परिचय
इस ब्लॉग के जरिये हम जानेगे की Chatgpt Kya Hai और आप इसका इस्तेमाल अच्छे तरीके से कैसे कर सकते है? अब तक आप कुछ सर्च करने के लिए गूगल का इस्तेमाल कर रहे होंगे पर चैट जीपीटी उससे भी एक कदम आगे है। आप इसका फायदा बदलते समय के साथ SEO में कैसे उठा सकते है और एसईओ को थोड़ा आसान कैसे बना सकते है सब जानेगे।
Chatgpt Kya Hai? What is Chatgpt in Hindi
ChatGpt एक AI टूल है जिसके माध्यम से आपकी कुछ सर्च करने की सक्ति और बढ़ जाती है। क्योकि चैट जीपीटी में AI का इस्तेमाल होता है, मतलब Artificial Intelligence जिससे Chatgpt आपके प्रश्न को समझ कर उत्तर देता है। और आपको बेहतर जवाब देता है। वही chat gpt full form in hindi है। चैट जेनरेटिव प्रीट्रेंड ट्रांसफॉर्मर (Chat Generative Pretrained Transformer) यह AI टूल (OpenAI) कंपनी ने 30 November 2022 को लोगो के सामने प्रस्तुत किया था। और तबसे यह लोगो का काम आसान कर रहा है।
गूगल और चैट जीपीटी में अंतर | Difference Between Google & Chatgpt in Hindi

यदि आप अभी भी अपने प्रश्नो के जवाब जानने के लिए गूगल का इस्तेमाल कर रहे है तो सायद इस ब्लॉग के बाद आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने लग जायेंगे । क्योकि हम देखते है गूगल और चैट जीपीटी में क्या अंतर है।
Google Kya Hai:- गूगल एक सर्च इंजन है जो आपके लिए आपके प्रश्न का सही उत्तर ढूढ़ने में आपकी मदद करता है। गूगल की डायरेक्टरी किसी एक विषय के लिए लाखो करोड़ो पेजेज होते है और उन पेजेज पर अलग अलग कंटेंट होता है। जिसमें से गूगल आपके लिए सही उत्तर निकलता है और आपकी परेशानी को हल करने में आपकी मदद करता है। सालो से गूगल का इस्तेमाल हो रहा है क्योकि यह एक फेमस सर्च इंजन है जिसका बाकी सर्च इंजन के साथ मार्किट शेयर 85% से भी ज्यादा है।
मतलब यूजर ज्यादा तर गूगल का ही इस्तेमाल करते है उसके बाद बाकी सर्च इंजन जैसे Bing और Yahoo इत्यादि को काम इस्तेमाल करते है। क्योकि गूगल का जवाब खोजने की सक्ति बाकी सर्च इंजन से तेज़ और सटीक है।
गूगल की आर्गेनिक रैंकिंग की बात करे तो गूगल एक प्रश्न के लिए आपको 100+ पेजेज दिखता है फिर आप अपने हिसाब से पेजेज पर जाकर जो जानकारी चाहिए होती है उसे आप ले लेते है गूगल रैंकिंग कंटेंट की क्वालिटी और बाकी 200+ ranking factor Hindi के आधार पर प्रदान करता है। जिससे आपको टॉप 10 नंबर पर दिखने वाले पेजेज पर सही जानकारी मिले।
जैसा की हमने ऊपर समझा की Chat Gpt Kya Hai उसी को थोड़ा और गहराई से समझते है। चैट जीपीटी आपके प्रश्न को समझ कर भिन्न भिन्न पेजेज में सटीक जवाब निकाल कर आपको एक सटीक जवाब देता है। और आपको सोर्स भी बताता है की यह जो जबवाब chatgpt ने दिया है वह कहाँ कहाँ से पड़ा है। इसी के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) होने की बजह से यह एक आम इंसान की तरह बात करने, किसी विषय के बारे में कंटेंट लिखने के लिए भी उपयोग में लिया जाता है।
उदाहरण से समझते है:- जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते है तो गूगल आपको पेजेज प्रदान करता है जवाब के रूप में वही अगर आप Chatgpt से कुछ प्रश्न पूछते है तो वह एक कंटेंट प्रदान करता है जो की चैट जीपीटी ने अलग अलग पेजेज में जाकर उसे पड़ कर और समझ कर आपके लिए निकला है की आपके इस प्रश्न का सटीक उत्तर क्या होगा।

इस इमेज में आप देख सकते है मेने गूगल पर सर्च किया “SEO Kya Hai” तो गूगल ने मुझे अपने रैंकिंग फैक्टर के आधार पर जो सबसे अच्छे और सटीक जवाब वाले पेजेज थे वो मुझे दिखा दिए अब में आपकी मर्ज़ी से पेज की लिंक ओपन करूँगा और SEO के बारे में पड़ना सुरु कर दूंगा।

वही जब मेने Chatgpt पर सर्च किया SEO Kya Hai तो इसने मुझे एक कंटेंट के रूप में जवाब दे दिया जो की chatgpt ने AI के जरिये अलग अलग पेजेज पर जाकर उन पेजेज पर डेल कंटेंट को पड़ कर यह जाना की आपके लिए सही और सटीक उत्तर क्या होगा। इससे आपके समय की बचत हुई क्योकि आपको अलग अलग पेजेज पर जाकर कंटेंट नहीं पड़ना पड़ा।
और यदि आप चैट जीपीटी के जवाब से खुश नहीं है तो आप इसे दोवारा पूछ सकते है और अपने हिसाब से अपने प्रश्न को बदल सकते है AI होने की बजह से यह आपसे एक इंसान की तरह बात करता है।
चैट जीपीटी कैसे इस्तेमाल करे | How to Use Chatgpt in Hindi
सही खोज परिणामो के लिए आप चैट जीपीटी को बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है हलाकि अब आप समझ गए है की Chat gpt kya hai तो चलिए अब आपको बताता हूँ। की आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे कर सकते है।
सबसे पहले आपको chatgpt सर्च करना है या डायरेक्ट आप लिंक पर क्लिक कर सकते है। उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह की विंडो ओपन होगी।

इमेज के माध्यम से आप देख सकते है यहाँ आप कुछ भी सर्च कर सकते है जैसे आप गूगल का इस्तेमाल करते है ठीक बैसे ही पर आपको यहाँ Login और अगर आप नए यूजर है तो Sign up करने का ऑप्शन होता है इसलिए यदि आप अपनी सर्च करने की हिस्ट्री (History) को सेव (Save) करना चाहते है तो आप Sign up या Login कर सकते है।
Read Also: What Is Crawl Budget in Hindi?
चैट जीपीटी से क्या क्या कर सकते है?
गूगल पर अक्सर लोग सर्च करते है what is chat gpt in hindi हालांकि लोगो को शायद चैट जीपीटी के बारे में पता हो पर उन्हें आज भी ऐसा ही लगता है की चैट जीपीटी का इस्तेमाल बस कंटेंट लिखने या किसी तरह का कोड लिखने के लिए ही किया जाता है। पर ऐसा नहीं है। आप भिन्न भिन्न प्रकार से chatgpt का इस्तेमाल कर सकते है और सही मायने में यह जान सकते है की असल में chatgpt kya hai और यह गूगल से कितना सक्तिसाली टूल है। देखते है कुछ पॉइंट्स की आप chatgpt से क्या क्या करा सकते है।
- एक महीने का कंटेंट केलिन्डर बनवा सकते है।
यदि आप कोई वेबसाइट चला रहे है या ब्लॉग्गिंग करते है तो आपको अक्सर ही कंटेंट लिखने के लिए टॉपिक्स निकलने में दिक्कत होती होगी पर अब ऐसा नहीं होगा क्योक आप chatgpt से यह काम कुछ ही देर में करा सकते है। बस आपको सही प्रॉम्ट देने की जरूरत है आगे इस ब्लॉग में – मैं आपको इसका भी एक हैक बताने बाला हूँ।
- ब्लॉग के लिए कीवर्ड स्ट्रेट्जी बनवा सकते है।
ब्लॉग लिखने के अलावा आप चैट जीपीटी के माध्यम से कीवर्ड को रैंक कराने के लिए कीवर्ड स्ट्रेट्जी भी बनवा सकते है जिसकी मदद से आपको पता चलेगा की ब्लॉग में आपको कोनसे कयोर्ड्स इस्तेमाल करने है और उनके लिए कंटेंट किस तरह का लिखना है।
- पूरी किताब लिखवा सकते है।
चैट जीपीटी क्या है इसका अंदाज़ा आप बस इस बात से लगा सकते है की आप इसके माध्यम से एक किताब लिखवा सकते है बस आपको अपने किताब का टॉपिक बताना होगा और आगे का काम चैट जीपीटी कर देगा।
- पेज के लिए मेटा टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखवा सकते है।
अक्सर ही ऐसा होता है हमें समझ नहीं आता की मेटा टाइटल और डिस्क्रिप्शन में क्या लिखे तो आप यह काम चैट जीपीटी से बहुत ही आसानी से करवा सकते है।
- कंटेंट की भाषा बदल सकते है।
चैट जीपीटी एक बेहतर लैंग्वेज ट्रांसलेटर भी है यदि आप चाहते है की आपके द्वारा लिखा हुआ इंग्लिश भाषा का कंटेंट हिंदी या अन्य किसी भाषा में बदल जाए तो यह काम भी आप बहुत आसानी से करा सकते है।
यह तो मेने बहुत ही काम उदाहरण दिए है जिससे भी ज्यादा आप चैट जीपीटी से काम करा सकते है और अपने काम को आसान बना सकते है बस हमें Chatgpt को सही प्रॉम्ट मतलब सही से समझने की जरूरत है की हमें चैट जीपीटी से क्या करवाना है।
चैट जीपीटी को सही तरह से कैसे इस्तेमाल करे?
चैट जीपीटी टूल से आप काफी सारे काम कर सकते है पर आपको सही प्रॉम्ट देने की जरूरत है अब शायद आप सोच रहे होंगे की प्रॉम्ट क्या होता है? तो में आपको सरल भाषा में बता देता हूँ जैसे हम गूगल पर कुछ सर्च करते है तो उसे कीवर्ड बोलते है ठीक बैसे ही जब बात ChatGpt की आती है तो वहाँ कुछ सर्च करने पर हम जो Quarry डालते है उसे प्रॉम्ट (Promt) बोलते है।
तो हमें Chatgpt पर सही तरह से कुछ सर्च करने के लिए सही प्रॉम्ट देने की जरूरत है। पर आप यह काम भी बहुत आसानी से कर सकते है मेने आपको अपने Top Chrome Extension in Hindi वाले ब्लॉग में चैट जीपीटी को सही से आप कैसे इस्तेमाल कर सकते है वह बताया है। वो भी एक Chrome Extension के माधयम से, आप ब्लॉग पड़ सकते है।
चैट जीपीटी का एसईओ में महत्व | Importance of Chatgpt in SEO Hindi
जैसा की आपको पता है Gpt full form in hindi है (जेनरेटिव प्री-ट्रेनिंग ट्रांसफॉर्मर) इसके माध्यम से आप अपने काम और सर्च करने की विधि को आसान बना सकते है और चैट जीपीटी का इस्तेमाल आप एसईओ में अलग अलग तरह से कर सकते है। जानते है कुछ पॉइंट्स की आप एसईओ में चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे कैसे कर सकते है?
1. ब्लॉग या आर्टिकल लिखवाने के लिए
चैट जीपीटी के माधयम से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखवा सकते है वो भी कुछ ही मिनटों में पर आपको यहाँ एक बात का ध्यान रखना है की chatgpt के माध्यम से आप जो भो कंटेंट लिखवाते है वह कंटेंट पूरा वैसे ही SEO में इस्तेमाल नहीं करना होता क्योकि यह कंटेंट AI Generated के रूप में गूगल देखता है और इससे आपकी रैंकिंग भी काम हो सकती है इसलिए आप चैट जीपीटी के माधयम से कंटेंट में मदद ले सकते है किसी ब्लॉग टॉपिक के लिए पर पूरा कंटेंट कॉपी पेस्ट करने से बचना चाहिए।
यही आप चैट जीपीटी के जरिये ब्लॉग या आर्टिकल लिखवा रहे है तो उसे अपने हिसाब से एडिट जरूर करले और AI Content Checker टूल्स के माध्यम से जांच ले की उस कंटेंट में कितना प्रतिसत AI Generated Content दिख रहा है। यह ठीक वैसे ही है जैसे आप अपने Plagiarism or Duplicate Content को चेक करते थे बस आपको अब AI भी चेक करना होगा।
2. टेक्निकल एसईओ के लिए।
यदि आप अपनी वेबसाइट के लिए Schema बनाना चाहते है या आपको समझ नहीं आरहा है की इस पेज में कोनसा स्कीमा डालना चाहिए तो आप यह काम चैट जीपीटी से पूछ सकते है और वेबसाइट में आने वाले errors को भी chatgpt के मधयम से ठीक कर सकते है और अपने Competitor’s की वेबसाइट से यह भी देख सकते है उसके पास कोनसे ब्लॉग टॉपिक्स है जो आपके पास नहीं है।
3. कीवर्ड्स रिसर्च के लिए।
एसईओ में कीवर्ड्स निकलना एक बड़ी परेशानी वाला काम होता है क्योकि अच्छे कीवर्ड्स के माध्यम से ही आप अच्छा ट्रैफिक वेबसाइट पर ला सकते है पर अब यह काम चैट जीपीटी के माध्यम से आसानी से हो सकता है। आपको अपने ब्लॉग का टॉपिक बताना है और लॉन्ग टेल, शार्ट टेल जैसे भी कीवर्ड्स चाहिए chatgpt कुछ ही देर में आपको लिस्ट दे देगा। और आप उन कीवर्ड्स को कैसे रैंक करा सकते है उसके लिए स्ट्रेट्जी भी चैट जीपीटी से बनवा सकते है।
Note:- जो कीवर्ड्स चैट जीपीटी आपको देगा उनका सर्च वॉल्यूम आप खुद से एक बात गूगल कीवर्ड प्लानर के माधयम से जांच ले।
4. गेस्ट पोस्ट के लिए वेबसाइट निकल सकते है।
अपनी निश (Niche) की गेस्ट पोस्टिंग वेबसाइट निकलना बहुत मुश्किल हो सकता है पर यहाँ अगर आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर रहे है तो बहुत आसानी से आप अपनी Niche की गेस्ट पोस्टिंग वेबसाइट निकाल सकते है।
5. वेब पेज एंगेजिंग बनाने के लिए नए विचार ले सकते है।
यज्ञ आपकी वेबसाइट पर कुछ ऐसे पेज या ब्लॉग है जिनका बाउंस रेट बहुत ज्यादा है और आपको समझ नहीं आ रहा है की आप Bounce Rate Kaise Kam Kare तो आप यहाँ चैट जीपीटी क्या है यह समझ जायेंगे क्योकि chagpt आपको पेज बनाने के काफी सरे आइडियाज बता देगा।
यह कुछ पॉइंट्स है जो आप Chatgpt से एसईओ को थोड़ा आसान बना सकते है इसके अलावा भी आप बहुत कुछ कर सकते है वो आपके परेशानी और परिस्तिथि पर है की आप एसईओ में चैट जीपीटी का और ज्यादा इस्तेमाल कैसे कर सकते है वही एक बात आप ध्यान रखे की चैट जीपीटी एक AI टूल है तो इसका उपयोग अच्छा करने के लिए करे पूरा Copy और Paste करने के लिए नहीं करे क्योकि गूगल Ai Generated कंटेंट को रैंक नहीं करता है।
और यह जो काम है वो आप फ्री चैट जीपीटी वाले वर्शन से कर सकते है वही अगर आप पेड चैट जीपीटी इस्तेमाल करते है तो आप और भी कई सारे काम कर सकते है जैसे पेड चैट जीपीटी के माध्यम से आप इमेजेज बना सकते है अगर आपको अपने वेब पेज के लिए या ब्लॉग के लिए इमेजेज बनानी है तो आप पेड चैट जीपीटी के माध्यम से ऐसा कर सकते है।
क्या चैट जीपीटी जैसे और भी टूल है?
जी हाँ चैट जीपीटी जैसे आपको और भी टूल देखने को मिलते है जिन्हे भी आप इस्तेमाल कर सकते है इस ब्लॉग में, मैं आपको कुछ और टूल्स के नाम बता रहा हूँ जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकते है इनका काम करने का तरीका चैट जीपीटी जैसा ही है।
1. Perplexity
गूगल पर अक्सर लो सर्च करते है की Perplexity kya hai तो में आपको यह भी AI टूल है जो आपको आपके उत्तर के साथ साथ Source भी प्रदान करता है की यह इस टूल ने कहाँ से कंटेंट पड़ा है।

उदाहरण के लिए आप इमेज में देख सकते है मेने सर्च क्या एसईओ क्या है और Perplexity टूल ने मुझे जो उत्तर दिया है वो बता दिया की इस टूल ने यह उत्तर इन सभी सोर्सेज से पड़ कर बनाया है। तो perplexity एक AI टूल है जो उत्तर के साथ साथ आपको सोर्सेज की भी जानकारी देता है शायद आपको अब समझ में आ गया होगा की Perplexity kya hai इसको इस्तेमाल करने का तरीका भी Chatgpt जैसा ही है आपको Login या Signup करने की जरूरत है उसके बाद आप सीधा सर्च कर सकते है।
2. Deepseek.AI
यदि आप नहीं जानते की Deepseek kya hai तो मैं आपको बताता हूँ की Deepseek.Ai भी Chatgpt और Perplexity जैसा ही टूल है। यह भी AI बेस्ड टूल है जो आपकी परेशानी को हल कर सकता है Deepseek टेक्निकल परेशानियो या Coding के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और इसकी सबसे अच्छी बात है की यह पूरी तरह से फ्री है। आप इसे फ्री मैं इस्तेमाल कर सकते है इसका भी इस्तेमाल करने का तरीका Chatgpt जैसा ही है। अब आप समझ गए होंगे की deepseek kya hai और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते है।
आज के समय में Chatgpt या अन्य AI टूल्स की जरूरत क्यों है?
बदलते समय के साथ टेक्नोलॉजी भी बदल रही है हमें अपने काम में AI का इस्तेमाल करना आना चाहिए क्योकि Chatgpt Kya Hai एक AI टूल है इसलिए AI को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए। AI हमारे काम को आसान बना सकता है अगर हम उसे सही से इस्तेमाल करे तो।
जैसे chatgpt के माध्यम से आप बहुत आसानी से मेल लिखवा सकते है जो अगर आप खुद से लिखेंगे तो आपको काफी समय लग सकता है और AI के माध्यम से यह काम एक से दो मिनिट में हो सकता है। पर हमें ऐसा नहीं करना है की हम AI के आने के बाद खुद ही मेल लिखना भूल जाए।
अपने काम को AI से आसान बनाये अपने काम को AI के आने के बाद भूले नहीं।
निष्कर्ष | Conclusion
चैट जीपीटी एक AI टूल है जो Open Ai कंपनी के द्वारा बनाया गया है इसका इस्तेमाल आप भिन्न भिन्न प्रकार से कर सकते है जैसे कोड लिखने, आर्टिकल या ब्लॉग लिखने इत्यादि, साथ ही मैं यूजर फ्रेंडली होने की बजह से आप इसे बहुत आसानी से समझ सकते है। इस ब्लॉग में हमने देखा की Chatgpt Kya Hai और आप इसका इस्तेमला कैसे कर सकते है। और ऐसे ही लेटेस्ट ब्लॉग पड़ने के लिए SEO Ka Gyan से जुड़े रहे।
Frequently Asked Questions (FAQs) on Chat GPT Kya Hai
Q1. ChatGPT कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?
अभी Chatgot 58 भाषाओ में उपलब्ध है मतलब चैट जीपीटी 58 भाषाएँ समझ सकता है और आपको उसी भाषा में उत्तर दे सकता है हो सकता है आगे आने वाले समय में चैट जीपीटी में और भी भाषाओ देखने को मिले
Q2. क्या ChatGPT से गलत जानकारी भी मिल सकती है?
मैं आपको अपने पर्सोनल एक्सपीरियंस से बता रहा हूँ की चैट जीपीटी गलत उत्तर तो नहीं दे सकता पर हो सकता है आपको अधूरी जानकारी मिले एक Ai टूल होने की बजह से चैट जीपीटी काफी हद तक सटीक और सही जानकारी देता है।
Q3. क्या ChatGPT का इस्तेमाल मोबाइल पर भी किया जा सकता है?
जी हाँ, चैट जीपीटी का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से मोबाइल पर किया जा सकता है। मोबाइल पर आप या तो किसी ब्राउज़र में इसका इस्तेमाल कर सकता या सीधे चैट जीपीटी का app डाउनलोड कर सकते है।
Q4. क्या ChatGPT का इस्तेमाल फ्री है या इसके लिए पैसे देने पड़ते हैं?
चैट जीपीटी फ्री और पेड होने में उपलब्ध है आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसका चयन कर सकते है की आपको चैट जीपीटी फ्री में इस्तेमाल करना है या इसका पेड वर्शन लेने की जरूरत है।
Q5. कैसे पता करें कि कौन सा AI टूल बेहतर है?
यह आप अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से पता कर सकते है Chatgpt के अलावा भी मेने आपको दो टूल बताये है इस ब्लॉग में आप उन दोनों का भी इस्तेमाल करके देख सकते है और जान सकते है किस टूल के उत्तर आपको सटीक लग रहे है।