Latest Blog

ब्लॉग क्या है? ब्लॉग्गिंग कैसे करे, और सफल ब्लॉगर कैसे बने पूरी जानकारी

Blog Kya Hai
Table of contents

परिचय | Introduction

यदि आप समझा चाहते है की Blog Kya Hai और आप अपना ब्लॉग कैसे सुरु कर सकते है। साथ ही ब्लॉग्गिंग क्या होती है और आपको ब्लॉग बनाते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और एक सफल ब्लॉगर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में जानने को मिलेगी तो साथ बने रहे।

Blog Kya Hai | What is Blog in Hindi 

ब्लॉग एक माध्यम है जिसके जरिये आप अपनी बात लोगो तक पहुंचा सकते है। यदि आपके पास किसी विषय के बारे में ज्ञान है जैसे “खाना बनाना, आर्ट्स बनाना, किसी विषय को पड़ना” तो आप यह ज्ञान एक ब्लॉग बना कर उसे लोगो तक शेयर कर सकते है।

उदहारण के लिए आप मेरे ब्लॉग को पड़ रहे है। और में इस विषय के बारे में लिख पा रहा हूँ। क्योकि में पिछले 8 सालो से Search Engine Optimization Hindi (SEO) और ब्लॉग्गिंग के छेत्र में काम कर रहा हूँ। और आप मेरा लेख पड़ रहे है यह एक ब्लॉग है।

यहाँ आप भाषा अपने हिसाब से चुन सकते है की आपको कौनसी भाषा में ब्लॉग बनाना है। मेने अपना ब्लॉग हिंदी भाषा में बनाया है आप अपने हिसाब से English, German, French Etc भासा चुन सकते है।

Blogging Kya Hai | What is Blogging 

किसी एक विषय के ऊपर ब्लॉग बना कर और उस ब्लॉग पर कंटेंट पोस्ट करने को ब्लॉग्गिंग बोलते है। उदाहरण के लिए मुझे SEO के बारे में ज्ञान है तो मेने SEO Ka Gyan के नाम से Blog बनाया और में SEO से जुड़े कंटेंट पोस्ट कर रहा हूँ। जिसे ब्लॉग्गिंग बोलेंगे अब में हिंदी में ब्लॉग पोस्ट कर रहा हूँ। इसका मतलब है में हिंदी में ब्लॉग्गिंग का रहा हूँ।

Blogger Kya Hai | What is Blogger in Hindi 

Blogger Kya Hai: यदि आपने एक ब्लॉग बना लिया है और आप एक सफल ब्लॉग के मालिक है तो आपको ही Blogger बोला जायेगा। किसी भी एक niche में ब्लॉग्गिंग करने वाले इंसान को ब्लॉगर बोला जाता है।

Niche Kya Hai: ब्लॉग्गिंग की दुनिया में किसी भी एक विषय को निश (Niche) बोला जाता है जैसे आपको घूमना पसंद है और अपने एक Travel Blog बना लिया है और आप उस ब्लॉग पर लोगो के साथ अपनी नॉलेज शेयर कर रहे है की “यदि आप भी किसी जगह पर घूमने जाना चाहते है तो आपको इन बातो का ध्यान रखना चाहिए” तो Travelling आपकी Niche हो गयी और आप एक Travel Blogger के रूप में जाने जायेंगे 

ब्लॉग के प्रकार | Types of Blogs in Hindi 

अब आप Blog Kya Hota Hai यह समझ गए होंगे अब हम बात करते  है ब्लॉग कितने प्रकार के होते है और आप ब्लॉग्गिंग के लिए किस प्रकार का ब्लॉग बना सकते है। सबसे पहले आपको यह समझना होगा ब्लॉग्गिंग एक पर्सनल इंट्रेस्ट (Personal Interest) के लिए भी की जाती है यदि आपको कंटेंट लिखना पसंद है तो  Blog Lekhan Kya Hai यह जानने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा, चलिए में आपको बताता हूँ ब्लॉग के प्रकार यदि आप ब्लॉग्गिंग सुरु करना चाहते है तो आप इनमें से अपने लिए blog की Niche चुन सकते है। 

1. पर्सनल ब्लॉग | Personal Blog 

इसमें सबसे पहले आता है पर्सनल ब्लॉग मतलब ऐसा ब्लॉग जहाँ आप अपनी पर्सनल जानकारी लोगो को शेयर करते है जैसे आप कहाँ घूमने गए? आपकी Hobbies कोनसी है,  आप क्या काम करते है जॉब या बिज़नेस इस तरह के ब्लॉग को पर्सनल ब्लॉग बोलते है। 

2. न्यूज़ ब्लॉग | News Blog 

न्यूज़ से ही आप समझ गए होंगे की ऐसा ब्लॉग जहाँ आप लेटेस्ट न्यूज़ लोगो के साथ शेयर करते है। पर इसमें भी आप एक nich ले सकते है मतलब की आपको किस प्रकार की न्यूज़ लोगो को शेयर करनी है उदाहरण के लिए: Tech Related News, Latest Bikes Related News, Share Market Related News इत्यादि यह आप अपनी रूचि के हिसाब से चुन सकते है।

3. पर्सनल पोर्टफोलियो ब्लॉग | Personal Portfolio blogs

Personal Blog Kya Hota Hai: इस प्रकार के ब्लॉग में आप अपने काम से रिलेटेड एक ब्लॉग बनाते है और उस ब्लॉग पर अपना काम शेयर करते है, उदाहरण से समझते है मान लीजिये आप एक कंपनी में Graphic Designer के रूप में काम करते है तो आप एक Personal Portfolio blogs बनाएंगे और आपके द्वारा बनाई गयी Imgaes और Videos लोगो को ब्लॉग के रूप में शेयर करेंगे जिसपर ब्लॉग कमेंट के माध्यम से आपके काम से जुड़ेंगे।

4. एफ्लीएट ब्लॉग | Affiliate blogs

Flipkart और Amazon जैसी वेबसाइट एफिलिएट अकाउंट प्रदान करती है। मान लीजिये यदि आप अपने ब्लॉग पर Shirt बेचना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग पर एक उस शर्ट का review लोगो को शेयर करेंगे और उस ब्लॉग में अपनी एफिलिएट लिंक प्रदान करेंगे। और यदि कोई यूजर उनकी लिंक से शर्ट खरीद लेता है तो Amazon और flipkart उन्हें कुछ कमिसन देता है जिसे एफिलिएट ब्लॉग्गिंग बोलते है।

5. निश ब्लॉग्गिंग | Niche-specific blogs 

जिस विषय के बारे में आपको रूचि हो आप उसी विषय के बारे में ब्लॉग बना सकते है जैसे (Travel, Food, Tech, Health, etc.) इसे ही Niche ब्लॉग्गिंग बोलते है।

ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर | Difference Between Blog & Website in Hindi 

Blog Kya Hai: जब हम सोचते है की ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है तो में आपको सरल भासा में बताता हूँ। जब हम कोई ब्लॉग लिखते है तो उसे पोस्ट बोला जाता है मतलब हम ब्लॉगर पर ब्लॉग पोस्ट करते है कंटेंट के रूप में 

Website Kya Hai: और जब हम वेबसाइट की बात करते है तो वहाँ आपको पेजेज देखने को मिलते है वेबसाइट में ब्लॉग का सेक्शन एक अलग से होता है। और बाकी वेबसाइट में आपको अलग अलग पेजेज देखने को मिलेंगे।

Read Also:- Search Experience Optimization (SXO) Kya Hai?

Difference Between Website and Blog in Hindi

Blog Vs Website: Difference in Hindi

BlogWebsite
ब्लॉग अपने पर्सनल एक्सपीरियंस पर बनाया जाता है। और अपनी नॉलेज को लोगो तक पहुंचाने का एक माध्यम है।वेबसाइट कुछ सामान बेचने या लोगो को सर्विस प्रदान करने के लिए बनाई जाती है। उदाहरण के लिए यदि आप बच्चो के खिलोने बेचना चाहते है ऑनलाइन माध्यम से तो आपको वेबसाइट की जरूरत होगी, ब्लॉग की नहीं 
ब्लॉग में हम पेजेज काम बनाते है और ब्लॉग पोस्ट ज्यादा शेयर करते है।  वेबसाइट में पेजेज ज्यादा बनते है और ब्लॉग काम शेयर होते है।
ब्लॉग में हम पेजेज काम बनाते है और ब्लॉग पोस्ट ज्यादा शेयर करते है।  
ब्लॉग में आपको कंटेंट रेगुलर पोस्ट करना होता है। जिसे ब्लॉग पोस्ट बोलते है।
वेबसाइट में आपको कंटेंट आपकी वेबसाइट के सर्विसेज या प्रोडक्ट के हिसाब से पोस्ट करना होता है।
ब्लॉग के माध्यम से आप Google Adsense का अप्रूवल लेकर पैसे कमा सकते है।वेबसाइट में सर्विसेज और प्रोडक्ट होने की बजह से आप Google Adsense का अप्रूवल नहीं ले सकते है। वेबसाइट के माधयम से आपको पैसे कमाने है तो आपको पप्रोडक्ट या सर्विसेज लोगो को बेचनी बढ़ती है। जिसे SEO में Lead Generation बोलते है।
ब्लॉग में यूजर आपसे काफी तरीको से जुड़े सकता है जैसे कमेंट, सोशल मीडिया, ईमेल के माध्यम से जिससे यूजर आपके लेटेस्ट ब्लॉग पड़ सके। वेबसाइट में यूजर से जुड़ने के कम तरीके है और वेबसाइट में इनफार्मेशन लेने के लिए यूजर जुड़ता है जैसे आपकी सर्विसेज और प्रोडक्ट किस बारे में 

ब्लॉग्गिंग में एसईओ का महत्व | Importance of SEO in Blogging 

Blog Kya Hota Hai जिसके माध्यम से आप अपनी नॉलेज लोगो को शेयर करे, अब आप लोगो तक कैसे पहुंचेंगे? इसलिए अपने ब्लॉग को लोगो तक पहुंचाने के लिए आपको SEO (Search Engine Optimization) का सहारा लेना होगा। जैसे हम किसी वेबसाइट का एसईओ करते है बैसे ही हमें अपने ब्लॉग का भी एसईओ करना होगा जिससे हमारा ब्लॉग गूगल पर दिखे और लोग सर्च करके हमारे ब्लॉग तक पहुंचे। समझते है SEO आपके ब्लॉग्गिंग करियर में कैसे मदद कर सकता है।

  • ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में मदद:- यदि आप अपने ब्लॉग का SEO अच्छी तरह से करते है तो आप अपने ब्लॉग पर Organic Traffic in Hindi लेकर आ सकते है। जिससे धीरे धीरे अपने ब्लॉग पर यूजर आना सुरु हो जायेंगे 
  • ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ाने में मदद:- जब आप कोई ब्लॉग बनाते है तो Moz tool की नज़र में उस ब्लॉग की अथॉरिटी मतलब (DA और PA) बहुत काम होता है। पर गूगल में अच्छी रैंकिंग के लिए आपको अथॉरिटी बढ़ानी होती है जिसमें एसईओ आपकी मदद करता है।
  • ब्लॉग इंडेक्सिंग में मदद:- यदि आप अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक  कराना चाहते है तो आपको पहले अपने ब्लॉग गूगल में इंडेक्स (Index) कराने की जरूरत है और इंडेक्स आप एसईओ  के माध्यम से ही करा सकते है इसलिए ब्लॉग के लिए अच्छी तरह से SEO होना बहुत जरुरी है।

ब्लॉग्गिंग के लिए प्लेटफार्म कौनसे है?

यदि आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपको पहले ये सोचना होगा की आप किस तरह का ब्लॉग बनाना चाहते है उसके हिसाब से आप प्लेटफार्म चुन सकते है blog lekhan kya hai इसे पहले समझे और सोचे की आप जिस विषय में ब्लॉग्गिंग सुरु करना चाहते है क्या आप उस विषय के बारे में अच्छी जानकारी रखते है या नहीं?

ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म | Blogging Platforms

Blog Kya Hai
Blogging Ke Liye Platforms
  1. WordPress
  2. Wix
  3. Blogger
  4. Strikingly
  5. one
  6. webflow

इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर आप आसानी से अपना एक ब्लॉग बना सकते है यहाँ आपको फ्री में टेम्पलेट मिल जाती है जिन्हे आप अपनी Niche के हिसाब से बदल सकते है साथ ही में यह प्लेटफार्म फ्री में आपको domain देते है पर फ्री वाले डोमेन में इन वेबसाइट का नाम भी आपको url में देखने को मिलता है यदि आप डोमेन खरीद लेते है तो Url में से इनका नाम हट जाता है।

अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से मैं आपको बताता हूँ। यदि आप ब्लॉग्गिंग में नए है तो आप Blogger से सुरुवात कर सकते है। 

Blogger Account Kaise Banaye | How to Create Account on Blogger in Hindi 

Blog Kya Hai aur Kaise Banaye यदि आप ब्लॉगर पर अपना एक फ्री ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप मेरी Youtube पर वीडियो देख सकते है जहाँ मेने आपको बताया है की Blog Kya Hai? और आप Blogger पर ब्लॉग कैसे बना सकते है Step by Step हिंदी में 

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाये | Blogging se Paise Kaise Kamaye 

यदि अपने एक ब्लॉग बनाया है तो निश्चित ही आप ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे होंगे। तो चलिए में आपको कुछ तरीके बताता हूँ। जिससे आप ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये यह जान जायेंगे।

1. Google Adsense के माध्यम से

गूगल एडसेंसे एक सबसे सफल और पुराना तरीका है ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का, (Google Adsense) एक प्लेटफार्म है जहाँ आप अपना ब्लॉग बनाने के बाद गूगल एडसेंसे के माध्यम से अपने ब्लॉग पर एड्स (Ads) चलाते है और इन एड्स के बदले में आपको पैसे मिलते है। लेकिन यह आपको ध्यान रखना है की गूगल एडसेंसे आपके ब्लॉग के कंटेंट और ब्लॉग को रिव्यु (Review) करता है उसके आधार पर आपको Approval मिलता है। 

2. Paid Guest Post के माध्यम से 

जब आप एक सफल ब्लॉग बना लेते है और आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आने लगता है तो आप अपने ब्लॉग पर Paid Guest Post लेकर पैसे कमा सकते है। पेड गेस्ट पोस्ट में लोग आपके ब्लॉग पर कंटेंट पोस्ट करने के लिए आपको पैसे देंगे जिससे आप उनकी वेबसाइट या ब्लॉग की लिंक उस कंटेंट में देते है तो यह भी एक अच्छा माध्यम है ब्लॉग्गिंग से पैसे कामने का।

3. एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से 

यदि आपके पास Amazon या Flipkart जैसी वेबसाइट का एफिलिएट अकाउंट है तो आप उन प्रोडक्ट के लिंक अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते है और यदि किसी किसी यूजर को वह सामान खरीदना होगा और वह आपके ब्लॉग की एफिलिएट लिंक से खरीदता है तो आपको कुछ कमिशन मिलती है। पर इसके लिए आपको ऐसे प्रोडक्ट चुनने होंगे जो आपके ब्लॉग के कंटेट के रिलेटेड हो – आप ऐसा नहीं कर रहे है की आपका ब्लॉग Mobile की जानकारी के बारे में है और आप Shoes की एफिलिएट लिंक ब्लॉग पर डाल रहे हो।

4. E-Book बेच कर 

यदि आपका ब्लॉग टीचिंग से रिलेटेड है आप कुछ पडा रहे है तो आप उस विषय के बारे में कम्पलीट ईबुक बना सकते है। और उस ईबुक को ब्लॉग पर बेच सकते है प्राइस आप अपनी ईबुक और डिमांड के हिसाब से रख सकते है पर यह तरीका Niche Specific ब्लॉग के लिए है।

2025 के लिए ब्लॉग्गिंग टिप्स | Blogging Tips for 2025 

एक ब्लॉग बना लेना ही काफी नहीं है क्योकि blog kya hai सबसे पहले आपको यह अपने आप से पूछने की जरूरत है और आप ब्लॉग क्यों बनाना चाहते है इस पर भी गौर करे, ब्लॉग बनाने के बाद उसके प्रमोशन और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन पर भी ध्यान देना होगा। समय के साथ साथ Ai भी काफी ब्लॉग्गिंग में इन्वॉल्व  हो रहा है और गूगल के अनुसार 9 Million ब्लॉग पिछले 12 महीनो में बने है और यह बात में बस India की कर रहा हूँ।

ब्लॉग के लिए सबसे पहले एक Niche चुने, और सोचे की आप उस Niche के बारे में कितना जानते है और आप कितना कंटेंट उस विषय के ऊपर लिख सकते है क्योकि ब्लॉग्गिंग में कंटेंट ही आपको ट्रैफिक लाने में मदद करेगा।

ब्लॉग की सही भाषा चुने: ब्लॉग बनाने से पहले आपको ये सोचना होगा की आप किस भाषा के साथ ज्यादा कम्फ़र्टेबल है। और आप किस भाषा में ज्यादा अच्छा कंटेंट लिख सकते है।

कंटेंट लिखने से पहले रिसर्च करे: आप किसी विषय के बारे में जानकारी रखते भी है पर भी आपको उस विषय के बारे में थोड़ा पड़ लेना चाहिए और यदि आपको कुछ ऐसा मिलता है तो आपको नहीं पता था तो उसे अपने ब्लॉग में जरूर डाले क्योकि गूगल Updates ब्लोग्स को जल्दी रैंक करता है 

ब्लॉग्गिंग में Voice Search optimization in Hindi एक जरुरी हिस्सा बनता जा रहा है इसलिए अपने ब्लॉग के लिए वॉइस सर्च ऑप्टिमाइजेशन पर ध्यान दे जिससे कोई यूजर बोलकर अगर आपके ब्लॉग से रिलेटेड कुछ सर्च करता है तो आपका ब्लॉग उसे दिखाई पड़े 

ब्लॉग में वीडियो जोड़े: यूजर पड़ने के साथ साथ वीडियो देखना भी पसंद करता है इसलिए यदि आप Youtube या अन्य किसी प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉग से रिलेटेड वीडियो बनाते है तो उन वीडियो को ब्लॉग में जरूर जोड़े  

निष्कर्ष | Conclusion 

ब्लॉग क्या है? ब्लॉग एक माध्यम है, अपने बिचारो और नॉलेज को लोगो तक पहुंचने का। यदि आप किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी रखते है तो ब्लॉग के जरिये उस जानकारी को लोगो को शेयर कर सकते है इस ब्लॉग में मेने आपको बताया है की आप सफल ब्लॉग कैसे बना सकते है अपने ब्लॉग का SEO करना क्यों जरुरी है और 2025 के लिए कुछ ब्लॉग्गिंग टिप्स जिन्हे आपको ध्यान रखना। 

FAQs on Blog Kya Hai?

Q1. ब्लॉग क्या होता है | Blog Kya Hota Hai

ब्लॉग के जरिये आप किसी विषय जिसमें आप अधिक नॉलेज रखते है उस विषय पर आप ब्लॉग पोस्ट लिखते है और अपनी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट पर पोस्ट करते है ब्लॉग एक Niche के ऊपर बनाया जाता है।

Q2. पर्सनल ब्लॉग क्या होता है | Personal Blog Kya Hota Hai

पर्सनल ब्लॉग अपने बारे में बताना और लोगो को शेयर करना ही पर्सनल ब्लॉग होता है यदि आप खाना बनाते है और खाना बनाने के टिप्स अपने ब्लॉग पर शेयर करते है तो यह एक पर्सनल ब्लॉग में आता है।

Q3. ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाये | Blogging Se Paise Kaise Kamaye

सबसे सफल तरीका है गूगल एडसेंसे, इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर एड्स चला सकते है और उन एड्स के बदले में गूगल आपको पैसे देता है पर आपको गूगल एडसेंसे का अप्रूवल लेने के लिए उसकी टर्म्स और कंडीशंस पर ध्यान देना होगा।

Q4. ब्लॉग्गिंग के लिए SEO Tools कोनसे है?

ब्लॉग्गिंग के लिए आप अलग अलग तरह से काफी टूल का इस्तेमाल कर सकते है जैसे:-

कंटेंट चेक करने के लिए Grammarly, Hemingway और ब्लॉग का SEO करने और SEO से रिलेटेड errors देखने के लिए Yoast, Rank Math, Ubersuggest, Ahref टूल का इस्तेमाल कर सकते है और ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आ रहा है यह देखने के लिए Analytics tools और आपके ब्लॉग कितने इंडेक्स है यह देखने के लिए Google Search Console का इस्तेमाल कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By vijay

मेरा नाम विजय कुमार है, और मैं पिछले 8 सालो से SEO मैं एक एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहा हूँ, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और SEO Ka Gyan को शेयर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *