Latest Blog

Bounce Rate Kya Hai? बेहतर तरीके से समझने के लिए Advanced Tips और रणनीति।

Bounce Rate Kya Hai - What is Bounce rate in hindi | SEO Ka Gyan
Table of contents

परिचय | Introduction

Bounce Rate Kya Hai? एसईओ (SEO) में यह कैसे प्रभाव डालता है और आपकी वेबसाइट के लिए Bounce Rate कितना होना चाहिए, और आप इसे कैसे Calculate कर सकते है। यह आपको इस ब्लॉग के माध्यम से पता चलने वाला है।  

Bounce Rate Kya Hai | What is Bounce Rate in Hindi 

Bounce Rate in Hindi में समझते है, कि यदि आप यह ध्यान से देखे की यहाँ बात Rate की हो रही है मतलब प्रतिशत (%) की बात हो रही है इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते है की इसमें नंबर का खेल होने वाला है, चलिए में आपको समझाता हूँ। मान लीजिये 10 यूजर आपकी वेबसाइट के एक पेज पर आये और 10 में से 5 यूजर ऐसे थे जो आपके उसी एक पेज से बापस चले गए तो इस इस्थिति में आपका जो बाउंस रेट होगा वह 50% होगा।

और जो 5 यूजर आपकी वेबसाइट के एक पेज से बापस चले गए है उनके लिए भी उस इस्तिथि है इसमें उनके द्वारा एक पेज से बापस चले जाने पर भी बाउंस रेट नहीं बढ़ेगा जैसे

  • यदि कोई यूजर आपकी एक पेज पर कम से कम 10 Seconds तक रहता है तो इस इस्थिति में भी आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट नहीं बढ़ेगा 
  • और यदि कोई यूजर 10 Seconds के अंदर किसी दूसरे पेज पर क्लिक करता है तो भी बाउंस रेट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा 
  • यूजर आपके उस पेज पर कोई फॉर्म भरता है या Chatbot के माध्यम से चैट करता है तो भी इस परिस्थिति में बाउंस रेट नहीं बढ़ेगा 

इससे आप सरल भाषा में यह समझ सकते है की यदि कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आता है और 10 Seconds तक यदि किसी अन्य पेज के लिए Engagement नहीं करता तो इस इस्थिति में आपका Bounce Rate बढ़ेगा और इसे ही Bounce Rate कहा जाता है। 

Bounce Rate और Exit Rate में अंतर | Difference Between Bounce Rate & Exit Rate in Hindi

Bounce Rate or Exit Rate Mein Antar

अक्सर लोग Bounce Rate Vs Exit Rate in Hindi को एक ही समझ लेते है पर ऐसा नहीं है सीधे तोर पर एग्जिट रेट एक पेज का होता है जो हमें बताता है की यूजर ने पूरी वेबसाइट घूमने के बाद आपके किस पेज से वेबसाइट छोड़ी। मतलब एग्जिट रेट यह नहीं बताता की यूजर आपकी वेबसाइट एग्जिट करने से पहले कोनसे कोनसे पेज पर गया है वह सिफत लास्ट पेज को बताता है इसपर यूजर ने Exit किया था। इसलिए Exit Rate यह बताता है की आपकी वेबसाइट इतनी अच्छी है और यूजर के लिए Engaging है 

उदहारण से समझते है:- मान लीजिये कोई यूजर किसी वेबसाइट के Home Page पर आया है वहाँ से यूजर Blog page पर गया और वह से Contact Us पेज पर गया। तो इस इस्थिति में “Contact Us” पेज की Exit Rate बढ़ जायेगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह पेज खराब है या यूजर के लिए ठीक नहीं है। क्योकि यूज़र ने आपकी वेबसाइट के काफी सरे पेज Explore किए, जो एक अच्छी User Engagement को बढ़िया तरह से दिखता है।

Read Also:- Top 10 Chrome Extension for SEO in Hindi) 2025

वही अगर हम बोउन्स रेट (Bounce Rate) की बात करे तो वह सीधे यह दिखता है की आपकी वेबसाइट पर आने के बाद यूजर ने ना तो किसी तरह का फॉर्म भरा, ना किसी अन्य पेज पर क्लिक किया और और 10 सेकंड के अंदर आपकी वेबसाइट से चला गया जिससे यह साफ़ पता चल जाता है की आपके पेज का कंटेंट या यूजर एक्सपीरियंस उसके लिए ठीक नहीं था जिससे वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ने लगता है। 

Bounce Rate कैसे Calculate करते है | How To Calculate Bounce Rate in Hindi 

वैसे तो आप Bounce Rate बड़ी आसानी से Google Analytics टूल में देख सकते है। फिर भी मैं आपको इससे calculate करने का एक फार्मूला बता देता हूँ जिससे आप जब GA4 (Google Analytics 4) में अपनी वेबसाइट का Bounce रेट देखेंगे तो आपको समझ आजायेगा।

Bounce Rate Calculate करने का Formula 

Bounce Rate = # of Unengaged Sessions / Total # of Sessions x 100

इसे अब उदाहरण से समझते है:- मान लीजिये आपकी वेबसाइट पर 1 महीने में 100 यूजर आते है और उनमें से 60 यूजर ऐसे होते है जो 10 seconds के अंदर किसी भी प्रकार का Interaction या Engagement आपकी वेबसाइट पर नहीं करते है और वेबसाइट से चले जाते है तो इस इस्तिथि में आपका Bounce Rate होगा 60% इस उदाहरण के माधयम से आप समझ गए होंगे की Bounce Rate Kya Hai? और इसे कैसे कैलकुलेट करते है।

Google Analytics में बाउंस रेट कैसे देखे? (How to Find Bounce Rate in Google Analytics in Hindi – Step By Step

Google Analytics Me Bounce Rate Kaise Dekhe? सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट का गूगल एनालिटिक्स का अकाउंट ओपन कर लें उसके बाद आप राइट हैंड साइड पर Reports वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Google analytics main bounce rate kaise dekhe step 1 - SEO Ka Gyan
SEO Ka Gyan

उसके बाद आप Engagement और उसके बाद Page Screen पर क्लिक करे निचे इमेज के माधयम से आप देख सकते है साथ ही में आप Date बी सेलेक्ट करले की आपको कितने महीने या दिन का ट्रैफिक देखना है।

Google analytics main bounce rate kaise dekhe step 2 - SEO Ka Gyan
SEO Ka Gyan

उसके बाद आपको इस Customize वाले बटन पर क्लिक करना है निचे इमेज में देखे

Google analytics main bounce rate kaise dekhe step 3 - SEO Ka Gyan
SEO Ka Gyan

 उसके बाद आपको Metrics वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है नीचे इमेज मैं देखे

Google analytics main bounce rate kaise dekhe step 4 - SEO Ka Gyan
SEO Ka Gyan

Metrics पर क्लिक करने के बाद आपको यहाँ काफी सारी Metrics दिख रही होंगी पर हमें यहाँ add Metrics पर क्लिक करना है और Bounce Rate सर्च करना है Bounce Rate सेलेक्ट करने के बाद निचे Apply करना है तो उसके बाद आप रिपोर्ट में बाउंस रेट आसानी से देख पाएंगे।

Google analytics main bounce rate kaise dekhe step 5 - SEO Ka Gyan
SEO Ka Gyan

निचे इमेज के माधयम से आप आप देख सकते है की किस प्रकार बाउंस रेट दिख रहा है। 

Google analytics main bounce rate kaise dekhe step 6 - SEO Ka Gyan
SEO Ka Gyan

आपका Google Analytics में पूरा क्रम कुछ इस प्रकार बनेगा। Google Analytics Bounce Rate Formula Hindi

Reports > Engagement > Page Screen > Customize Report > Matrics > Add Metrics > Bounce Rate > Apply

Bounce Rate ज़्यादा होने के [5 कारण]  

ज्यादा बाउंस रेट वेबसाइट के लिए अच्छा नहीं होता है क्योकि ज्यादा Bounce Rate होने का मतलब है यूजर को आपकी वेबसाइट का कंटेंट पसंद नहीं आ रहा है और यूजर जल्द ही आपकी वेबसाइट छोड़ कर जा रहे है इसलिए समझते है ऐसे कौनसे कौनसे  कारण हो सकते है जिससे आपकी वेबसाइट का Bounce Rate बढ़ सकता है और Bounce Rate zyada hone ke karan को आप किस तरह से कम कर सकते है यह भी देखेंगे।

1. धीमी पेज गति (Slow Page Loading Time)

Bounce Rate Kyu Badhta Hai अगर आपके मन में भी यह सवाल आता है तो इसका पहला जवाब है यदि आपकी वेबसाइट की लोडिंग गति धीमी है तो इससे यूजर एक्सपीरियंस खराब होता है और यूजर आपकी वेबसाइट का ओपन होने का इंतज़ार नहीं करता और अधिक लोडिंग समय लेने के कारण यूजर वेबसाइट से चला जाता है इसलिए धीमी पेज गति एक मुख्य कारण है Bounce Rate बढ़ने का। 

2. कंटेंट ठीक ना होना (Irrelevant content)

अक्सर हम जब वेबसाइट पर कंटेंट डालते है तो Quality से ज्यादा Quantity पर ध्यान देते है जो SEO के साथ साथ Bounce Rate के लिए भी ठीक नहीं होता है इसलिए वेबसाइट पर अपनी Niche के हिसाब से ही कंटेंट पोस्ट करे और सही जानकारी यूजर को प्रदान करे यदि आप ऐसा नहीं करते है और यूजर को लगता है जो कंटेंट अपने वेबसाइट पर डाला है वह यूजर के काम का नहीं है तो आप यूजर वेबसाइट से जल्दी चला जायेगा जिससे Bounce Rate भी बढ़ेगा।

3. वेबसाइट का डिज़ाइन और Navigation ठीक ना होना (Poor Website Design or Navigation)

यदि आप अपनी वेबसाइट के डिज़ाइन को सरल नहीं रखते है तो यूजर को आपकी वेबसाइट के कंटेंट को समझने में दिक्कत हो सकती है जिससे Search Experince Optimization in Hindi पर प्रभाव पड़ सकता है इसलिए वेबसाइट के Header और footer की डिज़ाइन को सरल रखने का प्रयास करे क्योकि जितना हम SEO में गूगल के बोट्स के लिए ध्यान देते है उतना ही हमें यूजर के बारे में सोचने की जरूरत है जिससे यूजर हमारी वेबसाइट पर अधिक समय के लिए रुके। 

4. वेबसाइट की डिज़ाइन Mobile और Desktop Friendly ना होना | Non Mobile & Desktop Friendly Design

वेबसाइट की डिज़ाइन और थीम मोबाइल और डेस्कटॉप फ्रेंडली जरूर रखे क्योकि ट्रैफिक आपके पास मोबाइल, डेस्कटॉप, और टेबलेट के माधयम से भी आता है और यदि आपकी वेबसाइट की डिज़ाइन इन तीनो के लिए फ्रेंडली नहीं है तो यूजर के आपकी वेबसाइट से जाने के चान्सेस काफी हद तक बढ़ जाते है। 

5. वेबसाइट में CTA ना लगाना | No call to action (Call to action – CTA)

यदि आप अपने कंटेंट के बिच में कोई लिंक या CTA नहीं देते है तो यूजर आपके उस पेज से किसी दूसरे पेज पर नहीं जायेगा इसलिए यूजर को अपनी वेबसाइट पर बांधने के लिए CTA जरूर दे जिससे यूजर को यह पता चल सके की आपके किसी एक टॉपिक के लिए कितने Blogs, Ebook, Datasheets इत्यादि बनाये है CTAs देने से यूजर वेबसाइट पर अधिक समय के लिए रुकेगा इसके चांसेस बढ़ जाते है। 

इस 5 कारणों से आप यह भी समझ सकते है की यदि आप इन कारण को ठीक कर लेते है तो निश्चित तोर पर अपनी वेबसाइट के Bounce Rate को कम करने में सफल होंगे।

Read Also:- Organic Traffic Kya Hai [6 Ways to Improve it in Hindi]

Bounce Rate का SEO पर क्या प्रभाव पड़ता है | Why is Bounce Rate Important for SEO in Hindi?

  • वेबसाइट की अथॉरिटी पर प्रभाव पड़ता है 

यदि आपकी वेबसाइट के काफी सारे पेजेज पर लगातार Bounce Rate बढ़ता है तो गूगल को लगता है की आपका कंटेंट ठीक नहीं है जिससे वेबसाइट की अथॉरिटी जैसे (DA & PA) पर भराव पड़ता है और उन पेजेज की रैंकिंग भी लगातार कम होने लगती है।

  • वेबसाइट पर Leads ना आने का कारण 

यदि कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर रुक नहीं रहा है तो बाउंस रेट तो निश्चित ही बढ़ जायेगा पर उसके साथ साथ यदि आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से कुछ सामन बेचते है तो उसके लिए लीड आना भी बहुत मुश्किल हो जाता है।

  • वेबसाइट की Engagement Metrics खराब हो जाती है 

High bounce rate होने के कारण उस पेज का Average Session Duration और Pages Per Session जैसे Engagement Metrics कमजोर हो जाते हैं जिसकी बजह से रैंकिंग और ट्रैफिक पर प्रभाव पड़ता है।

  • User Experience खराब होना 

यदि लगातार वेबसाइट का किसी पेज का बाउंस रेट बढ़ रहा है तो इसका मतलब है आपको उस पेज का यूजर एक्सपीरियंस ठीक करना होगा फिर चाहे वो पेज की गति से ठीक हो या कंटेंट को चेंज करना पड़े या CTA डालने पड़े।

वेबसाइट का Bounce Rate कैसे कम करे | Bounce Rate Kaise Kam Kare

1. इंटरनल लिंकिंग ठीक करे | Make Internal Linking Strategy in Hindi 

यदि आप चाहते है की यूजर को वो सारी जानकारी मिले जिसके लिए वह आपकी वेबसाइट पर आया है तो वेबसाइट में Internal Linking को जरूर ठीक करे उन लिंक्स के माध्यम से यूजर को पता चलेगा की उस विषय या उनसे मिलते विषय के लिए आपकी वेबसाइट पर कितना कंटेंट उपलब्ध है और यूजर ज्यादा समय के लिए आपकी वेबसाइट पर रुका रहेगा जिससे आपका Bounce Rate नहीं बढ़ेगा।

2. वेबसाइट पर Testimonials डाले | Add Social Proof Elements

वेबसाइट पर यूजर को  रोकने के लिए वेबसाइट पर (Testimonial, User Reviews और Case Study जैसे एलिमेंट्स (Elements) जरूर डाले जिससे यूजर का ट्रस्ट आपकी वेबसाइट के लिए बढ़ेगा और वह  वेबसाइट और बिज़नेस के बारे में जानने के लिए अधिक समय तक रुकेगा।

3. Multimedia Content का उपयोग।

यदि आप Bounce Rate को कम करने की  कोशिस कर रहे है तो वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट में Images के साथ साथ Videos और AI Generated Infographics भी जोड़े जिससे यूजर को वेबसाइट का कंटेंट पड़ने में इंट्रेस्ट बनेगा और अधिक समय के लिए यूजर वेबसाइट पर बना रहेगा। साथ ही में Image SEO In Hindi के माध्यम से वेबसाइट पर ट्रैफिक जरूर लाये।  

4. वेबसाइट में सर्च बॉक्स जरूर दे।

यदि आपकी वेबसाइट पर अधिक मात्रा में ब्लॉग पड़े है तो यूजर की परेशानी काम करने के लिए ब्लॉग पेज में एक सर्च बॉक्स (Search Box) जरूर दे जिससे वेबसाइट का कंटेंट खोजना यूजर के लिए आसान हो जायेगा और यूजर वेबसाइट से एग्जिट नहीं करेगा।

5. अच्छी वेबसाइट होस्टिंग (Hosting) ले। 

यदि आपकी वेबसाइट अच्छी होस्टिंग पर होस्ट नहीं है तो हो सकता है जब आपकी वेबसाइट पर अधिक मात्रा में कंटेंट अपलोड हो तब वेबसाइट की स्पीड धीमी हो जाए इसलिए जब आप होस्टिंग ले रहे है तो कोशिस करे अच्छी होस्टिंग ले जिससे लम्बे समय से लिए आप वेबसाइट की धीमी गति की परेशानी से मुक्त रहेंगे। 

जानते है Bounce Rate से जुड़ी कुछ गलतफहमियाँ।

1. अक्सर लोग Bounce Rate और Exit Rate को एक ही समझ लेते है।

Bounce Rate Kya Hai? इस ब्लॉग में इसका उत्तर आपको मिल गया होगा पर अक्सर लोग एग्जिट रेट को भी Bounce Rate समझ लेते है तो मैं आपको बता दूँ की Bounce Rate आपको बताता है की यूजर एक ही पेज पर आया और बही से बिना Engagement किये बापस चला गया, पर Exit Rate बताता है यूजर ने जब वेबसाइट छोड़ी तब वह कोनसे पेज पर था फिर चाहे उससे पहले यूजर ने वेबसाइट के कितने भी पेज विजिट (Visit) किये हो।

2. लोग कम Bounce Rate को हमेसा बेहतर समझते है।

हमेसा कम Bounce Rate बेहतर नहीं होता क्योकि इससे आप यह भी समझ समझते है की यूजर जिस इनफार्मेशन (information) के लिए आपकी वेबसाइट पर आया है वह उसे आसानी से नहीं मिल रही है और आपके द्वारा यूजर को वेबसाइट में लिंक के माध्यम से घुमाया जा रहा है।

3. यह समझना कम Bounce Rate से रैंकिंग अच्छी होती है।

अक्सर लोग यह समझते है की अगर वह वेबसाइट का बाउंस रेट कम से कम कर लेते है तो उनकी वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार होगा पर ऐसा नहीं है गूगल भी बाउंस रेट को रैंकिंग फैक्टर (Ranking Factor) नहीं मानता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

Bounce rate Kya Hai? इस ब्लग के माध्यम से आपने जाना इसके साथ साथ बाउंस रेट आप कैसे कम कर सकते है Bounce Rate को Google Analytics 4 में आप किस तरह से देख सकते है Bounce Rate को Formula के माध्यम से आप कैसे कैलकुलेट (Calculate) कर सकते है, लास्ट में हमने Bounce Rate से जुडी कुछ गलतफहमियाँ देखि यदि आपको SEO Ka Gyan का यह ब्लॉग पसंद आया है तो शेयर जरूर करे।

Bounce Rate से जुड़ी महत्वपूर्ण FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

Q1. Bounce Rate कितना होना चाहिए?

अलग-अलग वेबसाइट्स के लिए Bounce Rate अलग हो सकता है। जैसे

  • E-commerce वेबसाइट्स: 20% – 45%
  • ब्लॉग्स और न्यूज़ साइट्स: 60% – 80%
  • सेवा आधारित वेबसाइट्स: 30% – 55%

Bounce Rate को वेबसाइट के प्रकार और यूज़र के इंटेंट के अनुसार समझना चाहिए।

Q2. क्या High Bounce Rate SEO के लिए खराब है?

जरूरी नहीं। अगर यूज़र को उसकी ज़रूरत की जानकारी पहले ही पेज पर मिल जाती है, तो वह पेज छोड़ सकता है, जिससे Bounce Rate बढ़ता है। 

लेकिन यह SEO के लिए नकारात्मक संकेत नहीं है।

Q3. Bounce Rate को कम करने के लिए कौन-से टूल्स उपयोगी हैं?

  • Google Analytics: यूज़र बिहेवियर को समझने के लिए।
  • Hotjar: हीटमैप्स और यूज़र रिकॉर्डिंग के लिए।
  • Google PageSpeed Insights: वेबसाइट की स्पीड ठीक करने के लिए 

Q4. क्या Bounce Rate को 0% करना संभव है?

ऐसा नहीं हो सकता। हर वेबसाइट पर कुछ यूज़र बिना इंटरैक्शन के पेज छोड़ते हैं। इसलिए 0% Bounce Rate असंभव है और यह संकेत हो सकता है कि ट्रैकिंग सही से काम नहीं कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By vijay

मेरा नाम विजय कुमार है, और मैं पिछले 8 सालो से SEO मैं एक एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहा हूँ, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और SEO Ka Gyan को शेयर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *