परिचय | Introduction
2025 एसईओ रणनीति के हिसाब से में आपको इस ब्लॉग में Google Ranking Factors in Hindi बताने जा रहा हूँ जिसके माधयम से आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग, ट्रैफिक और वेबसाइट की अथॉरिटी में सुधार कर पाएंगे।
गूगल के रैंकिंग फैक्टर्स क्या होते है | What is Google’s Ranking Factor in Hindi
गूगल के द्वारा बताये गए कुछ नियम है जिनका यदि आप पालन करते है तो आपको गूगल के पहले पेज पर अपनी वेबसाइट को रैंक कराने में मदद मिलती है इन Google Ranking Factor in Hindi में कुछ फैक्टर डायरेक्ट (Direct) वेबसाइट को इफेक्ट करते है और कुछ इन्डरेक्ट (Indirect) तरीके से। वैसे तो गूगल ने 200 से भी ज्यादा रैंकिंग फैक्टर्स है जिन्हे मेने 13 पार्ट्स में बांटा है।
- Domain Factors
- Page-Level Factors
- Site-Level Factors
- Backlink Factors
- User Interaction (Behavioural Signals)
- Special Google Algorithm Rules
- Social Signals (less influential but supportive)
- Brand Signals
- On-Site Factors
- Off-Site Factors
- Google Core Updates & Penalties
- Local SEO Factors
- Technical SEO Factors
इन 13 गूगल रैंकिंग फैक्टर्स के अंदर आपको अलग अलग रैंकिंग फैक्टर देखने को मिलेंगे चलिए मैं आपको उदहारण से समझाता हूँ।
1. Domain Factors
- Domain age
- Keyword in domain
- Keyword as first word in domain
- Domain registration length
- Keyword in subdomain
- Domain history
- Penalized whois owner
- Public vs. private whois
- Country TLD extension (e.g. .in, .uk)
2. Page-Level Factors
- Keyword in title tag
- Title tag starts with keyword
- Keyword in meta description
- Keyword in H1 tag
- TF-IDF (content relevance)
- Content length
- Table of contents
- Keyword density
- Latent Semantic Indexing (LSI) keywords
- LSI keywords in title/meta tags
- Content covers the topic in-depth
- Page loading speed (desktop)
- Page loading speed (mobile)
- Mobile-friendliness
- Mobile usability
- Image optimization (alt text, filename, etc.)
- Content freshness
- Magnitude of content updates
- Historical page updates
- Keyword prominence
- Keyword in first 100 words
- Keyword in last 100 words
- Grammar and spelling
- Syndicated content (duplicate)
- Canonical tag usage
- Content originality
- Multimedia usage (images, videos, etc.)
- Number of outbound links
- Outbound link quality
- Number of internal links
- Internal link anchor text
- Broken links
- Affiliate links (excessive = bad)
- Reading level
- HTML errors/W3C validation
- Domain authority
- Page authority
- URL length
- URL path
- Keyword in URL
- URL string readability
- HTTPS usage
- User-friendly layout (above-the-fold content)
- Hidden content
- AMP usage
- AI-generated content (quality & intent matters)
3. Site-Level Factors
- Sitemap presence
- Domain trust/authority
- Site architecture
- Site uptime
- Server location
- SSL certificate
- Terms of service & privacy policy pages
- Contact page
- Duplicate content on site
- Breadcrumb navigation
- Mobile responsive design
- Use of schema markup
- Site loading speed
- Site maintenance and security
- Clean website structure
- Thin content
- Useful 404 pages
- Ad-to-content ratio
- User engagement signals
- User-generated content moderation
- Structured data (Schema.org)
- Use of Google Analytics / Search Console
4. Backlink Factors
- Number of backlinks
- Link quality
- Domain authority of linking sites
- Page authority of linking pages
- Link anchor text
- Link relevance (topical)
- Link placement on page
- Link location in content
- Nofollow vs. dofollow
- Link diversity
- Contextual backlinks
- Backlink velocity (growth rate)
- Link age
- Number of outbound links on linking page
- Links from Wikipedia
- Guest post links
- Press release links
- EDU or GOV links
- Forum and blog comment links (low quality)
- PBN links (penalized if detected)
- Links from same C-class IP
- Natural link profile
- Disavowed links
5. User Interaction (Behavioral Signals)
- Organic CTR (Click-Through Rate)
- Bounce rate
- Dwell time
- Pogo-sticking
- Direct traffic
- Repeat visits
- Chrome user data
- Bookmarked pages
- Comments and engagement
- Site time-on-page
6. Special Google Algorithm Rules
- Query intent (informational, transactional)
- Freshness boost for trending queries
- Domain diversity in SERPs
- SafeSearch filter
- DMCA takedown requests
- Local search ranking factors
- Transactional search boost (e.g. for shopping queries)
- Brand signals
- Google News ranking factors
- Video results
- Image search optimization
- YMYL signals (for health, finance content)
- E-E-A-T (Experience, Expertise, Authoritativeness, Trustworthiness)
7. Social Signals (less influential but supportive)
- Facebook likes/shares
- Twitter retweets
- Instagram presence
- Pinterest pins
- Reddit & Quora mentions
- Number of brand mentions
- Influencer endorsements
8. Brand Signals
- Brand name anchor text
- Branded searches
- Brand + keyword searches
- Brand mentions without links
- Official social profiles
- Company LinkedIn profile
- Verified Google Business Profile
- Positive reviews and ratings
- News site mentions
- Brand reputation
9. On-Site Webspam Factors
- Panda penalty
- Keyword stuffing
- High ad-to-content ratio
- Thin affiliate pages
- Auto-generated content
- Cloaking
- Doorway pages
- Hacked site
- Hidden links/text
- Sneaky redirects
- Gibberish content
- Over-optimization
10. Off-Site SEO Factors
- Unnatural backlinks
- Link buying
- Link exchange schemes
- Excessive blog commenting
- PBN usage
- Links from penalized domains
- Site-wide backlinks
- Irrelevant backlinks
- Disavow tool misuse
- Anchor text manipulation
11. Google Core Updates & Penalties
- Core Web Vitals compliance
- Helpful Content Update (HCU)
- SpamBrain detection
- Link spam update
- Product reviews update
- BERT and MUM understanding
- Core update recovery
- Manual actions in Search Console
12. Local SEO Factors
- Google Business Profile optimization
- NAP consistency (Name, Address, Phone)
- Local citations
- Proximity to searcher
- Local reviews
- Map pack presence
- Business categories
- Local backlinks
- City/state in title tags
- Local schema markup
13. Technical SEO Factors
- Crawlability
- Indexability
- Robots.txt setup
- XML sitemap
- Canonical tags
- Redirect chains
- Broken internal links
- URL parameters
- JavaScript rendering issues
- hreflang tags (for international SEO)
- HTTP to HTTPS migration
- Orphan pages
- Duplicate URLs
- Server errors (5xx)
- Site structure depth (click depth)
- Page experience (UX)
- Core Web Vitals: LCP, FID, CLS
- Mobile usability errors
- Lazy loading images/scripts
- Structured data errors
- Faceted navigation issues
यहाँ आप देख सकते है 200 Google Ranking Factors in Hindi इस लिस्ट में हमने SEO Ranking Factors को वेबसाइट और सर्च इंजन के हिसाब से अलग अलग लेवल में बांटा है जिससे आप आसानी से समझ जाये की कौनसा रैंकिंग फैक्टर ठीक करने से आपको कहाँ मदद मिलेगी।
वही मेने अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से इन 200 SEO Ranking Factors 2025 में से आपके लिए बेहतर कीवर्ड्स रैंकिंग, आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने में मदद, वेबसाइट की अथॉरिटी (DA & PA) बढ़ाने में मदद और ब्रांड को बड़ा करने के आधार पर Top 15 Ranking Factors निकाले है। जिनपर यदि आप ध्यान देते है तो आपकी वेबसाइट पर इनका सीधा प्रभाव पड़ेगा और वेबसाइट की रैंकिंग और ट्रैफिक बढ़ाने में आपकी मदद होगी।
2025 के 15 सबसे ज़रूरी Google Ranking Factors | अपनी Website की Ranking, Traffic और Authority बढ़ाये

1. हाई क्वालिटी कंटेंट पर ध्यान दे | Focus on High Quality Content
गूगल रैंकिंग फैक्टर्स में सबसे पहले High Quality Content का नाम आता है क्योकि अपने SEO में जरूर ही सुना होगा की Content is the King तो आपको कोशिस करनी है की आज के Chatgpt वाले ज़माने में खुद से कंटेंट लिखे क्योकि जो भाव आप खुद से लिखे हुए कंटेंट में डाल सकते है और यूजर को उसकी परेशानी का हल प्रदान कर सकते है वह Chatgpt या अन्य AI Engine नहीं कर सकता है।
एक अच्छे कंटेंट से साथ गूगल भी आपके पेज या ब्लॉग को अधिक महत्व देता है इसीलिए कोसिस करे कंटेंट खुद से लिखे फिर चाहे आप AI Engines से परेशानी का हल ले सकते है पर कंटेंट खुद ही लिखे।
और जब भी आप कंटेंट लिखे तो E-E-A-T (Experience, Expertise, Authoritativeness, Trustworthiness). का जरूर ध्यान रखे क्योकि गूगल की यह एक कोर अपडेट है इसीलिए अच्छी रैंकिंग के लिए E-E-A-T को ध्यान में जरूर रखे
2. कीवर्ड्स ऑप्टिमाइजेशन पर ध्यान दे | Focus On Keywords Optimization
Keywords Kya Hota Hai? Keywords एक query है जो हमारे द्वारा गूगल पर सर्च किया जाता है, इसलिए जब भी हम किसी विषय पर कंटेंट लिखते है तो गूगल में टॉप रैंकिंग पाने प्रयास करते है पर आप अच्छे से Keywords Optimization पर ध्यान नहीं देते है तो अपने कंटेंट लिखने का कुछ खास फायदा नहीं होगा इसलिए जब भी कंटेंट लिखे तो उस कंटेंट के लिए Primary, Secondary, Long Tail, और LSI कीवर्ड्स निकाले उसके बाद कंटेंट में अच्छी तरह से कीवर्ड्स डाले
कीवर्ड्स के साथ साथ कंटेट में Heading का भी बहुत महत्व होता है क्योकि Keywords Optimization एक Google का Direct Ranking Factor है इसलिए Headings में कीवर्ड्स का होना अनिवार्य हो जाता है। साथ ही मैं हैडिंग प्लेसमेंट भी बहुत हरूरी होती है और सही क्रम में हैडिंग का बना होना भी जरुरी होता है इसलिए कंटेंट लिखने के साथ साथ Keywords Optimization पर भी ध्यान दे
3. हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाये | Create High Quality Backlinks
Backlink Kya Hota Hai? दूसरी अच्छी क्वालिटी की वेबसाइट से अपनी वेबसाइट के लिए लिंक लेना ही बैकलिंक कहलाता है, जब भी आप वेबसाइट के लिए बैकलिंक क्रिएट करे तो याद रखे की High DA और PA वाली वेबसाइट से ही बैकलिंक ले और Dofollow बैकलिंक्स बनाने की कोसिस करे, क्योकि अच्छी Sites से ली गयी बैकलिंक डायरेक्ट (Direct) रैंकिंग को बढ़ाने में मदद करती है।
इसके साथ साथ आपको यह भी ध्यान में रखना चाहिए की जो भी आपकी वेबसाइट की Niche हो उसी Niche की वेबसाइट से ही बैकलिंक ले ताकि बैकलिंक Trustworthy और Relevancy से बने।
4. वेबसाइट Mobile-Friendliness होनी चाहिए
यह आपकी वेबसाइट के लिए जरूरी है की आप उसे डेस्कटॉप के साथ साथ मोबाइल में भी ऑप्टिमाइज़ करे क्योकि Mobile-Friendliness एक डायरेक्ट गूगल का रैंकिंग फैक्टर है जो यह कहता है कि वेबसाइट की डिज़ाइन मोबाइल में भी रेस्पॉन्सिव होनी चाहिए। यदि आप इसका ध्यान रखते है तो आपको रैंकिंग में सुधार जरूर मिलेगा।
इसी के साथ आपकी वेबसाइट मोबाइल friendly है या नहीं वह जानने के लिए आप Google’s Mobile-Friendly Test tool का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको आपकी वेबसाइट के बारे में विस्तार से बता देगा।
5. कंटेंट को रिसर्च के बाद लिखे | Content-Length & Depth
यदि आप किसी विषय के बारे में एक ब्लॉग लिख रहे है तो जरूर आप उस विषय के बारे में अच्छी तरह से जान ले और कोशिस करे उस विषय के बारे में ही लिखे जिस विषय में आपकी Expertise है और लम्बे समय से आप उस विषय को पड़ रहे है। क्योकि गूगल लम्बे ब्लोग्स के साथ साथ सही जानकारी प्रदान कराने वाले ब्लॉग को अधिक महत्व देता है। इसलिए कंटेंट लिखते समय कंटेंट को डेप्थ में जरूर लिखे और कोसिस करे उन पहलुओं को भी अपने कंटेंट में जोड़े जो विषय पर रैंक कर रहे है किसी अन्य के ब्लॉग में नहीं बताया गया है।
6. वेबसाइट पेज स्पीड कम से कम रखे | Optimize Page Speed (Desktop & Mobile)
गूगल रैंकिंग फैक्टर्स में वेबसाइट स्पीड एक बहुत बड़ा पैमाना है है यह देखने का की आप गूगल में रैंकिंग कितनी जल्दी हासिल कर पाएंगे। क्योकि वेबसाइट स्पीड ठीक ना होने के कारण आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जैसे वेबसाइट का Bounce Rate In Hindi बढ़ना, ज्यादा समय के कारण वेबसाइट का ज्यादा लोड लेना और User Experience का खराब होना, इसलिए वेबसाइट की स्पीड को जुरूर ऑप्टिमाइज़ करे और अच्छी होस्टिंग ले जिससे लम्बे समय के लिए आपको वेबसाइट की स्पीड के बारे में सोचने की जरूरत ना पड़े।
वेबसाइट स्पीड धीमी होने से गूगल उस वेबसाइट को अच्छी रैंकिंग कभी भी प्रदान नहीं क्योकि गूगल यूजर को वह पेज पहले नहीं दिखाना चाहता जिससे यूजर का एक्सपीरियंस खराब हो इसलिए यदि आप Google Ranking Factors in Hindi के बारे में सोच रहे है तो आपको वेबसाइट स्पीड पर सबसे पहले ध्यान देने की जरूरत है।
7. Core Web Vitals (Site Performance) में सुधार करे
Core Web Vitals एक रैंकिंग फैक्टर होने के कारण भी अक्सर लोग इसपर ध्यान नहीं देते है और LCP (Largest Contentful Paint), FID (First Input Delay), and CLS (Cumulative Layout Shift) इन मेटिक्स में सुधार नहीं करते है। इसको ठीक करने के लिए आप Gtmetrix Tool का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको LCP, FID, CLS जैसी मेट्रिक्स बता देगा और आप कैसे ठीक कर सकते है। इसको भी विस्तार में आपको समझायेगा
8. DA, PA और ब्रांड विजिबिलिटी बढ़ाये | Increase Domain Authority & Brand Visiblity
अच्छी वेबसाइट से बैकलिंक लेने के साथ साथ आपको ब्रांड विजिबिलिटी बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा क्योकि ऐसी वेबसाइट जहाँ से आप अच्छी बैकलिंक के साथ साथ ब्रांड प्रमोशन भी कर सकते है जैसे। (Guest Post, PR Article, Podcast और Link Exchange) इस सभी प्रकार से आप अपनी वेबसाइट की अच्छी इमेज बना सकते है।
Note:- बैसे तो DA और PA एक डायरेक्ट रैंकिंग फैक्टर नहीं है यह Moz Tool के द्वारा वेबसाइट को दी गयी क रैंकिंग है पर SEO में और रैंकिंग में कही न कही इसका प्रभाव देखने को मिलता है इसलिए DA, PA पर आप ध्यान दे सकते है।
9. इंटरनल लिंकिंग स्ट्रेटेजी बनाये | Make Internal Linking Strategy
एक अच्छी Internal Linking Structure Strategy सर्च इंजन को मदद करती है आपकी वेबसाइट को अच्छे से समझने में क्योकि गूगल के क्रॉलर्स लिंक के माध्यम से ही एक पेज से दूसरे पेज पर जाते है ऐसे में यदि आप internal linking नहीं करते है तो क्रॉलर के लिए मुश्किल हो जायेगा आपके हर एक पेज एक पहुंचने में। इसलिए इंटरनल लिंकिंग स्ट्रेटेजी जरूर बनाये जिससे आपकी वेबसाइट की Indexing और Crawling मैं सुधार होगा और गूगल आपकी वेबसाइट को जल्दी समझ पायेगा और आपको रैंकिंग में मदद मिलेगी।
Read Also:- What Is Crawl Budget in Hindi? SEO में Crawl Budget की भूमिका और ऑप्टिमाइजेशन।
10. मेटास ऑप्टिमाइज़ करे | Optimized Meta Tags (Title & Description)
गूगल को अपने पेज के बारे में समझने और बताने के लिए हम Meta Title और Meta Description का प्रयोग करते है सीधा रैंकिंग फैक्टर होने की बजह से यह और भी जरूरी हो जाता है। यदि आप इसपर ध्यान नहीं दे रहे है तो रैंकिंग में सुधार होना बहुत मुश्किल हो सकता है इसलिए अभी पेज और ब्लॉग के Metas को अपडेट करे।
11. पेज या ब्लॉग में स्कीमा डाले | Add Structured Data / Schema Markup
स्कीमा के माध्यम से क्रॉलर को आप पेज और ब्लॉग के बारे में एक ही कोड में बता सकते है। इसीलिए रैंकिंग फैक्टर होने की बजह से यह और जरूरी हो जाता है पेज के हिसाब से अलग अलग स्कीमा जरूर डाले।
Read Also:– Technical SEO Checklist in Hindi 2025
12. SSL Certificate लगाए | Secure Website (HTTPS)
वेबसाइट में SSL certificate होना एक डायरेक्ट रैंकिंग फैक्टर है यदि आपकी वेबसाइट में SSL Certificate नहीं है तो रैंकिंग में आपको भारी उनकसान हो सकता है इसलिए अच्छी रैंकिंग के लिए वेबसाइट में SSL Certificate जरूर लगाए
13. पेजेज के यूआरएल सही बनाये | Create User-Friendly URL Structure
जब भी आप कोई पेज या ब्लॉग का Url बनाते है तो ध्यान रखे की URL छोटा और उस पेज की पूरी जानकारी url में ऐसा URL बनाये क्योकि URL Structure एक Ranking Factor है यदि आप URL में Numbers बगेरा लगा देते है तो ऐसे यूआरएल SEO Friendly नहीं माने जाते है इसलिए अच्छी रैंकिंग और सर्च इंजन की Understanding के लिए URL Structure को SEO Friendly जरूर बनाये
14. इमेज ऑप्टिमाइज़ करे | Image & Media Optimization
SEO में इमेजेज का भी बहुत बड़ा रोल होता है आप इमेजेज के माधयम से भी अच्छा ट्रैफिक वेबसाइट पर ला सकते है ऐसे में Image SEO in Hindi एक डायरेक्ट रैंकिंग फैक्टर है जिसपर यदि आप ध्यान देते है तो गूगल में आपकी इमेजेज रैंक करने लगेगी और इमेजेज के माधयम से ट्रैफिक आना सुरु हो जायेगा।
15. सोशल मीडिया प्लेटफार्म जोड़े | Add Social Sharing Signals
वेबसाइट में सोशल मीडिया जोड़ने से आपकी ब्रांड विसिब्लिटी काफी हद तक बढ़ जाती है और यह एक डायरेक्ट रैंकिंग फैक्टर भी है इसकी बजह से आपको रैंकिंग में सुधार देखने को मिलता है। वही अगर Moz की बात करे तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म वेबसाइट पर डालने से आपकी वेबसाइट का Spam Score नहीं बढ़ता है। इसलिए शेयरिंग के लिए सोशल मीडिया जरूर वेबसाइट में जोड़े।
निष्कर्ष (Conclusion)
2025 एसईओ रणनीति यदि आप बना रहे है गूगल के इन 15 रैंकिंग फैक्टर्स पर जरूर ध्यान दे। जिसके माधयम से आप अपनी वेबसाइट को बेहतर तरीके से गूगल में रैंक करा सकते है और साथ ही अच्छा Organic Traffic भी प्राप्त कर सकते है साथ ही आपको समय समय पर आने वाले गूगल एल्गोरिदम अपडेट पर भी नज़र रखनी चाहिए जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग और ट्रैफिक पर फर्क ना पड़े इस ब्लॉग में मेने आपको Top 15 Google Ranking Factors in Hindi में बताये है बाकी आप 200 रैंकिंग फैक्टर्स की लिस्ट भी देख सकते है पर यदि आप इन 15 रैंकिंग फैक्टर पर भी ध्यान देते है तो निश्चित की आपको फायदा होगा।