Latest Blog

SEO में Sitemap Kya Hai और वेबसाइट में कैसे जोड़े | What Is Sitemap in Hindi

Sitemap Kya Hai Banner
Table of contents

परिचय | Introduction

बदलते SEO में कुछ चीजे ऐसी है जो आपको पहले जैसे ही मिलेंगी जिसमें Sitemap सबसे ऊपर आता है, इस ब्लॉग के माध्यम से आपके सारे Questions के Answer आपको मिल जायेंगे की Sitemap Kya Hai? और इसे वेबसाइट में कैसे जोड़ा जाता है 

Sitemap Kya Hai (साइटमैप क्या है) What Is Sitemap In Hindi 

Sitemap के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट के पेजेज को Index करने के लिए Google के Bots को संदेश देते है और उन्हें Sitemap के माध्यम से ये भी बताते है की कोनसे ऐसे पेजेज है जिन्हे हम Index नहीं कराना चाहते है, इसके अलावा हम कुछ पेजेज को ब्लॉक भी कर सकते है,

आप इस तरह से समझ सकते है कि Sitemap दो शव्दों से मिलकर बना है, साइट और मैप – Site का मतलब आपकी वेबसाइट और Map का मतलब आपकी वेबसाइट का नक्शा इससे ये समझ में आता है की हम Google या Other Search Engines को अपनी वेबसाइट का मैप बताते है की हमारी वेबसाइट इस प्रकार के पेजेज से मिलकर बानी है जिसमें हमें कुछ पेज Index कराने है और कुछ पेज नहीं,

अक्सर लोग ये दावा करते है की यदि आप अपनी वेबसाइट में Sitemap नहीं जोड़ते है तो Google के क्रॉलर्स आपके पेजेज को Index नहीं कर पाएंगे, ऐसा बिलकुल गलत है Sitemap के जरिये हम पेजेज की Indexing को तेज़ करते है यह बता कर की हमें कोनसे पेज करने है और कोनसे पेज Index नहीं करने है जिससे Google का क्रॉलिंग बजट उन पेजेज पर ज्यादा ध्यान देता है और आपकी वेबसइट की Indexting Fast हो जाती है  

वेबसाइट के लिए Sitemap क्यों जरुरी है | Why Sitemap is Important for the Website?

“उदाहरण से समझते है की मान लीजिये आप किसी मॉल में गए है जूते खरीदने के लिए और आपको किसी जूते की शॉप पर जूते बिखरे हुए मिले और आपको समझ ना आ रहा हो की जिस कंपनी के आपको जूते खरीदने है वो कहाँ गिरे हुए है और बही आप किसी दूसरी शॉप में गए बहाँ आपको कंपनी के हिसाब से और सही क्रम में जूते लगे हुए मिले तो आप कहाँ से जूते खरीदना पसंद करेंगे, निश्चित ही आपका जवाब दूसरी वाली शॉप होगा”

ठीक उसी तरह से Sitemap के माध्यम से आप अपने Pages को सही क्रम में लगा सकते है, और जब गूगल के क्रॉलर्स आपकी वेबसाइट पर आते है तो उनको एक निश्चित समय मिलता है जिसे Crawaling Budget बोलते है तो उन्हें उस समय के अंदर ही आपकी वेबसाइट के पेजेज को क्रॉल करना होता है ऐसे में यदि आप Sitemap नहीं जोड़ते है तो वो क्रॉलर्स ऐसे पेजेज Index कर लेंगे जिनकी सायद आपको ज्यादा जरूरत ना हो सकते Contact Us Page, About us Page Etc और सायद आपके मैन पेज इंडेक्स ना हो इसलिए हम क्रॉलर्स को सही दिशा देने के लिए वेबसाइट में Sitemap जोड़ते है 

Sitemap का Search Engine Optimization में क्या महत्व है | (Sitemap Importance in Hindi)

SEO में Sitemap Creation और उसे सही तरह से वेबसाइट में जोड़ना ही Technical SEO बोला जाता है, जिसका सीधा लाभ वेबसाइट की इंडेक्सिंग तेज़ करने में और कीवर्ड्स की रैंकिंग ठीक करने में मदद मिलती है यदि आप अभी भी सोचते है की SEO Kya Hai तो इस लिंक पर क्लिक करके ब्लॉग जरूर पड़े 

Sitemap कितने प्रकार के होते है | Types of Sitemap in Hindi

यदि आप समझ गए है की Sitemap Kya Hai? तो आपके मन में अब ये जानने की इच्छा होगी की Sitemap Kitne Prakar Ke Hote Hai (Types of Sitemap in Hindi) तो चलिए मैं आपको बता देता हूँ की Sitemap दो प्रकार के होते है।

1 – XML Sitemap 
2 – HTML Sitemap

आइये इन दोनों प्रकार के Sitemap को विस्तार से समझते है और इनकी विशेषताए जानते है साथ ही में आप इन्हे किस तरीके से अपनी वेबसाइट में जोड़ सकते है यह भी देखेंगे।  

1. XML Sitemap 

सरल भाषा में यदि में आपको बताने का प्रयास करू तो XML Sitemap हम Google या अन्य Search Engines के लिए वेबसाइट में जोड़ते है क्योकि हम XML Sitemap के माध्यम से वेबसाइट के सारे पेजेज को एक जगह वयवस्थित करते है उन पेजेज के केटेगरी के हिसाब से जिससे Search Engines बोट्स को सन्देश जाता है की किन पेजेज को इंडेक्स करना है हमारी वेबसाइट की Index और Crawl तेज़ हो सके इसलिए हम वेबसाइट में XML Sitemap जोड़ते है।

XML Sitemap Kya Hai

आप इमेज के माध्यम से SEO Ka Gyan वेबसाइट का Xml Sitemap देख सकते है यह Sitemap मेने Yoast SEO Plugin से Auto Generate किया है हम Sitemap को खुद से भी बना सकते है में आपको आगे बताने वाला हूँ, फिहलाल आपको इस Sitemap में 3 URLs दिख रहे है जिसमें 1 Url में मेरे सारे Post (Blogs), 2 Url में मेरी वेबसाइट के सारे Page के Urls है और 3 में Category के Urls है जिससे सर्च इंजिन्स को सन्देश जा रहा है की उनको किस तरह से Blog Page और Category को इंडेक्स करना है। 

ब्लॉग और वेबसाइट के साइटमैप को कैसे देखे | How to See Sitemap of Your Blog and Website

Note:- अगर आपको किसी वेबसाइट का Sitemap देखना है तो वेबसाइट के Url के बाद आपको /sitemap.xml लिखना है उदहारण से समझते है (https://www.example.com/sitemap.xml) इस तरीके से आप किसी भी वेबसाइट का Sitemap आसानी से देख पाएंगे 

XML sitemap में आमतौर पर कोनसे Elements होते है

XML sitemap में आपको सबसे पहला Element देखने को मिलता है <loc>https://www.seokagyan.com</loc> जिसमें आपकी वेबसाइट का पेज का Url  आता है दूसरा element होता है <lastmod> इसके माध्यम से हमें यह पता  चलता है की आपके किस Date को Sitemap बनाया है तीसरा Element देखने को मिलता है <priority> इसके माध्यम से हम क्रॉलर्स को ये बता सकते है कोनसा पेज हमरे लिए ज्यादा जरुरी है इंडेक्स होना और कोनसा कम जरुरी है Sitemap की Priority इस तरह है 

  • 1.0 – 0.8: High priority
  • 0.7 – 0.4: Mid-range priority
  • 0.3 – 0.0: Low priority

यदि 1.0 – 0.8 रखे तो जरूर इंडेक्स करे 0.7 – 0.4 तो पहली Priority वाले पेजेज के बाद इन पेजेज को इंडेक्स करे 0.3 – 0.0 और यदि Crawler के पास समय बचता है तो इन पेजेज को इंडेक्स करे। 

  • इसमें लास्ट Element हमें  है <changefreq> इस एलिमेंट  में आप अपने हिसाब से चंगेस कर सकते है जैसे यदि आप Sitemap की Changefreq – (Always) रखते है तो आप क्रॉलर्स को बता रहे है की यह पेजेज रोज़ चेंज को रहे है तो आप इन पेजेज को रोज़ क्रॉल करे जैसे यदि आपकी वेबसाइट न्यूज़ से रिलेटेड है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है 
  • और यदि आप Changefreq (Hourly) रखते है तो तो आप क्रॉलर्स को बता रहे है की यह पेज आपको हर घंटे में क्रॉल करना है यदि आपकी वेबसाइट मौसम का हाल बताती है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है 
  • यदि आप Changefreq (Daily) रखते है तो आप क्रॉलर को बता रहे है की आपके इस पेज को Daily क्रॉल करने की जरूरत है जैसे classified ad की वेबसाइट करती है 
  • Sitemap की Changefreq (Weekly) आप अपनी वेबसाइट के product info और pricing pages के लिए इस्तेमाल कर सकते है 
  • Changefreq (Monthly) रखना है तो आप वेबसाइट के category pages और FAQs पेजेज को चुन सकते है 
  • Changefreq (Yearly) आप ऐसे पेजेज के लिए रख सकते है जिन्हे आप बहुत काम चेंज करते है जैसे वेबसाइट का About Us पेज। 
  • यदि आप Changefreq  (Never) रखते है तो आप ऐसे पेजेज को चुन सकते है जीने आप कभी चनगे नहीं करेंगे और ऐसे पेज क्रॉल ना हो तो भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा जैसे वेबसाइट का Privacy Policy Page.

अब आप समझ गए होंगे की Sitemap में इन सारे Elements का क्या मतलब है और आप अपनी वेबसाइट के लिए सही Sitemap कैसे चुन सकते है, Sitemap Kya Hai अब सायद आप समझ गए होंगे निचे Sitemap का सही क्रम क्या होता है आप देख सकते है। 

<url>
<loc>https://www.seokagyan.com/</loc>
<lastmod>2025-04-18T19:59:43+00:00</lastmod>
<priority>1.00</priority>
<changefreq>weekly</changefreq>
</url>

XML Sitemap कैसे बना सकते है?

XML Sitemap बनाने के लिए आप फ्री टूल का इस्तेमाल कर सकते है निचे मैं आपको कुछ वेबसाइट की लिस्ट दे रहा हूँ जिसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के हिसाब से XML Sitemap को आसनी से बना सकते है 

  • https://smallseotools.com/xml-sitemap-generator/
  • https://www.seoptimer.com/sitemap-generator
  • https://www.xml-sitemaps.com/
  • https://www.mysitemapgenerator.com/

ऊपर मेने आप XML Sitemap Generate Karne Ke Tools बातये है इन सभी टूल्स को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है 

GSC में Sitemap कैसे Submit करे | How To Submit Sitemap in Google Search Console In Hindi 

जब आप Google Search Console को ओपन करते है तो राइट साइड में आपको एक ऑप्शन दीखता है Sitemap का जिसपर आप बहुत आसानी से सबमिट कर सकते है इमेज के माध्यम से देखते है।

Google Search Console mein Sitemap kaise Submit Kare

साइटमैप के लाभ | Benefits of Sitemap in Hindi

  • हमारी वेबसाइट के सरे Urls एक जगह पर वयवस्थित और सही क्रम में होने की बजह से सर्च इंजन क्रॉलर्स पेजेज को सही तरह और सही समय पर क्रॉल और इंडेक्स कर लेते है। 
  • हमारे द्वारा किये गए वेबसाइट के पेजेज में कुछ Changes उस पेज की रैंकिंग कम कर सकते है इसलिए Sitemap के माध्यम से हम उस पेज को दोवारा से क्रॉल करा कर रैंकिंग को इस्थिर या ऊपर रख सकते है।  
  • वेबसाइट में बने हुए नए पेजेज को जल्दी से इंडेक्स कराने के लिए भी Sitemap Importance रखता है और नए पेज को जल्द इंडेक्स करा सकता है। 

2. HTML Sitemap

HTML Sitemap हम आपकी वेबसाइट पर आने वाले यूजर के लिए बनाते है जिन्हे आपकी वेबसाइट समझने में आसानी हो सके आमतौर पर यदि आपकी वेबसाइट Ecommerce से रिलेटेड है तो आप HTML Sitemap का इस्तेमाल कर सकते है, बैसे तो HTML Sitemap गूगल के लिए एक Ranking Factor नहीं है पर आप यूजर एक्सपीरियंस अच्छा करने के लिए इसका प्रयोग कर सकते है।

HTML Sitemap Kya hai
Source Image:- semrush

ऊपर इमेज के माध्यम से आप समझ सकते है की  HTML Sitemap में category और subcategory के माध्यम से Urls पड़े हुए है जिससे यूजर आसनी से बहा तक पहुंच सकता है जहाँ उसको जाना है। 

जब हमारी वेबसाइट पर Header और Footer सेक्शन या साइडबार सही से नहीं बने होते हैं। यूजर को आपकी वेबसाइट पर अपनी जरूरत के अनुसार पोस्ट या पेज सर्च करने में प्रॉब्लम होती है। इस कंडीशन में यूजर आपकी वेबसाइट से एग्जिट हो जाता हे। यूजर को वेबसाइट से जल्दी एग्जिट होने पर वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ता हे। ज्यादा बाउंस रेट सर्च इंजन को सन्देश देता है की आपकी वेबसाइट सही नहीं है जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर फर्क पड़ता है इसलिए आप HTML Sitemap का प्रयोग जरूर करे यदि आपकी वेबसाइट काफी बड़ी है।

Read Also:- What Is Generative Engine Optimization In Hindi?

HTML Sitemap or XML Sitemap in Hindi

Difference Between HTML & XML Sitemap In Hindi

1 – HTML Sitemap

  • यह यूजर के लिए होता है 
  • एक तरीके से वेबसाइट के पेज की लिस्ट होती है 
  • Navigation Improve करता है क्रॉलिंग तेज़ करता है 
  • Search Engine के अलावा विसीटर्स को भी मदद करता है 
  • वेबसाइट पर विज़िबल रहता है जिससे यूजर आसनी से एक्सेस कर सकते है 

2 – XML Sitemap

  • यह  Search Engines के लिए होता है 
  • Crawlers को Website का Structure समझने मैं मदद करता है 
  • Plugin के माध्यम से Automatically Update हो सकता है 
  • वेबसाइट पर विज़िबल नहीं होता है इसलिए यूजर एक्सेस नहीं कर सकते है 
  • SEO के लिए बहुत जरुरी होता है जिससे Indexing भी तेज़ होती है 

निष्कर्ष | Conclusion

इस ब्लॉग के माध्यम से मेने आपको समझने की कोशिस की है जिसमें हमें विस्तार से XML और HTML Sitemap Kya Hote Hai? इस विषय में बात की है इनकी क्या विशेषताए होती है आप इन्हे वेबसाइट में कैसे जोड़ सकते है और इनके कोनसे प्रमुख Elements होते है यदि आपको इस जानकारी से आपकी नॉलेज में सुधार हुआ है तो SEO Ka Gyan ब्लॉग को शेयर करे और कुछ पूछने के लिए मुझे कमेंट करे। 

Sitemap kya Hai? अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1. SEO में साईटमैप क्या होते हैं?

Search Engine और यूजर की विसिब्लिटी बढ़ाने के लिए हम Sitemap का इस्तेमाल करते है जिससे आपके पेज और ब्लोग्स जल्दी से इंडेक्स हो सकते और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार हो सकते 

Q2. क्या सभी वेबसाइट के लिए साईटमैप जरुरी होता है?

Sitemap सभी वेबसाइट के लिए जरूरी नहीं होता है। जिन वेबसाइटों पर बहुत ज्यादा पेजे और पोस्ट होते हैं। उन वेबसाइट के लिए Sitemap Generate करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप उन वेबसाइट के लिए Sitemap Generate नहीं करोगे। तो आपके वेबसाइट के पेज और पोस्ट की समय से indexing और crawling नहीं होगी। अगर आपकी वेबसाइट सिंगल पेज की हैं। तो आपको वेबसाइट के लिए Sitemap Generate करने की कोई जरूरत नहीं हे।

Q3. क्या Sitemap के द्वारा Search Engines को वेबसाइट समझने में मदद मिलती है

जी हाँ यदि आप वेबसाइट में sitemap जोड़ते है तो Search Engines आपके पेजेज को सही क्रम में समझते है और पेजेज को इंडेक्स करते है 

Q4. SEO साइटमैप कितने प्रकार के होते हैं?

SEO में SITEMAP दो प्रकार के होते हैं। जिसमें पहला HTML और दूसरा XML ये दो प्रकार के Sitemap होते है

Q5. वेबसाइट या ब्लॉग का साइटमैप कैसे बनाएं?

यदि आपकी वेबसिए WordPress पर बानी है तो आप Plugin जैसे Yoast SEO के माध्यम से Auto Generate Sitemap बना सकते है जो की आपके Page, Post और Category के हिसाब से अपने आप चेंज होता रहेगा आपको बार बार खुद से Sitemap बना कर नहीं डालना पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By vijay

मेरा नाम विजय कुमार है, और मैं पिछले 8 सालो से SEO मैं एक एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहा हूँ, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और SEO Ka Gyan को शेयर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *