Latest Blog

SEO के लिए अच्छी 10 क्रोम एक्सटेंशन (Top 10 Chrome Extension for SEO in Hindi) 2025

Top 10 Chrome Extension for SEO in Hindi

परिचय | Introduction

इस ब्लॉग के माध्यम से आप अपने काम को थोड़ा आसान कर पाएंगे क्योकि इस ब्लॉग में आपको जानकारी मिलेगी Seo ke Liye top 10 chrome extension के बारे में, यदि आप अभी SEO सीख रहे है या सीख चुके है फिर भी आपको इन SEO Chrome Extension के बारे में जरूर जानना चाहिए, और इस ब्लॉग के माध्यम से में आपको जिन 10 seo एक्सटेंशन के बारे में बताने जा रहा हूँ ये सारे एक्सटेंशन आप फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे  

SEO Chrome Extension in Hindi (2025)

  1. SEO quake
  2. SEO META in 1 CLICK
  3. MST SERP Counter – SEO Free SERP Checker Tool
  4. Keywords Everywhere – Keyword Tool
  5. AIPRM for ChatGPT Prompts
  6. Mozbar
  7. Website Broken link and 404 Error Checker
  8. Bulk URL Opener Extension
  9. Google Search Location Changer
  10. Wappalyzer – Technology profiler

इस लिस्ट में आप देख सकते है एसईओ  के लिए 10 क्रोम एक्सटेंशन कोनसे है तो आइये एक एक करके इन सभी Extension के बारे में जानते है और यह भी देखते है आप इन्हे किस तरीके से इस्तेमाल कर सकते है   

1 – SEO Quake

SEO Quake Chrome Extension के माध्यम से आप अपनी या कॉम्पिटिटर्स की वेबसाइट के मेटा टैग्स उनके internal और external links के बारे में आसानी से जान सकते है

SEO Quake Chrome Extension | SEO Ka Gyan

जैसा की आप इमेज के माध्यम से देख सकते है  कि आप इन सभी फीचर्स जैसे Page info, Diagnosis, Internal & External Links, Density, Compare URLs/domains के बारे में जान सकते है!

Read Also:-  लिंक कितने प्रकार के होते है और SEO के लिए किस प्रकार के लिंक सबसे महत्वपूर्ण हैं?

2 – SEO META in 1 CLICK

Seo ke Liye top 10 Chrome Extension की लिस्ट में SEO Meta in 1 Click दूसरे नंबर पर आता है क्योकि इस Chrome एक्सटेंशन के माध्यम से किसी भी पेज के Metas देखना बहुत आसान हो जाता है!

SEO META in 1 CLICK | SEO Ka Gyan

उदाहरण के लिए मेने आपको SEO Ka Gyan वेबसाइट के होम पेज के मेटस दिखाए है यदि आप खुद से Metas को देखने का प्रयास करते है तो आपको उस पेज का Source Code देखना पड़ेगा लेकिन यहाँ पेज ओपन करने के बाद बस Extension पर क्लिक करना है और उस पेज के Metas आप आसनी से देख सकते है उसी के साथ साथ पेज के Other इनफार्मेशन जैसे Canonical, Robots Tag, Author, और उस पेज में कितनी हैडिंग बानी है वो सब आप देख सकते है इसके साथ साथ पेज में Headers, Images, Links, Social, और Tools के बारे में भी बहुत आसानी से जान सकते है 

3 – MST SERP Counter – SEO Free SERP Checker Tool

SEO Ke Liye Chrome Extension की लिस्ट में MST SERP Counter – SEO Free SERP Checker Tool मेरे ब्लॉग में तीसरे नंबर पर आता है एक्सटेंशन के माध्यम से आपको वेबसाइट की रैंकिंग चेक करने में बहुत मदद मिलेगी अक्शर हम गूगल पर अपनी वेब पेजेज की रैंकिंग चेक करते है और हमरा पेज किस नंबर पर रैंक कर रहा है वो हम खुद से याद रखते है पर इस SEO Chrome Extension की मदद से आप आसान कर सकते है!

MST SERP Counter Chrome Extension

इमेज के माध्यम से आप देख सकते है जब में अपने ब्लॉग की रैंकिंग चेक कर रहा हूँ की “Local SEO Kya Hai” तो मुझे खुद से नंबर गिनने की जरुरत नहीं है इस एक्सटेंशन के माध्यम से नंबर अपने आप ही पता चल रहा है की मेरा ब्लॉग 5 नंबर पर रैंक कर रहा है 

4 – Keywords Everywhere – Keyword Tool

इस SEO Chrome Extension के नाम से ही आप जान गए होंगे की इस एक्सटेंशन के माध्यम से आप कीवर्ड्स रिसर्च कर सकते है वो भी बहुत आसानी से आइये में आपको इमेज के माध्यम से समझने की कोसिस करता हूँ!

Keywords Everywhere Chrome extension

ऊपर इमेज में आप देख सकते है की मेने Google पर सर्च किया “SEO Kya Hai” तो पेज के राइट साइड में मुझे इस कीवर्ड से रिलेटेड और long tail कीवर्ड्स की लिस्ट मिल गयी जिन्हे में अपने हिसाब से देख कर अपने कंटेंट में इस्तेमाल कर सकता हूँ!

Note:- इन कीवर्ड्स को अपने कंटेंट में इस्तेमाल करने से पहले आप इन कीवर्ड्स की सर्च वॉल्यूम जरूर देख ले 

5 – AIPRM for ChatGPT Prompts

यदि में आपको कहु की AIPRM for ChatGPT Chrome एक्सटेंशन आपका काम बहुत आसान करने वाला है तो आप इसके बारे में जानने के बाद मेरे ऊपर जरूर विस्वास करेंगे यदि आप SEO या किसी अन्य फील्ड से आते है तो आप Chatgpt जरूर इस्तेमाल करते होंगे पर क्या आप अच्छे से ChatGPT को इस्तेमाल कर रहे है?

AIPRM for ChatGPT Prompts Chrome Extension Kya hai

जैसा की आप इमेज में देख सकते है इस SEO Chrome Extension को ऐड करने के बाद आपके ChatGPT का Interface कुछ इस तरीके से बदल जाता है यहाँ आपको काफी सारे फ्री Pre-Define Promts मिलते है जिनके जिनका इस्तेमाल करके आपको बड़े बड़े पैराग्राफ लिख कर Chatgpt के काम करने कराने की जरूरत नहीं है फिर चाहे आपको आर्टिकल लिखवाना हो, Linkedin के लिए सोशल मीडिया का केलिन्डर बनवाना हो या पेज के लिए metas लिखने को आप इन सभी काम को इन प्रोमटस के माध्यम से बहुत आसानी से कर सकते है!

SEO chrome Extension in Hindi

यदि आप Chatgpt के लिए AIPRM for ChatGPT Prompts Chrome Extension ऐड नहीं करते है तो आपके Chatgpt का इंटरफ़ेस कुछ इस तरीके से दीखता है तो अभी इस एक्सटेंशन को ऐड करे और प्रो की तरह chatgpt को इस्तेमाल करे 

6 – Mozbar

Mozbar SEO Ke Liye Chrome Extension की लिस्ट में जरूर आएगा क्योकि क्योकि इस एक्सटेंशन के माध्यम से वेबसाइट का DA और PA आसनी से देख सकते है उसी के साथ साथ और भी मेट्रिक्स देख सकते है

Mozbar SEO Chrome Extension Kya hai

इमेज के माध्यम से आप देख सकते है की आप Mozbar एक्सटेंशन से Page Analysis, Link Metrics, General Attributes, ON Page Elements जैसे मेट्रिक्स आसानी से देख सकते है हालांकि ये एक्सटेंशन पूरी तरह से फ्री नहीं है Mozbar Chrome एक्सटेंशन में आपको कुछ फीचर्स पेड देखने को भी मिलती है इसलिए आप इसे अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है 

जब भी हम SEO की बात करते है तो अपने ये जरूर सुना होगा की अच्छी रैंकिंग के लिए आपको अपनी वेबसाइट की ब्रोकन लिंक को करने पर जरूर ध्यान देते है इसलिए Seo ke Liye top 10 Chrome Extension में मेने Website Broken link and 404 Error Checker को रखा है जिसके माध्यम से आप वेबसाइट के पेजेज की सारी लिंक्स एक बार में चेक कर सकते है और जान सकते है की वो लिंक कही ब्रोकन तो नहीं है!

Website Broken link and 404 Error Checker Chrome Extension

इमेज के माध्यम से आप देख सकते है एक क्लिक में उस सिंगल पेज में कितने लिंक्स है और कितने ब्रोकन लिंक है वो सब बता दिया इससे आपका समय बहुत अधिक बच जाता है और आपको एक एक करके लिंक चेक करनी नहीं पड़ती है 

8 – Bulk URL Opener Chrome Extension

जब भी हमें एक से ज्यादा लिंक ओपन करनी करनी होती है तो हम एक एक करके लिंक कॉपी और पेस्ट करते है जिससे हमारा समय बहुत खराब होता seo के लिए इस क्रोम एक्सटेंशन से आप ये काम आसान बना सकते है!

Bulk URL Opener Chrome Extension

उदाहरण के लिए मेने अपने चार ब्लॉग के लिंक एक बार में पेस्ट कर दिए है और निचे Open all पर जब में क्लिक करूँगा तो मेरे सारे ब्लोग्स अलग अलग Tab में अपने आप ओपन हो जायेंगे, इस Bulk URL Opener Extension का उपयोग आप तब कर सकते है जब आप अपनी वेबसाइट की बैकलिंक्स को चेक कर रहे हो की आपके द्वारा बनायीं गयी बैकलिंक ब्रोकन तो नहीं हुई है 

9 – Google Search Location Changer

हमारे सामने एक बड़ा चैलेंज तब होता है जब हम किसी अन्य location पर अपने कीवर्ड्स की रैंकिंग चेक करते है तो हमें क्रोम की Settings में जाकर demographic डिटेल्स चेंज करनी होती है जिसका प्रोसेस काफी लम्बा होता है इस परेशानी हो Google Search Location Changer chrome Extension बहुत आसान बना सकता है इमेज के माध्यम से समझते है!

Google Search Location Changer Chrome Extension

यहाँ आप देख सकते है मेने उदाहरण के लिए United Arab Emirates की लोकेशन सेलेक्ट करी है फिर में सर्च पर क्लिक करता हूँ तो मेरी क्रोम की Window कुछ इस तरीके से दिखाई देती है

Google Search Location Changer chrome Extension

यहाँ आप देख सकते है मेरा गूगल United Arab Emirates की लोकेशन के हिसाब से चेंज हो गया है और मुझे क्रोम की Settings में चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ी है 

10 – Wappalyzer – Technology profiler

Seo ke Liye top 10 chrome extension की लिस्ट में Wappalyzer – Technology profiler लास्ट एक्सटेंशन है इस SEO क्रोम एक्सटेंशन के माध्यम से आप अपनी या अपने किसी competitor की वेबसाइट किस प्लेटफार्म पर बानी है वो technology आसानी से जान सकते है!

Wappalyzer SEO Chrome Extension

उदाहरण के लिए मेने यहाँ एक वेबसाइट के बारे में जाना है की वो wordpress पर बानी है बैसे ही आप एक सिंगल क्लिक में किसी भी वेबसाइट की Technology के बारे पता कर सकते है 

SEO Chrome Extension को Chrome में कैसे Add करे 

इस ब्लॉग में मेने आपको Top 10 क्रोम एक्सटेंशन की लिस्ट दी है इन सभी को आप आसनी से अपने क्रोम में ऐड कर सकते है बस आपको एक्सटेंशन का नाम लिखना है और जैसे “Wappalyzer Chrome Extension” इस ब्लॉग में मेने आपको top 10 क्रोम एक्सटेंशन की लिस्ट दी है इन सभी को आप आसनी से अपने क्रोम में ऐड कर सकते है बस आपको एक्सटेंशन का नाम लिखना है और जैसे “Wappalyzer Chrome Extension” उसके बाद आपके सामने एक लिंक आएगी उसपर क्लिक करे

SEO Chrome Extension Kaise Add Kare

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसी विंडो शो होगी

Add to Chrome - SEO Ka Gyan

यहाँ Add To Chrome पर क्लिक करके आप आसनी से एक्सटेंशन को ऐड कर सकते है और बाकी सभी क्रोम एक्सटेंशन को भी आप इसी तरह से ऐड सकते है और SEO को आसान बना सकते है और आपको किसी और विषय के लिए क्रोम एक्सटेंशन चाहिए तो मुझे कमेंट जरूर करे 

निष्कर्ष 

इस  ब्लॉग के माध्यम से आप जान गए होंगे की एसईओ के लिए सबसे अच्छे 10 क्रोम एक्सटेंशन कोनसे है और आप इन्हे किस प्रकार अपने क्रोम की विंडो मैं बहुत आसानी से कैसे ऐड कर सकते है सभी क्रोम एक्सटेंशन को आप जरूर इस्तेमाल करे और SEO को इन एक्सटेंशन के जरिये तेज़ बनाये 

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1. SEO के लिए सबसे अच्छा Chrome Extension कौन सा है?

SEO के लिए “SEO Quake”, “Keywords Everywhere”, और “Mozbar” जैसे Chrome एक्सटेंशन काफी अच्छे और आसान माने जाते है इनके माध्यम से आप अपने काम को आसान कर सकते है 

2. क्या SEO Chrome Extensions बिल्कुल फ्री होते हैं?

ज्यादातर SEO Chrome एक्सटेंशन फ्री वर्जन में उपलब्ध होते हैं, लेकिन कुछ एडवांस फीचर्स के लिए पेड प्लान भी होते हैं। जैसे Mozbar का कुछ हिस्सा पेड है।

3. कीवर्ड रिसर्च के लिए सबसे अच्छा Chrome Extension कौन सा है?

“Keywords Everywhere” कीवर्ड रिसर्च के लिए सबसे अच्छा Chrome एक्सटेंशन माना जाता है। इससे आप कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम, CPC और रिलेटेड कीवर्ड्स देख सकते हैं।

4. क्या SEO सीखने वालों को भी ये एक्सटेंशन इस्तेमाल करने चाहिए?

हाँ, बिल्कुल। SEO सीखने वाले Beginners के लिए ये एक्सटेंशन्स बहुत मददगार होते हैं। ये टूल्स SEO concepts को समझने और प्रैक्टिकली इस्तेमाल करने में काम आते हैं।

“Bulk URL Opener” एक्सटेंशन का उपयोग करके आप एक साथ कई URLs को अलग-अलग टैब्स में ओपन कर सकते हैं, जो आपका काफी समय बचाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By vijay

मेरा नाम विजय कुमार है, और मैं पिछले 8 सालो से SEO मैं एक एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहा हूँ, मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करने का एक प्रयास कर रहा हूँ! मैं आशा करता हूँ! मेरे ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सिखने की जॉर्नरी जारी रखेंगे और SEO Ka Gyan को शेयर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *