एसईओ वाले टूल नहीं बताने वाला हूँ। मैं आपको ऐसे टूल के बारे में जानकरी देने जा रहा हूँ। जिनके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट को अच्छा और सुन्दर दिखा सकते है मतलब इन टूल से आप यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर कर सकते है।
टॉप 5 टूल्स एसईओ के लिए | Top 5 Tools for SEO in Hindi

1. Ideogram.AI
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Ideogram यह मेरा खुद का पसंदीदा टूल है। क्योकि आप मेरे ब्लॉग के जो बैनर इमेज देखते है वह सारी इमेजेज इसी टूल से बानी हुई है।

Ideogram पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा। आप ऊपर इमेज के माध्यम से देख सकते है। login करने के बाद फ्री में आपको 12 credits मिलते है जिससे आप 12 इमेजेज बना सकते है। यदि आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए पोस्ट बनाना चाहते है तो 12 Credits आपके लिए बहुत होंगे नहीं आप इसका पेड प्लान अपने हिसाब से ले सकते है।
और ऊपर आपको जिस तरह की इमेज बनवानी है उसके लिए आप प्रॉम्ट दे सकते है। वही से आप साइज (Size) भी चुन सकते है की आपको इमेज किस साइज में चाहिए। और आप इमेज का स्टाइल भी चुन सकते है की आपको इमेज (Auto, General, Real, Design) किस स्टाइल में चाहिए। आप अपने ब्लॉग बैनर इमेज बना कर काफी समय बचा सकते है।
2. Napkin.AI
यदि आपको इन्फोग्राफिक्स या ब्लॉग की इनर इमेजेज बनानी है तो आप Napkin.AI टूल का इस्तेमाल कर सकते है यह बिलकुल फ्री है और अच्छा टूल है। मेरे ब्लॉग में जितनी भी इनर इमेज होती है सारी इसी टूल से बानी है।

इस टूल में भी आपको सबसे पहले लॉगिन करना होगा। उसके बाद आप जिस भी कंटेंट के लिए इन्फोग्राफिक्स या इमेज बनाना चाहते है उसे आप सीधे कॉपी और पेस्ट कर सकते है जैसे आप ऊपर इमेज में देख रहे है। उसके बाद नीले वाले आइकॉन पर क्लिक करके आप अलग अलग डिज़ाइन की इमेजेज बना सकते है। इस ब्लॉग में जो इमेज बानी है। वह इसी टूल का उदाहरण है।
Read Also:- Top 10 Chrome Extension for SEO in Hindi (2025)
3. Hotjar
यह टूल आपके बहुत काम आ सकता है यदि आप अपनी वेबसाइट के लिए गूगल एड्स चलते है या नहीं भी चलाते है तो भी। आमतौर पर एसईओ करने वाले वयक्ति के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती होती है की उसे वेबसाइट पर आने वाले यूजर की पूरी जानकारी मिले की यूजर किस पेज पर आया उसने उस पेज पर कहाँ क्लिक किया और किस पेज से एग्जिट हुआ तो इस इस्तिथि में Hotjar आपके लिए एक बरदान हो सकता है। क्योकि यह टूल आपको बस यूजर का वयवहार ही नहीं बताता। बल्कि उसके साथ साथ आपको एक वीडियो भी बना कर देता है जिससे आपको साफ़ अंदाज़ा लग जाता है की यूजर ने आपके किसी पेज पर कहाँ कहाँ क्लिक किया है।

इस टूल में लॉगिन करने के बाद आपको सबसे पहले एक कोड Hotjar देता है जिसे आपको अपनी वेबसाइट के Head में डालना होता है जैसे आप Google Analytics का कोड डालते है। उसके बाद यह कुछ घंटे लेता है आपकी वेबसाइट को समझने के लिए उसके बाद यह रिपोर्ट्स देना सुरु कर देता है आप इमेज के माध्यम से देख सकते है की आप अपनी वेबसाइट की रिकॉर्डिंग देख सकते है की किस यूजर ने आपकी वेबसाइट के किस पेज पर कहाँ क्लिक किया उस हिसाब से आप अपने पेज का डिज़ाइन रख सकते है।
और साथ ही में Heatmaps रिपोर्ट के माध्यम से आप यह देख सकते है की किसी पेज पर सबसे ज्यादा यूजर कोनसी जगह रुक रहे है उन्हें आपके पेज का ऐसा कोनसा एरिया है जो पसन् आ रहा है उसके माध्यम से यदि कोई CTA है या आप कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते है तो उस जगह दे सकते है जहाँ Heatmap बना हुआ है।
4. WhatsmySERP
यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कीवर्ड्स रिसर्च करना चाहते है और आपको सही कीवर्ड्स मिलने में दिक्कत होती है और आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है दरअसल यह एक गूगल क्रोम का एक्सटेंशन है जिसे आप आसानी से अपने क्रोम ब्राउज़र में ऐड कर सकते है।
और इस टूल का एक फायदा यह भी है की आप यही उन कीवर्ड्स की सर्च वॉल्यूम भी आसानी से देख सकते है आपको गूगल कीवर्ड प्लानर पर जाकर कीवर्ड्स की सर्च वॉल्यूम देखने की जरूरत नहीं है। इमेज के माध्यम से आप देख सकते है जैसे ही मेने सर्च किया “SEO Kya Hota Hai” तो साइड में मुझे काफी सारे कीवर्ड्स मिल गए सर्च वॉल्यूम के साथ।
5. NotebookLM
यह टूल आपके काफी काम आ सकता है यदि आप कुछ नया सीखना चाहते है तो। मान लीजिये आप कुछ पॉडकास्ट या यूट्यूब पर कोई इन्फोर्मटिवे वीडियो देख रहे है जो काफी लम्बी वीडियो तो आप NotebookLM के माध्यम से आप बहुत शार्ट में उस वीडियो की सारि जानकारी ले सकते है।

लॉगिंग करने करने बाद आपके सामने यह ऑप्शन आएगा जिसमें मेने अपने यूट्यूब वीडियो की लिंक डाल दी उसके बाद इस टूल ने मुझे बहुत ही सरल भाषा में बता दिया की इस वीडियो में क्या है। और वीडियो किस टॉपिक के बारे में इससे मेरा काफी समय बच गया। और यह भी पता चल गया की वीडियो में है क्या?
निष्कर्ष | Conclusion
इस ब्लॉग के माध्यम से अपने जाने Top 5 SEO tools in Hindi जिनके जरिये आप अपने काम को आसान और तेज़ गति से कर सकते है। साथ ही इन टूल को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते है यह भी अपने जाना यदि कुछ टूल आप इस्तेमाल कर रहे है और चाहते है में उन्हें अपने इस ब्लॉग में ऐड करू तो आप मुझे कमेंट में जरूर बातये।


