Latest Blog

What is Digital Marketing in Hindi | मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग में अंतर [क्या है जरुरी]

What is digital marketing in hindi
Table of contents

परिचय | Introduction

अपने शायद कभी ना कभी मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सुना होगा। हो सकता है आपको थोड़ा पता हो की मार्केटिंग क्या है? पर इस ब्लॉग में हम विस्तार से जनेयेंगे की What is Digital Marketing in Hindi और आप इसे करे कर सकते साथ ही में यह मार्केटिंग से कैसे अलग होती है।

मार्केटिंग क्या है | What is Marketing in Hindi 

Digital Marketing Meaning In Hindi के बारे में जानने से पहले समझते है। मार्केटिंग क्या है? पुराने समय में या मैं कहूँ की मोबाइल और लैपटॉप जब इतने अधिक इस्तेमाल में नहीं लिए जाते थे। तो लोग अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करने के लिए लोगो का इस्तेमाल करते थे। 

उदाहरण से समझते है:- जैसे किसी का बिज़नेस है। तो मार्केटिंग के लिए वह लोगो को काम पर रखते है और पेम्पलेट्स (Pamphlets) छपवाते थे। और उन्हें मार्केटिंग के रूप में लोगो के बिच बाँटते थे। और घर घर जाकर अपने बिज़नेस का प्रचार करते थे। शायद आपको याद हो पहले हमारे घर कुछ लोग आते थे और अपने प्रोडक्ट बेचते थे जैसे कपडे, सोप, बर्तन, इत्यादि इस तरह की मार्केटिंग को ट्रेडिशनल मार्केटिंग (Traditional Marketing) बोला जाता है। 

ट्रेडिशनल मार्केटिंग के सोर्स की बात करे तो वह बहुत कम है। जैसे न्यूज़ पेपर, रेडियो, टीवी, या लोगो द्वारा घर पर जाकर प्रचार कराना जिसे Door To Door माक्रेटिंग भी बोला करते थे। आशा  करता हूँ आपको समझ में आ गया होगा की Market Meaning in Hindi क्या है।

Digital Marketing Kya hai | What is Digital Marketing in Hindi 

बदलते समय के साथ हर चीज में बदलाब देखा जा रहा है बही आप यदि गूगल पर सर्च कर रहे है की What is Digital Marketing in Hindi तो आप सही जगह पर है। डिजिटल मार्केटिंग एक मार्केटिंग का ही प्रकार है जैसे हमने देखा था की Marketing kya hai जिसमें लोगो का इस्तेमाल किया जाता था। अपने बिज़नेस को बढ़ाने और प्रचार करने के लिए वही डिजिटल मार्केटिंग में फ़ोन, लैपटॉप, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। अपने बिज़नेस का प्रचार करने के लिए इसीलिए इसे डिजिटल मार्केटिंग बोला जाता है क्योकि यहाँ मार्केटिंग डिजिटल प्लेटफार्म  के माध्यम से की जाती है।

अब लोगो के पास मोबाइल और लैपटॉप बहुत आसानी से उपलब्ध है जो की पहले हर किसी के पास नहीं थे इसलिए अब मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से अपने बिज़नेस का प्रचार बहुत आसानी से कर सकते है वही जब आप डिजिटल माक्रेटिंग करते है तो आप अपनी टार्गेटेड ऑडियंस तक बहुत आसानी से पहुंच सकते है जो की पुराने समय की मार्कटिंग में आसान नहीं था।

Read Also:- What is a Blog in Hindi? [Complete Guide]

डिजिटल मार्केटिंग और ट्रेडिशनल मार्केटिंग में अंतर | Different Between Traditional and Digital Marketing in Hindi 

Digital Marketing Hindi और मार्केटिंग मतलब (ट्रेडिशनल मार्केटिंग) में बहुत अंतर है। क्योकि मार्केटिंग में आपको खुद मेहनत करनी होती है और लोगो को अपने बिज़नेस के बारे में समझाना होता है। जिससे आप प्रचार करते है। वही डिजिटल मार्केटिंग में आप एड्स चलाते है और अपने बिज़नेस के हिसाब से अपनी टार्गेटेड ऑडियंस तक आसानी से पहुच सकते है। जो आपके बिज़नेस को बड़ा करने में बहुत मदद करता है।

उदाहरण  से समझते है:- 

मान लीजिये यदि आपका एक बिज़नेस है और आप कपडे बेचते है और अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करते है तो आप एक बैनर बनवाते है अपने बिज़नेस का और रोड पर लगा देते है। तो उस बैनर को हर तरह के लोग देखेंगे हलाकि ये गलत भी नहीं है यदि आप अपने बिज़नेस के बारे में बस लोगो को बताना चाहते है तो यह सही है। पर आप चाहते है की लोग आपके कपडे खरीदे तो आप डिजिटल मार्केटिंग से ज्यादा कस्टमर्स लेकर आ सकते है क्योकि आप एड्स चला सकते है सोशल मीडिया प्लटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram और यदि आपकी वेबसाइट है तो आप गूगल पर अपनी वेबसाइट के लिए एड्स (Ads) चला सकते है और एड्स जब आप चलाते है तो आप अपने तरीके की ऑडियंस चुन सकते है। जो आप मार्केटिंग में नहीं कर सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)ट्रेडिशनल मार्केटिंग (Traditional Marketing)
डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से मार्केटिंग करते है तो इसमें आप अपनी ऑडियंस चुन सकते है।ट्रेडिशनल मार्केटिंग में आप अपनी ऑडियंस नहीं चुन सकते है आपको बस प्रचार करना है और देखना है की इसका फायदा हुआ है या नहीं
अपने बिज़नेस के लिए एड्स चलाने के लिए सही सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी चुन सकते है।लोगो को रखना होगा और घर घर उन्हें भेज कर अपने बिज़नेस के बारे में समझाना होगा
एड्स चलने का खर्चा बहुत कम होता है तो आप अपने हिसाब से कितने के लिए एड्स चलने है वह चुन सकते है।ट्रेडिशनल मार्केटिंग में प्लेटफार्म काफी काम है जैसे रेडियो, टीवी, अख़बार, बैनर इनके माध्यम से आप प्रचार कर सकते है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ साथ ईमेल, वीडियोस, पॉडकास्ट, के माध्यम से भी अपने बिज़नेस का प्रचार कर सकते है।ट्रडिशनल मार्केटिंग में जो प्लेफॉर्म इस्तेमाल होते है उनसे ऑडियंस को ट्रैक कर पाना बहुत मुश्किल है।
सभी लोगो के पास मोबाइल और लैपटॉप होने की बजह से आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सकते है।ट्रेडिशनल मार्केटिंग में खर्चा ज्यादा होता है यदि आप एक बैनर बनवाते है तो अंदाज़ से 2,000 से 3,000 तक बनेगा जो की डिजिटल मार्केटिंग में एड्स की लागत से बहुत ज्यादा है।
एड्स के माध्यम से आप जान सकते है की आपके एड्स को कितने लोगो ने देखा मतलब आप आसानी से ट्रैकिंग कर सकते है और यदि आपको बिज़नेस में फायदा नहीं हो रहा है तो एड्स को बदल भी सकते है।ट्रेडिशनल मार्केटिंग में आपको धैर्य रखना होगा क्यूकी यदि आप कही बैनर बना कर लगवाते है तो तुरंत आपके पास कॉल नहीं आती है आपका सामान खरीदने के लिए जो की डिजिटल मार्केटिंग में ऐसा नहीं है आप कुछ घंटो में ही लोगो को अपने बिज़नेस से जोड़ सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार | Types of Digital Marketing in Hindi 

हमने अभी तक यह समझ लिया की Marketing Kya hai और Digital Marketing Kya hai अब हम देखते है की डिजिटल मार्केटिंग में ऐसे कोनसे प्रकार होते है। जिनके माध्यम से आप अपने बिज़नेस की डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है। बैसे तो डिजिटल मार्केटिंग के अंदर बहुत सारे प्रकार है पर इस ब्लॉग में हम उन्ही के बारे में बात करेंगे जिन्हे आप आसानी से कर सकते है। या समझ सकते है। और इनसे आपको बिज़नेस बढ़ाने में ज्यादा लाभ मिले।

types of digital marketing in hindi
SEO Ka Gyan

1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन | Search Engine Optimization (SEO)

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार की इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर आता है। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्योकि यह फ्री होता है पर इसके माध्यम से आप लम्बे समय तक अपने बिज़नेस को बड़ा बना कर रख सकते है। एसईओ के लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत होगी आपको अपने बिज़नेस की एक वेबसाइट बनवानी पड़ेगी जिसे आप गूगल पर रैंक करा सकते है एसईओ के माध्यम से जिससे आपकी वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक आएगा और आपके बिज़नेस पर अच्छी लीड आती है।

यह एक लम्बा प्रोसेस है पर डिजिटल मार्कर्टिंग में सबसे अहम भूमिका रखता है यदि आपको नहीं पता की SEO Kya hota Hai तो मेरे इस ब्लॉग को पड़ सकते है। और आसनी से समझ सकते है की आप अपने बिज़नेस के लिए एसईओ कैसे कर सकते है।

2. पीपीसी | Pay Per Click (PPC)

दूसरा है पीपीसी मतलब Pay Per Click नाम से ही आप समझ गए होंगे की Pay मतलब यहाँ आपको पैसे देने है जी हाँ। Digital Marketing hindi में पीपीसी एक बहुत बड़ा योगदान देता है क्योकि इसी के जरिये आप अपनी वेबसाइट पर एड्स चलते है और हर क्लिक के लिए आप गूगल को पैसे देते है। 

में आपको उदाहरण से समझने की कोशिस करता हूँ। मान लीजिये आपकी एक दुकान है। जहाँ आप जूते बेचते है तो आपको पीपीसी के लिए एक वेबसाइट बनवानी होगी या आप ब्लॉग टाइप वेबसाइट भी बनवा सकते है उसके बाद आप अपने बिज़नेस से रिलेटेड कीवर्ड्स पर गूगल के ऊपर एड्स चलाएंगे, कीवर्ड्स क्या होते है। जुते के लिए कीवर्ड्स होंगे “buy best Shoes, online shoes, buy trending shoes for men” इस तरह से आप कीवर्ड्स निकालेंगे और इन कीवर्ड्स की सर्च वॉल्यूम देख कर एड्स चलएंगे ट्रेडिशनल मार्केटिंग से यह आपको कम ही पड़ेगा।

3. सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन | Social Media Optimization (SMO)

सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन भी डिजिटल मार्केटिंग का ही एक प्रकार है इसका मतलब है की सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन से जरिये अपने बिज़नेस को बड़ा करना और प्रचार करना। SMO एक फ्री प्रक्रिया है इसमें आपको अपने बिज़नेस की सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Twitter(X), Instagram और Youtube पर प्रोफाइल बना कर रोज़ अपने बिज़नेस की पोस्ट डालनी है एक फ्री प्रक्रिया होने से इसमें आप अपने बिज़नेस की ब्रांडिंग (Branding) कर सकते है और अपनी टार्गेटेड ऑडियंस को जोड़ सकते है।

Social Media Optimization (SMO) करने के लिए आपको रोज़ अच्छी क्वालिटी के पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर करने होंगे। जिससे धीरे धीरे आपके पोस्ट को रीच मिलेगी और आपके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर follower बढ़ेंगे।

4. सोशल मीडिया मार्केटिंग | Social Media Marketing (SMM)

जैसा हमने ऊपर देखा SMO एक फ्री प्रक्रिया है वही Social Media Marketing (SMM) डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार में एक पेड प्रक्रिया है इसमें हम अपने सोशल मीडिया प्लटफॉर्म पर एड्स चलते है और अपनी टार्गेटेड ऑडियंस तक जल्द से जल्द पहुंचते है। यहाँ आप अपनी ऑडियंस और बिज़नेस के हिसाब से एड्स बना सकते है और लोकेशन भी अपने हिसाब से रख सकते है बिज़नेस बढ़ाने का यह एक बहुत अच्छा तरीका है।

Contact with SEO Ka Gyan
SEO ka Gyan

5. पॉडकास्ट | Podcast

आज के समय में पॉडकास्ट धीरे धीरे बहुत फेमस हो रहा है यदि आपको नहीं पता है की podcast kya hota hai तो में आपको बता दूँ किसी एक विषय पर दो या दो से अधिक लोग बात करते है और उस विषय के बारे में अपनी नॉलेज शेयर करते है। आप भी अपने बिज़नेस के लिए एक पॉडकास्ट बना सकते है और अपने बिज़नेस को लोगो के सामने रख सकते है जहाँ से आपको branding और reach होने मिलेंगी।

6. ईमेल मार्केटिंग | Email Marketing 

यह तरीका डिजिटल मार्केटिंग में आज भी कारगर है ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से आप लोगो को डायरेक्ट मेल कर सकते है और उन्हें मेल के माध्यम से अपना बिज़नेस या आप कोई प्रोडक्ट बेचते है वह बता सकते है और वही खरीदने की लिंक भी दे सकते है। जिससे यूजर डायरेक्ट उस लिंक पर क्लिक करके आपका प्रोडक्ट खरीद सकता है।

7. वीडियो मार्केटिंग | Video Marketing 

आज के समय में लोग पड़ने से ज्यादा देखना पसंद करते है इसमें भी डिजिटल मार्केटिंग आपकी सहायता करता है। वीडियो मार्केटिंग के माध्यम से आप अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट की वीडियो बनवाये और Instagram और facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे। आप यह फ्री और पेड दोनों तरीको से कर सकते है। सुरुवात में कोशिस करे की आप फ्री में वीडियो डेल यदि आपकी वीडियोस पर रीच नहीं आती है तो आप पेड एड्स का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको रीच और लीड मिलने की सम्भावना बढ़ जाएँगी।

यह सारे तरीके आपको अपनी नॉलेज के हिसाब से बताये है। और आपके बिज़नेस को बड़ा करने या अच्छे से प्रचार करने में मदद कर सकते है। अब शायद आप समझ गए होंगे What is Digital Marketing in Hindi इस ब्लॉग के माध्यम से आगे जानते है की डिजिटल मार्केटिंग या मार्केटिंग क्या सही है।

प्रचार और बिज़नेस को बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग या ट्रेडिशनल मार्केटिंग क्या है सही?

जैसा की मेने आपको बताया है की Digital Marketing Kya Hai और Marketing Kya Hota Hai तो इससे आप शायद खुद अंदाज़ा लगा सकते है की आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग एक बेहतर विकल्प है अपने बिज़नेस को बढ़ाने और सही तरह से प्रचार करने के लिए। क्योकि डिजिटल मार्केटिंग में आप अपनी निश (Niche) की ऑडियंस चुन सकते है और अपने बिज़नेस की लीड जनरेशन को बड़ा सकते है।

क्योकि मार्केटिंग के मुकावले में डिजिटल मार्केटिंग में एड्स रोकना, चलना, सही ऑडियंस चुनना, सही लोकेशन देखना जैसी टार्गेटिंग कर सकते है वो भी बहुत कम दाम में जो की ट्रेडिशनल मार्केटिंग के खर्च के हिसाब से आधा होता है। 

और  डिजिटल मार्केटिंग यदि आप सिख लेते है तो जरुरी नहीं है आप बिज़नेस ही करे आप जॉब भी कर सकते है डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत बड़ा फील्ड है आप इसके किसी भी प्रकार में एक अच्छी जॉब ले सकते है और किसी कंपनी के लिए डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है। मैं आपको अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बता रहा हूँ। आज के समय में आपको  डिजिटल मार्केटिंग जरूर सीखनी चाहिए जिससे आपको बिज़नेस या जॉब दोनों करने के लिए बल मिलेगा।

क्या डिजिटल मार्केटिंग खुद कर सकते है?

जी हाँ, आप अपने बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग खुद कर सकते है पर आपको पहले किसी डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट (Institute) से डिजिटल मार्केटिंग सीखनी होगी। क्योकि डिजिटल मार्केटिंग में काफी सारे प्रकार है आप साड़ी चीजे खुद से नहीं कर सकते है यदि आप कर भी लेंगे तो आपको कम से कम 8 से 10 सालो का अनुभव होना चाहिए इसलिए यदि आप इस फील्ड में नए है तो आप SEO सिखने से सुरुवात कर सकते है।

उसके बाद आप धीरे धीरे गूगल एड्स और सोशल मीडिया एड्स को भी सिख सकते है हलाकि की ऐसा नहीं है की यदि आपको एसईओ नहीं आता है तो आप सोशल मीडिया एड्स या गूगल एड्स नहीं चला सकते है। आप सिखने का क्रम अपने बिज़नेस या जरूरत के हिसाब से रख सकते है। हमारी SEO Ka Gyan वेबसाइट पर आपको समझ में आएगा What is Digital Marketing in Hindi और एसईओ से जुडी सारी जानकारी मिल जाएगी इसलिए आप एसईओ से सुरु करे और मुझे सोशल मीडिया एकाउंट्स पर फॉलो जरूर करे।

निष्कर्ष | Conclusion 

डिजिटल मार्केटिंग एक तरीका है अपने बिज़नेस को बढ़ाने और बिज़नेस का नए तरीके से प्रचार करने के लिए यहाँ आप मोबाइल, लॅपटॉपन, सोशल मीडिया, गूगल और इंटरनेट के माध्यम से अपने बिज़नेस को लोगो तक रखते है और ऑनलाइन बिज़नेस का प्रचार करते है जिससे लोग आपके बिज़नेस को जानते है और आपके प्रोडक्ट को खरीदते है ऐसा नहीं है आपको डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे ट्रेडिशनल मार्केटिंग के हिसाब से यहाँ आपका प्रचार आधे पैसो में हो जाता है और आपको अपनी ऑडियंस तक पहुंचने में आसानी होती है।

इस ब्लॉग में हमने पूरी जानकारी ली है की Digital Marketing Kya h और यह क्यों जरुरी है इसके कितने प्रकार है और आप इसे कैसे कर सकते है। यदि आप भी डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते है तो हमें फॉलो करे और एक सफल डिजिटल मार्केटर बनने की राह में आगे बड़े।

Frequently Asked Questions

Q1 – डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है?

डिजिटल मार्केटिंग आज के समय के लिए आप मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से अपनी टार्गेटेड ऑडियंस को चुनते है और यहाँ आपको भिन्न भिन्न माध्यम भी मिलते है जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म, जैसे फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्विटर (X) और आप गूगल पर भी आर्गेनिक और पेड के जरिये मार्केटिंग कर सकते है।

Q2 – डिजिटल मार्केटिंग में एसईओ क्या है?

एसईओ डिजिटल मार्केटिंग का ही एक प्रकार जो की गूगल पर अपनी वेबसाइट को रैंक कराने के प्रोसेस को बोला जाता है। एसईओ की फुल फॉर्म होती है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन मतलब अपनी वेबसाइट को गूगल या अन्य सर्च इंजन के मुताबिक ऑप्टिमाइज़ करना। यह एक फ्री प्रोसेस होता है पर इसमें आपको धैर्य रखने की जरूरत होती है।

Q3- डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें?

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते है। जिसमें आपको डिजिटल मार्केटिंग के सारे मॉडल सिखाये जायेंगे यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखनी है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते है।

Q4 – डिजिटल मार्केटिंग में जॉब क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग में आपको आज के समय में काफी जॉब देखने को मिलती है क्योकि इंटरने के प्रसिद्ध होने की बजह से हर कोई अपना बिज़नेस ऑनलाइन करने की सोच रहे है या कर चुके है। ऐसे में आपको डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में काफी जॉब देखने को मिलती है।

Q5 – ट्रेडिशनल और डिजिटल मार्केटिंग में अंतर 

ट्रेडिशनल मार्केटिंग आप न्यूज़ पेपर, रेडियो और सड़क या गालिओ में लगाए गए बैनर के माध्यम से करते है बही यह प्रचार डिजिटल मार्केटिंग में मोबाइल लैपटॉप के माध्यम से किया जाता है। और डिजिटल मार्केटिंग – ट्रेडिशनल मार्केटिंग के मुताबिक सस्ती होती है। और आप आसानी से ट्रैक भी कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By vijay

मेरा नाम विजय कुमार है, और मैं पिछले 8 सालो से SEO मैं एक एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहा हूँ, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और SEO Ka Gyan को शेयर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *