Latest Blog

सर्च इंजन क्या है? सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

search engine kya hai blog

परिचय | Introduction 

यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपके मन भी ख्याल आया होगा की Search Engine Kya Hai तो इस ब्लॉग के माध्यम से आज आपको पता चलेगा की क्या है सर्च इंजन और इसके क्या महत्व है, 10 सर्च इंजन के नाम क्या है? और आप सही तरह से सर्च इंजन का इस्तेमाल कैसे कर सकते है। 

Search Engine Kya Hai | What is Search Engine in Hindi

बहुत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है पर उन्हें शयद यह पता नहीं होता की Search Engine Kya Hai? यदि आप यह ब्लॉग पड़ रहे है तो आप भी यही जानने आये है। तो चलिए में बताता हूँ। सर्च इंजन का सबसे बड़ा उदाहरण है गूगल जी हाँ गूगल (Google) सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसके माध्यम से आप अपनी खोज करने की प्रक्रिया को पूरा करते है।

जब भी आपको इंटरनेट पर कुछ सर्च करना होता है या किसी विषय के बारे में कुछ जानना होता है तो आप निश्चित ही गूगल का इस्तेमाल करते होंगे। और यही सर्च इंजन कहलाता है। 

लेकिन यदि हम इसको और जानने की कोसिस करे तो दुनिया का पहला सर्च इंजन गूगल नहीं था बल्कि Wikipedia  के अनुसार आर्ची (Archie) था। इसे 1990 में मैकगिल विश्वविद्यालय के एक छात्र एलन एम्टेज ने बनाया था। पर यह इतना फेमस नहीं हो सका।  इसके बाद और भी सर्च इंजन आये जैसे:

 प्रमुख सर्च इंजन और उनके लॉन्च वर्ष की जानकारी।

  • आर्ची (Archie): 1990
  • अलीवेब (Aliweb): 1993
  • वेबक्रॉलर (WebCrawler): 1994
  • याहू (Yahoo): 1994
  • गूगल (Google): 1997 (डोमेन पंजीकृत)
  • बिंग (Bing): 2009

इस लिस्ट में आप देख सकते है गूगल से  पहले भी कितने सरे सर्च इंजन थे और यह कब बनाये गए थे। आगे समझेंगे की सर्च इंजन कैसे काम करता है। 

सर्च इंजन कैसे काम करता है | How does Search engine Works in Hindi

यदि आप समझ गए है की Search Engine Kya hai in hindi तो अब समझते है की यह काम कैसे करता है? आखिर कार सर्च इंजन आप तक जानकारी पहुँचता कैसे है? इसे समझने के लिए सबसे पहले हमें समझना होगा की WWW (World Wide Web) क्या होता है?

वर्ल्ड वाइड वेब की शुरुआत 12 मार्च 1989 को टिम बर्नर्स-ली ने की थी। इसका उदेस्य यह था की सारी जानकारी एक जगह पर रखी जा सके और इंटरनेट के माध्यम से वहाँ रखी हुई किसी भी फाइल और डाटा तक पहुंचा जा सकते। 

और इसमें आपकी मदद सर्च इंजन करता है जो की WWW से आपके लिए सही डाटा लाता है और आपको सही जानकारी प्रदान करता है। लेकिन यह जानकारी आपको ऐसे ही नहीं मिलती है इसके लिए गूगल अपने bot का इस्तेमाल करता है जो वेबसाइट के कंटेंट को मापते है की यह कंटेंट इस प्रश्न के लिए सही है या नहीं। हम यहाँ गूगल का उदाहरण इसलिए दे रहे है क्योकि यह सबसे बड़ा सर्च इंजन है। जो की आपकी खोज को परिभाषित करता है।  और क्रॉलिंग (Crawling), इंडेक्सिंग (Indexing), और रैंकिंग (Ranking) के आधार पर आपको सही जानकारी प्रदान करता है।

Search Engine Kya Hai

  

1. गूगल क्रॉलिंग | Google Crawling 

हम बात गूगल की कर रहे है तो गूगल अपने बोट्स के माध्यम से सबसे पहले वेबसाइट और वेबसाइट के पेजेज क्रॉल करता है मतलब समझता है की यह वेबसाइट किस विषय के बारे में और किस तरह का कंटेंट इस वेबसाइट पर डला हुआ है। आसान भाषा में क्रॉलिंग के जरिये गूगल वेबसाइट के बारे में जानने की कोशिस करता है। और समझता है की इस वेबसाइट के वेब पेजेज को किस डायरेक्टरी में इंडेक्स करना है।

2 – गूगल इंडेक्सिंग | Google Indexing 

क्रॉलिंग के बाद गूगल उस वेबसाइट के पेजेज को इंडेक्स करता है मतलब इसे उदाहरण से समझते है।

में आपको अपनी वेबसाइट से समझाता हूँ। SEO Ka Gyan मेरी वेबसाइट है जिसे गूगल ने पहले क्रॉल किया मतलब समझा की यह वेबसाइट और इसके ब्लॉग का कंटेंट एसईओ के बारे में है और एसईओ से जुडी जानकारी प्रदान करती है अब गूगल मेरी वेबसाइट के ब्लॉग को इंडेक्स करेगा मतलब वहाँ रखेगा यहाँ गूगल ने और वेबसाइट के उन ब्लोग्स को रखा होगा जो एसईओ पर लिखे होंगे। अब इसमें काम आता है कीवर्ड्स का क्योकि कीवर्ड्स के माध्यम से ही गूगल आपके वेब पेजेज को अगले स्टेप (Step) पर भेजता है मतलब रैंक देता है।

3 – गूगल रैंकिंग | Google Ranking 

अब जब गूगल को समझ आ गया है की मेरी वेबसाइट पर डले हुए ब्लॉग एसईओ के बारे में है तो गूगल इस ब्लॉग में समझेगा की अपने कोनसे कीवर्ड्स डाले है जैसे में इस ब्लॉग को Search Engine Kya Hai इस कीवर्ड पर रैंक कराना चाहता हूँ। तो मुझे इस कीवर्ड को अच्छे से इस ब्लॉग में डालना होगा जिसे गूगल समझ कर मुझे इस कीवर्ड पर रैंकिंग प्रदान करेगा। 

Read Also:- Keywords Research Kya Hota Hai?

अब बात यहाँ Competitor और आपके कंटेंट के ऊपर भी आती है क्योकि मान लीजिये यदि आप सर्च करते है Search Engine kya Hota hai तो गूगल अपनी SERP (सर्च इंजन रिजल्ट पेज) पर भिन्न भिन्न ब्लॉग दिखायेगा यदि आपका कंटेंट अच्छा है तो शयद आपका ब्लॉग भी दिखाए इसलिए यहाँ एसईओ की जरूरत होती है।

एआई ओवरव्यू | AI Overview 

सर्च इंजन पर केबल वेबसाइट और वेब पेजेज पर ही निर्भर नहीं है बदलते समय के साथ सर्च इंजन एआई मतलब आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का भी इस्तेमाल कर रहे है। अपने देखा होगा जब भी आप गूगल पर किसी विषय के बारे में सर्च करते है तो गूगल एआई की मदद से आपको एक शार्ट आंसर प्रदान कर देता है। जिससे आपका भिन्न भिन्न लिंक पर जाने का समय भी बच जाता है। हलाकि गूगल उस शार्ट आंसर की लिंक भी प्रदान करता है की यह गूगल ने कहा से लिया है यदि आप चाहे तो उन लिंक पर क्लिक करके पूरा ब्लॉग पड़ सकते है।

Google AI Overview Kya Hai

इमेज के माध्यम से देख सकते है बदलते समय में सर्च इंजन में यह एक बदलाव आया है जो की AI के माध्यम से आपके प्रश्नो का उत्तर प्रदान कर रहा है।  

सर्च इंजन क्यों महत्वपूर्ण है  | Why Search Engine Important in Hindi

खोज को परिभाषित करने के लिए सर्च इंजन की जरूरत होती है। क्योकि जो प्रश्न (Question) आप सर्च इंजन से पूछ रहे है उस प्रश्न के लिए सही और सटीक उत्तर (Answer) क्या होगा है खोजने में सर्च इंजन ही विचार करता है और खास कर गूगल क्योकि यह दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजन है। मेरे ब्लॉग तक आप कैसे पहुंचे है यह भी गूगल के माध्यम से ही हुआ है इसलिए आज के समय में सर्च इन बहुत महत्वपूर्ण है। 

Read Also:-  What is Chatgpt in Hindi?

10 सर्च इंजन के नाम | Top 10 Search Engine Names (in Hindi)

यदि आप यहाँ तक इस ब्लॉग को पड़ चुके है तो आपको समझ आ गया होगा की Search Engine Kya Hai तो चलिए अब इससे एक कदम आगे चलते है और देखते है 10 सर्च इंजन के नाम हो सकता है इनमें से अपने कुछ सर्च के नाम पहले ना सुने हो। इसका बड़ा कारण यह भी है की गूगल के इतने प्रसिद्ध होने की बजह से लोग अक्सर किसी और सर्च इंजन के बारे में ना ही जानते है और ना ही उन्हें ज्यादा इस्तेमाल करते है।

यदि आप देखे की जून 2025 में गूगल और बाकी सर्च इंजन को कितना इस्तेमाल किया गया है तो आपको अंदाजा हो जायेगा की गूगल और बाकि 9 सर्च इंजन के नाम में कितना बड़ा अंतर है।

Image Source: statcounter

तो चलिए में आपको 10 सर्च इंजन के नाम बताता हूँ और आप मुझे कमेंट में जरूर बताता क्या अपने इनके नाम पहले कभी सुने है या।

  1. Google Search
  2. Bing
  3. Yahoo
  4. Duck Duck Go
  5. AOL
  6. ASK Me
  7. Yandex Search
  8. Baidu
  9. Yandex
  10.  Exactseek

गूगल बाकी सर्च इंजन से कैसे अलग है?

मैं आपको कुछ उदाहरण अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बता रहा हूँ। इसलिए आप यह समझ सकते है की गूगल बाकी सर्च इंजन से कैसे अलग हुआ और इतना बड़ा यूजर बेस उसने कैसे बनाया। 

सबसे पहले तो गूगल ने बाकी सर्च इंजन की तरह यूजर के लिए कुछ भी सर्च करना इतना कठिन नहीं रहा मतलब यदि हम Bing सर्च इंजन की बात करे तो bing सर्च करने के साथ साथ उसी विंडो में न्यूज़, लोकेशन, एड्स दिखता है जो की एक यूजर के लिए सर्च करने में दिक्कत होती है और इससे यूजर का एक्सपेरिनेसे खराब होता है। वही अगर हम गूगल की बात करे तो आपको गूगल सर्च बार के अलावा वहाँ कुछ भी देखने को नहीं मिलता है आप सीधा आइये और सर्च करिये जो की यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।

दूसरा है गूगल सटीक और बेहतर जानकारी खोजने में माहिर है यदि आप किसी विषय के बारे में सर्च कर रहे है तो गूगल की अल्गोरिथ्म्स इतनी जटिल है जो अच्छे कंटेंट को ही आर्गेनिक सर्च में ऊपर दिखाती है जिससे यूजर को जो जानकारी चाहिए वह आसानी से मिल जाती है।

गूगल समय समय पर यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर से और बेहतर करने में लगा रहता है इसलिए गूगल वौइस् सर्च (Voice Search Hindi) का भी ऑप्शन देता है। यह खास कर उन लोग के लिए है जो की ज्यादा पड़े लिखे नहीं होते और लिखना मतलब टाइप करना नहीं जानते है और इसके साथ साथ यह उन लोगो के लिए समय भी बचता है जो भी सफर कर रहे है और वो टाइप करके अपना प्रश्न नहीं पूछ सकते है।

तो इस तरह गूगल बाकी सर्च इंजन से अलग है क्योकि मेरे हिसाब से गूगल बस यूजर के लिए आसनी पैदा करना चाहता है जो की उसके लिए उपयोगी भी है और इसी बजह से पूरी दुनिया में गूगल को इतना इस्तेमाल किया जाता है।

एसईओ सर्च इंजन के लिए कितना जरुरी है?

सर्च इंजन की अपनी खोज को परिभाषित करता है और यह सुनिश्चित करता है की यूजर को उसका सटीक और सही उत्तर मिले इसलिए यदि आप चाहते है की गूगल या कोई और सर्च इंजन अपनी वेबसाइट या ब्लोग्स को रैंक करे तो आपको अपनी वेबसाइट गूगल के अनुसार बनानी होगी। मतलब गूगल के हिसाब से चंगेस करने होंगे क्योकि गूगल के 200+ ranking factor Hindi है जिसके आधार पर गूगल आपकी वेबसाइट को मापता है और तभी पहले पेज पर रैंकिंग प्रदान करता है। 

यदि आपको पता नहीं है की SEO Kya Hota Hai तो आप मेरा ब्लॉग पड़ सकते है और साथ ही में सिख सकते है की आप सर्च इंजन के अनुसार वेबसाइट में क्या क्या चंगेस कर सकते है और एसईओ के कितने प्रकार होते है?

इसीलिए बस वेबसाइट बना लेना ही आपके काम नहीं आएगा जब तक आप अपनी वेबसाइट का एसईओ नहीं करते है क्योकि हर कोई चाहता है की उसकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आये और Organic Traffic यदि आपकी वेबसाइट पर आने लग जाता है तो आप किसी भी बिज़नेस को बहुत बड़ा कर सकते है इसलिए सर्च इंजन के लिए एसईओ बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि एसईओ के माध्यम से ही गूगल आपकी वेबसाइट को अच्छे से जनता है।

Read Also:- Organic Traffic Kya Hai? जानते है (+6 तरीके जिससे आप ट्रैफिक बड़ा सकते है)

क्या एआई सर्च इंजन को बदल देगा?

जी हाँ ऐसा हो सकता है और एआई के आने के बाद गूगल ने भी अपना खुद का AI Overview सुरु किया है। जो की अलग अलग वेबसाइट से कंटेंट ले कर एक आंसर यूजर को प्रदान करता है। एआई (AI) हर चीज में आ रहा है इसलिए यूजर के लिए भी थोड़ी मुश्किल हो सकती है सर्च इंजन पर अपनी वेबसाइट को रैंक कराने में क्योकि चीजे अब इतनी आसान नहीं होंगी।

अगर हम बात करे की Search Engine Kya Hai यह एक क्रॉलर बेस्ड (crawler-based, human-powered directories) है। जहाँ से सही आंसर लाने का कार्य गूगल करता है। पर एआई के आने के बाद यहाँ थोड़ा बदलाव हुआ है क्योकि यूजर Chatgpt और बाकी AI इंजन के माध्यम से बात तक कर सकता है और अपनी परेशानी का हल निकाल सकता है। 

निष्कर्ष | Conclusion  

सर्च इंजन एक क्रॉलर बेस्ड डायरेक्टरी है जहाँ बहुत सारा डाटा है और उस डाटा में से आपके प्रश्न का उत्तर निकलना ही गूगल या सर्च इंजन का काम होता है। इस ब्लॉग में मेने गूगल के मुताबिक बात करि है क्योकि गूगल ही दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। इस ब्लॉग में मेने आपको सर्च इंजन क्या है अच्छी तरह समझने की कोशिस की है यदि आपका कोई प्रश्न है तो मुझे कमेंट जरूर करे।

Frequently Asked Questions

Q1. क्या गूगल एक सर्च इंजन है?

जी हाँ गूगल एक सर्च इंजन है और पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। गूगल ने यूजर को ध्यान में रखते हुए कार्य किया है जिस आधार पर यूजर गूगल को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है।

Q2. ब्राउज़र और सर्च इंजन में अंतर क्या है?

ब्राउज़र के माध्यम से सर्च इंजन को इस्तेमाल किया जाता है क्रोम एक वेब ब्राउज़र है जिसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है यूजर क्रोम के माध्यम से गूगल तक पहुँचता है फिर गूगल पर अपना प्रश्न पूछता है और गूगल अपनी डायरेक्टरी में से जो उस  प्रश्न का सही उत्तर होता है उनकी लिंक यूजर के सामने रखता है।

Q3. सर्च इंजन का इस्तेमाल क्यों करते है?

किसी विषय के बारे में जानने के लिए सर्च इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा नहीं है की आप गूगल का ही एक सर्च इंजन के तोर पर इस्तेमाल करे आप अन्य किसी सर्च इंजन का भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे Bing या yahoo।

Q4. दुनिया का पहला सर्च इंजन कोनसा था?

गूगल के हिसाब से दुनिया का पहला सर्च इंजन आर्ची था जो की 1990 में एलन एमटेज ने बनाया था।

Q5. क्या यूट्यूब भी एक सर्च इंजन है?

जी हाँ यूट्यूब (YouTube) भी एक सर्च इंजन है पर इसे वीडियो सर्च इंजन बोला जाता है क्योकि यूट्यूब पर आप वीडियो के बारे में सर्च करते है। यूट्यूब भी गूगल का ही है जिसे गूगल ने खरीद लिया था और यूट्यूब भी दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By vijay

मेरा नाम विजय कुमार है, और मैं पिछले 8 सालो से SEO मैं एक एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहा हूँ, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और SEO Ka Gyan को शेयर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *